इस महीने मारुति की कारें खरीदना होगा फायदेमंद, Alto से लेकर Swift पर मिल रहा है तगड़ा डिस्काउंट

5257

देश में कोरोना वायरस के चलते अभी भी लॉकडाउन लगा हुआ है, मई का पूरा महीना लॉकडाउन में बीता है, जिसकी वजह से भारत को आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है। वहीं अप्रैल में गाड़ियों के दाम बढ़ने के बाद भी कारों की बिक्री में फर्क पड़ा है। मई महीने की बिक्री की बात करें तो कार कंपनियों की बिक्री काफी कमजोर रही है। ऐसे में एक बार फिर कार कंपनियां अपनी बिक्री को बढ़ाने के लिए डिस्काउंट का सहारा ले रही हैं। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने जून महीने में अपनी गाड़ियों पर कुछ खास ऑफर्स पेश किये हैं। अगर आप इस महीने मारुति सुजुकी की नई कार खरीदने का विचार कर रहे हैं तो इस रिपोर्ट को जरूर देखें।

Maruti Alto

अगर आप मारुति सुजुकी की छोटी कार ऑल्टो 800 (Alto 800) खरीदने की सोच रहे हैं तो आप इस महीने इस कार पर काफी अच्छे पैसे बचा सकते हैं। इस कार पर 20,000 रुपये तक कैश डिस्काउंट के साथ 15,000 रुपये एक्सचेंज बोनस मिल रहा है। इसके अलावा इस कार पर 4,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट  भी आपको मिलेगा।

Maruti S-Presso

इसके अलावा अगर आप इस महीने मारुति सुजुकी एस-प्रेसो (S-Presso) को खरीदने की सोच रहे हैं तो आप इस कार पर  20,000 रुपये तक कैश डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं, वहीं इस कार पर 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 4,000 रुपये का कॉर्पोरेट बोनस भी इस कार पर मिल रहा है। ड्राइव के मामले में यह कार काफी अच्छी है और सिटी के साथ हाइवे पर भी इसकी परफॉरमेंस काफी बेहतर है।

Maruti Wagon-R

मारुति सुजुकी की वैगन-आर अपने सेगमेंट की काफी पॉपुलर कार है, और इस महीने इस कार को खरीदने पर आपको अच्छा खासा डिस्काउंट मिल जाएगा। इस महीने में इस कार को खरीदने पर आप 8000 रुपये का कैश डिस्काउंट का लाभ उठा सकते हैं जबकि 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 4,000 रुपये का कॉर्पोरेट बोनस भी इस कार पर भी मिल रहा है।

Maruti Vitara Brezza

कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में मारुति सुजुकी की विटारा ब्रेज़ा काफी लोकप्रिय कार है, जून महीने में इस कार को खरीदने पर आप 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट का लाभ उठा सकते हैं वहीं 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और साथ ही 4000 रुपये का कॉर्पोरेट बोनस भी इस कार पर भी मिल रहा है। यह कार पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है, और अपनी परफॉरमेंस के दम पर लोगों को लुभा रही है। अगर आप भी विटारा ब्रेज़ा खरीने का विचार कर रहे हैं तो इस पर मिलने वाले ऑफर्स का फायदा उठा सकते हैं।

Maruti Eeco

मारुति सुजुकी की ईको सबसे सस्ती 5 और 7 सीटर कार है, इसका उपयोग कार्गो के अलावा घर के लिए भी किया जाता है। इस महीन इस कार पर आप पूरे 10,000 रुपये का कैश बोनस का फायदा उठा सकते हैं। इसके अलावा इस कार पर 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और साथ ही 4000 रुपये का कॉर्पोरेट बोनस भी इस कार पर भी मिल रहा है। अगर आप इस महीने मारुति सुजुकी की नई कार खरीदने की सोच रहे हैं तो जून का महीना आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।

Web Stories