
भारत में जब भी कोई SUV लॉन्च होती है, तो या वो हिट होती है या फ्लॉप, लेकिन जब मारुति सुजुकी कोई नई गाड़ी मार्केट में लेकर आती है, तो उसके बार में बाजार में खूब चर्चा होती है। हाल ही में आई मारुति सुजुकी की नई ग्रैंड विटारा (maruti grand vitara) आते ही हिट हो चुकी है और लगातार इसके खरीदने वालों की भीड़ बढ़ रही हैं। आपको बता दें कि तीन महीने पहले लॉन्च होने के बाद से 56,000 से अधिक बुकिंग हो चुकी हैं। इस गाड़ी पर इस समय 2-9 महीने की वेटिंग चल रही है। नोएडा और गाजियाबाद में ग्रैंड विटारा पर 9 महीने की वेटिंग चल रही है।

28km की माइलेज
इंजन की बात करें, तो दो पावरट्रेन विकल्पों में उपलब्ध है, एक 1.5-लीटर हाइब्रिड पेट्रोल इंजन और एक 1.5-लीटर डुअल वीवीटी पेट्रोल इंजन है। ट्रांसमिशन में इंटेलिजेंट इलेक्ट्रिक हाइब्रिड ट्रिम के लिए ई-सीवीटी और पैडल शिफ्टर्स के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक या प्रोग्रेसिव स्मार्ट हाइब्रिड ट्रिम में 5-स्पीड मैनुअल शामिल हैं। कंपनी का दावा है कि ये सेग्मेंट में सबसे बेहतर माइलेज देती है, इसका वीवीटी पेट्रोल इंजन 21.11 km और हाइब्रिड वेरिएंट 27.97 km प्रतिलीटर का माइलेज देती है।

जबरदस्त सेफ्टी फीचर्स
सेफ्टी फीचर्स की नई Grand Vitara में कोई कमी नहीं है। इस गाड़ी को सुजुकी TECT प्लेटफॉर्म (ग्लोबल सी-प्लेटफॉर्म) पर तैयार किया है। इनमें 6 एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, हिल डिसेंट कंट्रोल, हिल होल्ड असिस्ट, रियर डिस्क और -पॉइंट ELR सीट बेल्ट जैसे तमाम फीचर्स देखने को मिलते गाड़ी के किस टायर में कितनी हवा है, इस बात की पूरी जानकारी आपको कार की स्क्रीन पर मिल जाएगी। जी हां, इसमें टायर प्रेशर चेक करने का फीचर मिलेगा।

प्रीमियम इंटीरियर और एडवांस्ड फीचर्स
- Grand Vitara का डिजाइन काफी बोल्ड और स्पोर्टी है। यह दिखने में काफी प्रीमियम नजर आती है। सामने, साइड और पीछे से यह काफी आकर्षित करती है। इसका केबिन न सिर्फ प्रीमियम है बल्कि रूमी भी है। सीटें स्पोर्टी होने के साथ काफी आरामदायक भी हैं।
- ग्रैंड विटारा में हेड-अप डिस्प्ले, 360 डिग्री कैमरा, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, 9 इंच का ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है, जिसे ऐपल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो से कनेक्ट किया जा सकता है।
- इसके हाइब्रिड मॉडल में 4 ड्राइविंग मोड्स मिलते हैं, जिसमें EV, Eco, Power और Normal मोड्स शामिल है।
- रेगुलर मॉडल में ऑल ग्रिन सेलेक्ट तकनीक के साथ ऑटो, स्नो, स्पोर्ट और लॉक ड्राइविंग मोड्स दिए गए हैं।
- ग्रैंड विटारा सुजुकी कनेक्ट के 40 से ज्यादा फीचर्स से जोड़ा गया है। इस एसयूवी में डबल स्लाइड मैकेनिज्म और क्लास-लीडिंग ओपनिंग एरिया के साथ पैनोरमिक सनरूफ दिया गया है
- Maruti Suzuki Grand Vitara के आने से Hyundai Creta और kia seltos जैसी कारों को कड़ी टक्कर मेल रही है। ये दोनों ही कारें अपने सेगमेंट में काफी पॉपुलर जरूर हैं लेकिन भारत में Grand Vitara के आने से अब इनकी बिक्री की रफ्तार जरूर थम सकती है। लेकिन हमें यह भी समझनी होगी कि भारत में ग्रैंड विटारा की लंबी वेटिंग इसका कमजोर पहलू साबित न हो जाए।