Maruti Suzuki की ये Hybrid कार देंगी 35km से ज्यादा की माइलेज, जानें कब होगी लॉन्च और क्या हैं फीचर्स

मारुति सुजुकी स्विफ्ट के साथ डिजायर का भी हाइब्रिड वर्जन इस साल पेश करेगी। यह कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान कार में एक है। नई डिजायर में भी आपको हाइब्रिड टेक्नोलॉजी देखने को मिलेगी और यह माइलेज के लिहाज से काफी बेहतर कार साबित हो सकती है।

Highlights

  • मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) लॉन्च करेगी 3 स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वाली व्हीकल
  • नई हाईक्रॉस आधारित मारुति एमपीवी को दो इंजन विकल्पों के साथ पेश किया जाएगा
  • मारुति सुजुकी की स्विफ्ट (Swift) हाइब्रिड को अगले साल की पहली छमाही में पेश किए जाने की उम्मीद

52676

मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) जल्द भी भारतीय बाजर में 3 नई स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड व्हीकल (hybrid vehicles) पेश कर सकती है। MSIL बेहतर माइलेज के लिए मौजूदा पेट्रोल इंजन के साथ माइल्ड हाइब्रिड तकनीक भी पेश कर रही है। लेकिन अब कंपनी बिक्री में सुधार के लिए स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड मॉडल (strong hybrid models) पर बड़ा दांव लगा रही है। कंपनी ने ग्रैंड विटारा (Grand Vitara) को टोयोटा के फ्यूल इफिशिएंट 1.5L पेट्रोल इंजन व स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड तकनीक के साथ लॉन्च किया था। इस मॉडल को लेकर दावा है कि यह 27.89 km/लीटर की सर्टिफाइड माइलेज देती है। अगले एक साल में कंपनी इन व्हीकल्स को स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन के साथ लॉन्च कर सकती हैं।

New Maruti MPV

New Maruti MPV

मारुति सुजुकी इस साल त्योहारी सीजन के दौरान देश में नई टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस पर आधारित एमपीवी (MPV)लॉन्च करेगी। नया मॉडल टोयोटा के ग्लोबल टीएनजीए-सी प्लेटफॉर्म के साथ फ्रंट-व्हील-ड्राइव लेआउट पर आधारित है। यह कई सेगमेंट-लीडिंग फीचर्स से लैस है जैसे कि डुअल-पैन पैनोरमिक सनरूफ, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस कनेक्टिविटी, वेंटिलेटेड और पावर्ड फ्रंट सीट्स, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पावर्ड सेकंड-रो सीट्स आदि। यह मारुति की पहली व्हीकल होगी, जिसमें ADAS तकनीक जैसे कि ऑटोमैटिक इमर्जेंसी ब्रेकिंग, अडैप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन असिस्ट आदि जैसी सुविधाएं होंगी। नई हाईक्रॉस आधारित मारुति एमपीवी (New Maruti MPV) को दो इंजन विकल्पों के साथ पेश किया जाएगा – एक 2.0 लीटर एनए पेट्रोल और दूसरा 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन होगा, जो स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड तकनीक से लैस होगी। पहला इंजन सीवीटी के साथ 174PS और 205Nm के लिए अच्छा है, वहीं हाइब्रिड यूनिट 186PS और 206Nm का कंबाइंड आउटपुट प्रदान करती है और इसे e-CVT ऑटोमैटिक यूनिट के साथ जोड़ा जाता है।
यह भी पढ़ेंः Maruti Brezza से कितनी अलग है Fronx कॉम्पैक्स एसयूवी, क्या यह दे पाएगी टक्कर, जानें यहां…

Maruti Swift

Maruti Swift Hybrid

मारुति सुजुकी की स्विफ्ट (Swift) हैचबैक भारत में बेहद लोकप्रिय है। कंपनी इसे इस की पहली छमाही में इसका हाइब्रिड मॉडल लेकर आ रही है। इस कार को यूरोप में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्विफ्ट दमदार हाइब्रिड सेटअप के साथ आएगी। इस मजबूत हाइब्रिड सेटअप से 35 से 40 kmpl की माइलेज मिल सकती है। नई स्विफ्ट हाइब्रिड मौजूदा मॉडल से काफी महंगी होगी। इसके डिजाइन में भी इस बार काफी बड़े बदलाव देखने को मिल सकते है। यह 1.2L, 3-cylinder पेट्रोल इंजन के साथ सकती है।
यह भी पढ़ेंः छोड़ दीजिए माइलेज की चिंता जल्द लॉन्च होने वाली Tata की दो नई CNG Cars, जानें डिटेल

Maruti Dzire
Maruti Dzire

Maruti Dzire Hybrid

मारुति सुजुकी स्विफ्ट के साथ डिजायर का भी हाइब्रिड वर्जन इस साल पेश करेगी। यह कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान कार में एक है। नई डिजायर में भी आपको हाइब्रिड टेक्नोलॉजी देखने को मिलेगी और यह माइलेज के लिहाज से काफी बेहतर कार साबित हो सकती है। इस मजबूत हाइब्रिड सेटअप से नई डिजायर को भी 35 से 40 kmpl की माइलेज मिल सकती है। इसकी कीमत भी मौजूदा मॉडल से काफी महंगी हो सकती है। Maruti Dzire Hybrid को 2023 के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है।
यह भी पढ़ेंः 25km की माइलेज देती हैं ये कारें, कीमत 5 लाख रुपये से कम, जानें फीचर्स

Web Stories