
अगले महीने (जुलाई) से कारों की कीमतें एक बार फिर बढ़ने जा रही हैं। कार कंपनियों ने भी कीमतें बढ़ाने की घोषणा कर दी है। दरअसल कीमतों में इजाफा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि कच्चा माल भी महंगा हो गया है।अब ऐसे में कार कपनियां भी जून के इस महीने में डिस्काउंट और कुछ अच्छे ऑफर्स दे रही हैं ताकि बिक्री में भी इजाफा हो सके। दोस्तों आज 30 जून है और डिस्काउंट का आखिरी दिन भी है, अगर आप मारुति सुजुकी की नईं कार खरीदने का विचार कर रहे हैं तो यह मौका आपके लिए काफी बेहतर साबित हो सकता है। क्योंकि कंपनी अपनी छोटी कार S-PRESSO, SWIFT और WAGONR पर काफी बढ़िया डिस्काउंट दे रही है। आइये जानते हैं।
Maruti WagonR (28,000 रुपये का डिस्काउंट)
वैगन-आर (WagonR) इंडियन फैमिली की सबसे ज्यादा पसंदीदा कार है और अगर आप इस महीने इस कार को खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको इस पार बड़ा फायदा मिलने वाला है। कंपनी वैगन-आर पर इस समय 28 हजार रुपये का डिस्काउंट दे रही है। यह डिस्काउंट सिर्फ आज ही के लिए उपलब्ध है कल से यानी 1 जुलाई से यह डिस्काउंट उपलब्ध नहीं होगा। वैगन-आर में स्पेस काफी बेहतर मिल जाता है। सामान रखने के लिए भी इसमें काफी अच्छा बूट स्पेस दिया गया है। यह कार 1.0 लीटर पेट्रोल और 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है। दोनों भी इंजन काफी बेहतर हैं और हर कंडीशन में बेहतर परफॉरमेंस देते हैं। सेफ्टी के लिए इस कार में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्ट, एयर बैग्स और डिस्क ब्रेक की सुविधा मिलती है। दिल्ली में इस कार की एक्स-शो रूम कीमत 4.80 लाख रुपये से लेकर 6.33 लाख रुपये तक है।
Maruti S-Presso (38,000 रुपये का डिस्काउंट)
यह कर अपने डिजाइन की वजह से ज्यादा पॉपुलर है, दिखने में यह एक इंटरनेशनल मॉडल की तरह है। अगर आप इस कार को खरीदते हैं तो आपको इस पर पूरे 38,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। यह डिस्काउंट सिर्फ आज ही के लिए उपलब्ध है कल से यानी 1 जुलाई से यह डिस्काउंट उपलब्ध नहीं होगा। वैगन-आर में स्पेस काफी बेहतर मिल जाता है। सामान रखने के लिए भी इसमें काफी अच्छा बूट स्पेस दिया गया है। यह कार 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है। यह इंजन काफी बेहतर हैं और हर कंडीशन में बेहतर परफॉरमेंस देते हैं। सेफ्टी के लिए इस कार में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्ट, एयर बैग्स और डिस्क ब्रेक की सुविधा मिलती है। दिल्ली में इस कार की एक्स-शो रूम कीमत 3.78 लाख रुपये से लेकर 5.26 लाख रुपये के बीच है।
Maruti Swift (48,000 रुपये का डिस्काउंट)
मारुति सुजुकी की स्विफ्ट(Swift) अपने सेगमेंट की सबसे ज्यादा पॉपुलर कार है। अगर आप इस कार को खरीदते हैं तो आपको इस पर पूरे 48,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। यह डिस्काउंट सिर्फ आज ही के लिए उपलब्ध है, 1 जुलाई से यह डिस्काउंट उपलब्ध नहीं होगा। swift में स्पेस काफी बेहतर मिल जाता है। सामान रखने के लिए भी इसमें काफी अच्छा बूट स्पेस दिया गया है। पांच लोग इस कार में आसानी से सफ़र कर सकते हैं। इस कार में 1.2 लीटर का फोर सिलेंडर K सीरीज डुअल जेट इंजन दिया है जो 90 PS की और 113Nm का टॉर्क देता है, इसमें 5 स्पीड मैन्युअल/AGS गियरबॉक्स की सुविधा मिलेगी. मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 23.20 किमी / लीटर और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ 23.76 किमी / लीटर का माइलेज मिलेगा।इस कार में सेफ्टी के लिए एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ EBD की सुसिधा मिलेगी, साथ ही डुअल एयरबैग्स, रिवर्स पार्किंग सेंसर, रियर कैमरा, हिल होल्ड असिस्ट और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गये हैं। दिल्ली में इस कार की एक्स-शो रूम कीमत 5.73 लाख रुपये से लेकर 8.27 लाख रुपये के बीच है।