ताबड़तोड़ बिक रही 5.13 लाख रुपये वाली ये सस्ती 7 सीटर कार, 26.78km की देती है माइलेज

भले ही दिसंबर, 2022 में मारुति सुजुकी की बिक्री में थोड़ी कमी आई हो, लेकिन मारुति ईको की बिक्री में इजाफा हुआ है। Maruti Suzuki ने पिछले महीने यानी दिसंबर में EECO की 10,581 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की है, जबकि पिछले साल इस महीने में कंपनी ने 9,165 यूनिट्स की बिक्री की थी।

Highlights

  • Maruti Suzuki ने पिछले महीने यानी दिसंबर में EECO की 10,581 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की
  • नई ईको का सीएनजी वर्जन 26.78 km/किग्रा की देती है माइलेज
  • Maruti Eeco 13 वेरिएंट में खरीदने के लिए उपलब्ध
  • Maruti Suzuki Eeco की शुरुआत कीमत है 5.13 लाख रुपये

54584

Maruti Suzuki की सस्ती 7 सीटर कार का जलवा अभी भी कायम है। वर्ष 2022 के आखिरी महीने यानी दिसंबर में Maruti Eeco की जमकर ब्रिकी हुई है। हाल ही में मारुति सुजुकी ने Eeco के अपग्रेडेड मॉडल को पेश किया था। नई मारुति सुजुकी ईको वैन पावरफुल 1.2-लीटर, K12C, डुअल जेट, डुअल VVT, नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन से लैस है। नई ईको का सीएनजी वर्जन 26.78 km/किग्रा की माइलेज प्रदान करती है, जबकि ईको वैन का पेट्रोल-वर्जन 19.71km/l की माइलेज देती है।

दिसंबर 2022 में जमकर बिकी EECO

भले ही दिसंबर, 2022 में मारुति सुजुकी की बिक्री में थोड़ी कमी आई हो, लेकिन मारुति ईको की बिक्री में इजाफा हुआ है। Maruti Suzuki ने पिछले महीने यानी दिसंबर में EECO की 10,581 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की है, जबकि पिछले साल इस महीने में कंपनी ने 9,165 यूनिट्स की बिक्री की थी। FY 2022-23 में कंपनी ने 96,135 यूनिट्स की बिक्री की है, जबकि FY 2021-22 में कंपनी 79,406 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। देखा जाए, तो इस सस्ती 7 सीटर कार के लिए लोगों का क्रेज कम नहीं हुआ है।
यह भी पढ़ेंः Hyundai Creta के लिए 1.5 लाख डाउन पेमेंट करने पर जानें इतनी बनेगी मंथली EMI

maruti suzuki eeco sale December 2022

Maruti Eeco की कीमत

Maruti Eeco 13 वेरिएंट में खरीदने के लिए उपलब्ध है। यह 5 सीटर स्टैंडर्ड, 5 सीटर एसी, 7 सीटर स्टैंडर्ड, 7 सीटर एसी, एम्बुलेंस और एम्बुलेंस शेल शामिल हैं। नई 2022 मारुति सुजुकी ईको वैन को कॉमर्शियल व्हीकल के रूप में भी बेचा जाता है, जिनमें टूर और कार्गो शामिल हैं। कीमत की बात करें, तो Maruti Suzuki Eeco के 5 सीटर स्टैंडर्ड वेरिएंट की कीमत 5.13 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है, जबकि मारुति सुजुकी ईको के सीएनजी (CNG) वेरिएंट की कीमत 6.44 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।

Eeco price

इंजन और परफॉर्मेंस

Maruti Suzuki Eeco में 1.2-लीटर, K12C, डुअल जेट, डुअल VVT, नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन है। यह 80bhp की अधिकतम पावर और 104.4Nm का अधिकतम टॉर्क पैदा करता है। दूसरी ओर मारुति सुजुकी ईको का सीएनजी वेरिएंट (Maruti Suzuki Eeco CNG) अभी भी समान 71bhp की अधिकतम पावर और 95Nm का अधिकतम टॉर्क पैदा करता है। इसके अलावा, दोनों इंजन विकल्प स्टैंडर्ड 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आते हैं मारुति सुजुकी ईको वैन का सीएनजी वर्जन 26.78 km/KG की माइलेज प्रदान करती है, जबकि ईको वैन का पेट्रोल-वर्जन 19.71km/l की माइलेज देती है।

Maruti Eeco Key Specifications

Maruti EecoSpecifications
Fuel TypeCNG/Petrol
ARAI Mileage26.78 km/kg
Engine Displacement (cc)119
Max Power (bhp@rpm)70.67bhp@6000rpm
Max Torque (nm@rpm)95Nm@3000rpm
Seating Capacity5/7
TransmissionTypeManual
Fuel Tank Capacity65.0
Price5.13 lakh

11 सेफ्टी फीचर से लैस

नई ईको 11 से अधिक नई सेफ्टी फीचर्स को जोड़ा गया है, जिनमें डुअल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, चाइल्ड लॉक, रियर पार्किंग सेंसर, illuminated hazard switch आदि हैं। यह 5 कलर विकल्पों में उपलब्ध है। इसे मैटेलिक ब्रिस्क ब्लू, सॉलिड व्हाइट, पर्ल मिडनाइट ब्लैक, मैटेलिक सिल्की सिल्वर और मैटेलिक ग्लिस्टेनिंग ग्रे कलर में खरीद सकते हैं।
यह भी पढ़ेंः आ रही है नई Tata Safari और Harrier, एडीएएस के साथ मिलेंगे ये धांसू फीचर्स

Web Stories