मारुति सुजुकी ने Grand Vitara, Baleno, XL6 का ब्लैक एडिशन किया लॉन्च, जानें कीमत

मारुति सियाज और बलेनो ब्लैक एडिशन सभी वेरिएंट में उपलब्ध कराए गए हैं, जिनकी कीमत क्रमशः 8.99 लाख रुपये से 11.99 लाख रुपये और 6.99 लाख रुपये से 9.71 लाख रुपये के बीच है।

Highlights

  • मारुति सुजुकी ने कारों की एक नई ब्लैक एडिशन (Black Edition) रेंज लॉन्च की
  • मारुति इग्निस (Maruti Ignis) ब्लैक एडिशन की कीमत 6.47 लाख रुपये से 7.72 लाख रुपये के बीच
  • मारुति एक्सएल6 ब्लैक एडिशन की कीमत 12.29 लाख रुपये से लेकर 14.39 लाख रुपये के बीच

54880

भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) देश में अपने गौरवशाली चालीस साल का जश्न मना रही है। कार निर्माता के प्रीमियम डीलरशिप नेटवर्क ‘NEXA’ ने भी सात साल पूरे कर लिए हैं और उसी की याद में कंपनी ने कारों की एक नई ब्लैक एडिशन (Black Edition) रेंज लॉन्च करने की घोषणा की है, जिनमें Grand Vitara, Ignis, Baleno, Ciaz और XL6 का ब्लैक एडिशन शामिल है।

Baleno

Maruti Black Edition की कीमत

मारुति इग्निस (Maruti Ignis) ब्लैक एडिशन को जेटा और अल्फा ट्रिम्स के साथ पेश किया गया है, जिसकी कीमत 6.47 लाख रुपये से 7.72 लाख रुपये के बीच है। मारुति सियाज और बलेनो ब्लैक एडिशन सभी वेरिएंट में उपलब्ध कराए गए हैं, जिनकी कीमत क्रमशः 8.99 लाख रुपये से 11.99 लाख रुपये और 6.99 लाख रुपये से 9.71 लाख रुपये के बीच है।

मारुति एक्सएल6 ब्लैक एडिशन (Maruti XL6 Black Editio) को अल्फा और अल्फा+ ट्रिम्स के साथ पेश किया गया है, जिसकी कीमत 12.29 लाख रुपये से लेकर 14.39 लाख रुपये तक है। मारुति ग्रैंड विटारा ब्लैक एडिशन जीटा, जीटा+, अल्फा और अल्फा+ ट्रिम्स में आती है, जिनकी कीमत 13.89 लाख रुपये से 19.49 लाख रुपये के बीच है। सभी नेक्सा ब्लैक एडिशन मॉडल नए पर्ल मिडनाइट ब्लैक कलर स्कीम में उपलब्ध हैं।

मॉडल कीमत
Ignis Black Edition6.47 लाख से 7.72 लाख रुपये
Baleno Black Edition6.99 लाख से 9.71 लाख रुपये
Ciaz Black Edition8.99 लाख से 11.99 लाख रुपये
Grand Vitara Black Edition13.89 लाख से 19.49 लाख रुपये
XL6 Black Edition12.29 लाख से 14.39 लाख रुपये
Maruti Grand vitara

Maruti Black Edition Accessory की कीमत

कार निर्माता कम दाम पर लिमिटेड एडिशन एक्सेसरीज पैकेज भी दे रहा है। मारुति बलेनो ब्लैक एडिशन दो एक्सेसरी पैकेज के साथ आती है – नोवो स्पिरिट कलेक्शन और एलेग्रैंड कलेक्शन, जिनकी कीमत क्रमशः 22,990 रुपये और 17,890 रुपये है। मारुति ग्रैंड विटारा ब्लैक एडिशन एनिग्मा पैकेज की कीमत 32,990 रुपये है, जबकि इग्निस, सियाज और एक्सएल6 पैकेज क्रमशः 22,990 रुपये, 39,990 रुपये और 25,300 रुपये में उपलब्ध हैं।

एक्सेसरी पैकेज में मिलेंगे ये सामान

एक्सेसरी पैकेज में ब्लैक फिनिश में नेक्सा कुशन और सीटें, स्टीयरिंग व्हील कवर, फ्लोर मैट, फ्रंट फेंडर गार्निश, ब्लैक डोर गार्निश, ब्लैक और ग्रे कलर में फ्रंट और रियर अंडरबॉडी स्पॉइलर, हेडलैम्प्स के लिए गार्निश, ओआरवीएम और सिल गार्ड, नंबर प्लेट गार्निश आदि शामिल हैं। रैंड विटारा और बलेनो में एयर प्यूरिफायर और हाई परफॉर्मेंस वैक्युम क्लीनर जैसे आइटम भी पेश किए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः Auto Expo में जलवा बिखेरेंगी टाटा मोटर्स की Punch, Curvv और Avinya इलेक्ट्रिक व्हीकल, जानें पूरी डिटेल

Web Stories