MPV सेगमेंट में चमकी मारुति की यह कार! 26km की देती है माइलेज

पिछले महीने नवंबर में मारुति सुजुकी अर्टिगा (Ertiga) की बिक्री में काफी इजाफा देखने को मिला। कंपनी ने इस दौरान 13,818 यूनिट्स की बिक्री की है। जबकि नवंबर 2021 में इस कार की कुल 8752 यूनिट्स सेल हुई थी

49852

देश की प्रमुख कार कंपनी मारुति सुजुकी (maruti suzuki) के लिए पिछला महीना (नवंबर 2021) बिक्री के लिहाज से काफी अच्छा साबित हुआ है। टॉप 10 बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार मारुति सुजुकी की ही हैं। MPV सेगमेंट में मारुति की फैमिली कार अर्टिगा (Ertiga) नवंबर, 2022 में सबसे ज्यादा बिकने वाली MPV (मल्टी पर्पस व्हीकल) सेगमेंट में टॉप पर है। आइये आपको इस रिपोर्ट में इस गाड़ी की कीमत और फीचर्स के बारे में जानकारियां देते हैं।

MPV सेगमेंट की KING बनी Maruti Ertiga

पिछले महीने नवंबर में मारुति सुजुकी अर्टिगा (Ertiga) की बिक्री में काफी इजाफा देखने को मिला। कंपनी ने इस दौरान 13,818 यूनिट्स की बिक्री की है। जबकि नवंबर 2021 में इस कार की कुल 8752 यूनिट्स सेल हुई थी। अर्टिगा में आपको पेट्रोल और CNG इंजन ऑप्शन देखने को मिलते हैं कंपनी इस गाड़ी के कुल 4 वेरिएंट्स मार्केट में है। कुल मिलाकर पिछले साल नवंबर महीने की तुलना में अर्टिगा की इस साल काफी अच्छी सेल रही है।

इंजन और अन्य फीचर्स

फैमिली के लिए मारुति सुजुकी की अर्टिगा सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली एमपीवी है। एक लम्बे समय से ग्राहकों की पसंदीदा गाड़ी है। इंजन की बात करें, तो इसमें 1.5L लीटर पेट्रोल इंजन दिया है जोकि  101.6 bhp की पावर और 136.8 Nm का टॉर्क देता है। Ertiga में स्मार्ट हाइब्रिड तकनीक भी उपलब्ध है। सभी का सबसे महत्वपूर्ण परिवर्तन एक नया 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन है, जो स्टीयरिंग-माउंटेड पैडल शिफ्टर्स के साथ आता है। अर्टिगा पर एस-सीएनजी का विकल्प भी है। इस बार यह दो ट्रिम्स- VXI और ZXI में उपलब्ध होगी। जहां पेट्रोल से चलने वाली Ertiga को 20.51 kmpl का माइलेज देने के लिए रेट किया गया है, वहीं CNG वर्जन को लेकर 26.11 किमी/किलोग्राम का दावा किया गया है। डायमेंशन की बात करें, तो इसकी लंबाई 4395 mm, चौड़ाई 1735 mm और ऊंचाई 1690 mm है। कार का व्हीलबेस 2740 mm है। स्पेस की बात करें, तो इसमें 7 लोगों के बैठने की की जगह है।
यह भी पढ़ेंः Maruti Swift और Alto से आगे निकली ये प्रीमियम हैचबैक, माइलेज भी 30km से ज्यादा

Maruti Suzuki Ertiga

फीचर्स

बात करें फीचर्स की तो अर्टिगा में 7 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है, जो कि ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड कारप्ले दोनों को सपोर्ट करता है। साथ ही, यह आसानी से भी कनेक्ट हो जाता है। इतना ही नहीं, इस कार में पुश ऑन/ऑफ बटन, रिवर्स पार्किंग सेंसर, रियर एसी वेंट, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स भी दिया है। सेफ्टी के लिए कार में फ्रंट सीट पर ड्यूल एयरबैग, ABS+EBD, फिक्स चाइल्ड सीट एंकर और हिल होल्ड जैसे फीचर्स भी देती है।
यह भी पढ़ें: ये हैं देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली 10 कारें, पहले नंबर पर इस कार ने मारी बाजी

2023 Suzuki Ertiga

कीमत और वेरिएंट

मारुति सुजुकी अर्टिगा पेट्रोल और CNG में उपलब्ध है और इसमें कुल 11 वेरिएंट मिलते हैं। इस गाड़ी की एक्स-शो रूम कीमत 8.41 लाख से लेकर 12.79 लाख रुपये तक जाती है। अर्टिगा का सीधा मुकाबला Renault Triber और Kia Carens  से है। लेकिन ये दोनों गाड़ियां अकेले मारुति सुजुकी अर्टिगा को टक्कर नहीं दे पा रही हैं। साल का आखिरी महीना है और उम्मीद जताई जा रही है गाड़ियों की बिक्री और ज्यादा होगी, क्योंकि ज्यादातर मॉडल्स पर भारी डिस्काउंट की वजह से लोग इस महीने नया वाहन खरीदना पसंद करते हैं।
यह भी पढ़ेंः जमकर खरीद रहे लोग Mahindra की ये एसयूवी, बिक्री में बनाया रिकॉर्ड

Web Stories