Maruti Brezza से कितनी अलग है Fronx कॉम्पैक्स एसयूवी, क्या यह दे पाएगी टक्कर, जानें यहां…

फ्रोंक्स मारुति सुजुकी की कॉम्पैक्ट एसयूवी है, जिसे हाल ही में इसके लाइनअप में जोड़ा गया है। Maruti Brezza और Fronx खरीदारों के लिए दोनों में से किसी एक को चुनना थोड़ा कंफ्यूजिंग करने वाला हो सकता है। इसलिए यहां हमने मारुति सुजुकी की इन दोनों पेशकशों की तुलना की है ताकि आपको पता चल सके कि ये एक-दूसरे से कैसे अलग हैं।

Highlights

  • Maruti Fronx में बलेनो और ग्रैंड विटारा के डिजाइन की झलक दिखती है, जो इसे ब्रेजा की तुलना में अधिक प्रीमियम बनाती है
  • फ्रोंक्स को सुजुकी के हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है, जबकि ब्रेजा टीईसीटी प्लेटफॉर्म (ग्लोबल सी प्लेटफॉर्म) पर आधारित है
  • मारुति सुजुकी अप्रैल 2023 में फ्रोंक्स की कीमत की घोषणा कर सकती है, कीमत 7.50 लाख रुपये से 12 लाख रुपये तक होने की उम्मीद

Maruti Suzuki Fronx vs Brezza: भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने हाल ही में ऑटो एक्सपो 2023 में ऑल-न्यू फ्रोंक्स (Fronx) और जिम्नी 5-डोर (Jimny 5-door) को प्रदर्शित किया था। फ्रोंक्स मारुति सुजुकी की कॉम्पैक्ट एसयूवी है, जिसे हाल ही में इसके लाइनअप में जोड़ा गया है। Maruti Brezza और Fronx खरीदारों के लिए दोनों में से किसी एक को चुनना थोड़ा कंफ्यूजिंग करने वाला हो सकता है। इसलिए यहां हमने मारुति सुजुकी की इन दोनों पेशकशों की तुलना की है ताकि आपको पता चल सके कि ये एक-दूसरे से कैसे अलग हैं।

Maruti Suzuki Fronx vs Brezza

Maruti Suzuki Fronx vs Brezza डिजाइन

  • Brezza पारंपरिक दिखने वाली एसयूवी है, जबकि फ्रोंक्स में कर्व्ड डिजाइन फिलॉसफी के साथ अधिक कूप-जैसा सिल्हूट है। यह आंखों को अधिक आकर्षित करता है।
  • इन दोनों एसयूवी में ऑल-एलईडी लाइटिंग सिस्टम मिलता है। फ्रोंक्स कुछ हद तक ग्रैंड विटारा जैसा दिखता है और ढलान वाली छत है, जबकि ब्रेजा में बुच अपील के लिए एक बॉक्सी डिजाइन है। मारुति इन दोनों एसयूवी को कुल नौ कलर शेड्स में पेश कर रही है।
  • Fronx की बात करें, तो इसमें बलेनो और ग्रैंड विटारा के डिजाइन की झलक दिखती है, जिससे यह ब्रेजा की तुलना में अधिक प्रीमियम और आधुनिक दिखती है।
  • बलेनो पर आधारित फ्रोंक्स को सुजुकी के हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। दूसरी ओर ब्रेजा टीईसीटी प्लेटफॉर्म (ग्लोबल सी प्लेटफॉर्म) पर आधारित है।
  • साइज की बात करें तो दोनों यूटिलिटी व्हीकल्स सब-4मीटर कैटेगरी में आते हैं। हालांकि Brezza, Fronx की तुलना में चौड़ी और लंबी है, लेकिन फ्रोंक्स का व्हीलबेस लंबा है।
    यह भी पढ़ेंः छोड़ दीजिए माइलेज की चिंता जल्द लॉन्च होने वाली Tata की दो नई CNG Cars, जानें डिटेल
Brezza

Maruti Suzuki Fronx vs Brezza डायमेंशन

मारुति ब्रेजा मारुति फ्रोंक्स
लेंथ3995mm3995mm
चौड़ाई1790mm1765mm
ऊंचाई1685mm1550mm
व्हीलबेस2500mm2520mm
ग्राउंड क्लीयरेंस198mm190mm
बूट स्पेस328L308L

Maruti Suzuki Fronx vs Brezza इंजन

अपकमिंग मारुति सुजुकी Fronx में 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है, जो 98.6 bhp और 147.6 Nm का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करती है। इसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6-स्पीड AT के साथ जोड़ा गया है। इसमें 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल मिल भी मिलेगी जो 88.5 bhp और 113 NM का टॉप पैदा करती है। यह इंजन 5-स्पीड एमटी और एएमटी के साथ आएगा।

वहीं Maruti Brezza में 1.5-लीटर K15C नैचुलरी एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है, जो XL6 और Ertiga में भी है। यह इंजन 101.6 bhp और 136.8 Nm का अधिकतम टॉर्क विकसित करता है। इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6-स्पीड टॉर्क-कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है। इन दोनों SUVs में पैडल शिफ्टर्स भी मिलते हैं।

मारुति ब्रेजामारुति फ्रोंक्स
इंजन1.5-litre petrol1.2-litre petrol1.0-litre turbo-petrol
मैक्स पावर5-speed manual/ 6-speed automatic5-speed MT/ AMT5-speed MT/ 6-speed AT
मैक्स टॉर्क103PS90PS100PS
गियरबॉक्स137Nm113Nm148Nm
Maruti Suzuki Fronx

Maruti Suzuki Fronx vs Brezza फीचर्स

मारुति की नए जमाने की कारें भरपूर फीचर्स की साथ आती हैं। इस मामले में फ्रोंक्स और ब्रेजा भी अलग नहीं है। इन दोनों कॉम्पैक्ट एसयूवी के इंटीरियर में कई समानताएं हैं। दोनों को समान 9.0-इंच स्मार्टप्ले प्रो + इंफोटेनमेंट सिस्टम है। ये समान IRVM यूनिट और फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील के साथ आते हैं। हालांकि ब्रेजा और फ्रोंक्स के डैशबोर्ड लेआउट अलग हैं। Brezza में काले और भूरे रंग की थीम में सपाट डैशबोर्ड है, वहीं Fronx में काले और बरगंडी फिनिश के साथ अधिक घुमावदार डिजाइन है।

इन दोनों SUVs में Android Auto, Apple CarPlay और कनेक्टेड कार टेक के साथ 9.0-इंच का स्मार्टप्ले प्रो+ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। इसके कुछ अन्य फीचर्स की बात करें, तो Arkamys साउंड सिस्टम, हेड-अप डिस्प्ले, 6 एयरबैग तक, 360-डिग्री पार्किंग कैमरा, EBD के साथ ABS, ESP, हिल होल्ड असिस्ट आदि शामिल हैं। हालांकि Brezza में इलेक्ट्रिक सनरूफ भी मिलता है, जो कि फ्रोंक्स में नहीं है।
यह भी पढ़ेंः भारत में पहली बार शोकेस होंगी Mahindra की ये जबरदस्त Electric car, देखते ही करेगा खरीदने का मन

Brezza

Maruti Suzuki Fronx vs Brezza कीमत

मारुति सुजुकी अप्रैल 2023 में फ्रोंक्स की कीमत की घोषणा कर सकती है। बलेनो पर आधारित सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी की कीमत 7.50 लाख रुपये से 12 लाख रुपये तक होने की उम्मीद है, जबकि मारुति ब्रेजा की कीमत फिलहाल 8.19 लाख रुपये से 14.04 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है। मगर यहां ध्यान देने वाली बात यह कि फ्रोंक्स को नेक्सा डीलरशिप के माध्यम से बेचा जाएगा, जबकि ब्रेजा को एरिना आउटलेट्स के माध्यम से बेचा जाता है।
यह भी पढ़ेंः ज्यादा सेफ्टी के साथ आई 2023 Hyundai Creta, कीमत 10.84 लाख रुपये से शुरू

Web Stories