आ रही है मारुति की नई Fronx Coupe SUV, मुकाबला होगा Renault Kiger से

नई मारुति फ्रोंक्स एसयूवी के डिजाइन की बात करें, तो यह नई ग्रैंड विटारा और बलेनो हैचबैक से प्रेरित है। इसके कुछ डिजाइन एलिमेंट्स Maruti Futuro-e कॉन्सेप्ट से मिलते हैं, जिसे पहली बार 2020 ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित किया गया था।

Highlights

  • Auto Expo 2023 में उठा नई Fronx Coupe SUV से पर्दा
  • Suzuki के Heartect प्लेटफॉर्म पर आधारित है Coupe SUV
  • इस एसयूवी का मुकाबला Nissan Magnite और Renault Kiger से होगा
  • नई मारुति फ्रोंक्स में BS6-compliant 1.0L बूस्टरजेट, टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन

56111

इस बार ऑटो एक्सपो (Auto Expo 2023) की धमाकेदार शुरुआत हुई है। ऑटो कंपनियां एक से बढ़कर एक गाड़ियां शोकेस कर रही है। मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने ऑटो एक्सपो में Fronx Coupe SUV को अनविल किया है। यह देश में इंडो-जापानी ऑटोमेकर की ओर से पहली कूप-स्टाइल क्रॉस-हैच होगी। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक लॉन्च डेट की घोषणा नहीं की गई है। इस कूपे एसयूवी को अप्रैल 2023 तक बिक्री पर जाने की संभावना है। Suzuki के Heartect प्लेटफॉर्म पर आधारित Coupe SUV को प्रीमियम नेक्सा डीलरशिप के जरिए बेचा जाएगा। इसका मुकाबला Nissan Magnite और Renault Kiger से होगा।

Maruti Fronx Coupe SUV

Maruti Fronx Coupe SUV का डिजाइन

  • फ्लेयर्ड व्हील आर्च
  • कूप जैसी रूफलाइन
  • 6 मोनोटोन कलर

नई मारुति फ्रोंक्स एसयूवी के डिजाइन की बात करें, तो यह नई ग्रैंड विटारा और बलेनो हैचबैक से प्रेरित है। इसके कुछ डिजाइन एलिमेंट्स Maruti Futuro-e कॉन्सेप्ट से मिलते हैं, जिसे पहली बार 2020 ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित किया गया था। इसके फ्रंट को ब्रांड के नए सिग्नेचर ग्रिल और स्लिम एलईडी डीआरएल के साथ स्प्लिट हेडलैंप सेटअप द्वारा सजाया गया है। नई मारुति एसयूवी में फ्लेयर्ड व्हील आर्च, अलॉय व्हील, कूप जैसी रूफलाइन और कर्व्ड रियर ग्लास एरिया भी हैं। नई फ्रोंक्स एसयूवी को नेक्सा ब्लू, आर्कटिक व्हाइट, ग्रैंड्योर ग्रे, अर्थन ब्राउन, ओपुलेंट रेड और स्प्लेंडिड सिल्वर सहित 6 मोनोटोन कलर विकल्पों में पेश किया जाएगा। ड्यूल-टोन शेड्स में ब्लूश ब्लैक के साथ अर्थन ब्राउन, ब्लूश ब्लैक के साथ ऑपुलेंट रेड और ब्लूश ब्लैक के साथ स्प्लेंडिड सिल्वर शामिल हैं।
यह भी पढ़ेंः CNG में आ रही है Tata Altroz और Punch, माइलेज मिलेगी जबरदस्त

Maruti Fronx Coupe SUV का इंटीरियर

  • 9 इंचटचस्क्रीन इंफोटेनमेंट
  • 360 डिग्री कैमरा
  • 6 एयरबैग

नई मारुति कूप एसयूवी का इंटीरियर बलेनो हैचबैक जैसा है। मॉडल में वायरलेस ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी, सुजुकी कनेक्ट और वॉयस कमांड के साथ एक नया 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है। मारुति फ्रोंक्स में डिजिटल कंसोल, मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, वायरलेस चार्जिंग, हेड-अप डिस्प्ले, 360 डिग्री कैमरा, रियर एसी वेंट, ऑटोमैटिक एसी यूनिट, डुअल-टोन इंटीरियर, हिल होल्ड असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, 3-प्वाइंट ईएलआर सीट बेल्ट और 6 एयरबैग जैसी सुविधाएं हैं।

Maruti Fronx Coupe SUV

Maruti Fronx Coupe SUV के इंजन

  • 1.0L बूस्टरजेट
  • 1.2 लीटर ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन
  • 5-स्पीड मैनुअल
  • 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक

नई मारुति फ्रोंक्स में BS6-compliant 1.0L बूस्टरजेट, टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है, जिसे माइल्ड हाइब्रिड तकनीक के साथ बढ़ाया गया है। यह 102bhp की अधिकतम शक्ति और 150Nm का टार्क उत्पन्न करती है। कूप एसयूवी 1.2 लीटर ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन के साथ भी उपलब्ध होगी। ट्रांसमिशन विकल्पों में 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक यूनिट शामिल हैं। हालांकि नई मारुति एसयूवी में ऑलग्रिप एडब्ल्यूडी तकनीक नहीं दी गई हैं।
यह भी पढ़ेंःAuto Expo 2023: लॉन्च से पहले Maruti Brezza CNG की सामने आई झलक, देखें डिटेल्स

Web Stories