125km की रेंज वाली Matter Aera इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च, कीमत 1.44 लाख रुपये से शुरू

मैटर ऐरा इलेक्ट्रिक बाइक में लिक्विड-कूल्ड, 5kWh बैटरी पैक है। कंपनी ने दावा किया है कि बाइक की रियल वर्ल्ड रेंज 125km है। इसमें 10.5kW लिक्विड-कूल्ड मोटर है। इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल का वजन 180 किग्रा है।

Highlights

  1. मैटर ऐरा इलेक्ट्रिक बाइक 125km की रेंज के साथ लॉन्च
  2. इलेक्ट्रिक बाइक दो वेरिएंट ऐरा 5000 और एरोआ 5000+ में पेश
  3. मैटर ऐरा इलेक्ट्रिक बाइक में लिक्विड-कूल्ड 5kWh बैटरी पैक
61180

मैटर एनर्जी (Matter Energy) ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक मैटर ऐरा (Matter Aera) भारत में लॉन्च कर दी है। इलेक्ट्रिक बाइक को दो वेरिएंट ऐरा 5000 (Aera 5000) और एरोआ 5000+ (Aeroa 5000+) में पेश किया गया है। इनकी कीमत क्रमशः 1.44 लाख रुपये और 1.54 लाख रुपये (एक्स-शोरूम इंडिया, फेम-II सब्सिडी सहित) है।

मैटर ऐरा इलेक्ट्रिक बाइक की रेंज

मैटर ऐरा इलेक्ट्रिक बाइक में लिक्विड-कूल्ड, 5kWh बैटरी पैक है। कंपनी ने दावा किया है कि बाइक की रियल वर्ल्ड रेंज 125km है। इसमें 10.5kW लिक्विड-कूल्ड मोटर है। इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल का वजन 180 किग्रा है। बैटरी पैक का वजन लगभग 40 किग्रा है। कंपनी का दावा है कि यह गियर वाली पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है। इसमें 4-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। इलेक्ट्रिक बाइक डुअल-चैनल ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) से लैस है।
यह भी पढ़ेंः गर्मी में Bike की जगह खरीदें 34km की माइलेज वाली ये सस्ती कार, EMI भी है बहुत कम

Matter Aera के फीचर्स

इसके फीचर्स की बात करें, तो इसमें आपको पार्क असिस्ट, कीलेस ऑपरेशंस, ओटीए अपडेट आदि मिलते हैं। इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ 7 इंच का टच डिस्प्ले है। वहीं इसके टॉप वेरिएंट 5000+ में स्टैंडर्ड रूप से ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिलती है। यह नेकेड स्ट्रीटफाइटर है और इसका डिजाइन कॉम्पैक्ट है। इसमें एलईडी लाइटिंग सिस्टम, ऑटो-कैंसलिंग इंडिकेटर्स, स्प्लिट सीट्स, स्प्लिट ग्रैब रेल, क्लिप-ऑन हैंडलबार्स आदि हैं। मोटरसाइकिल ग्रे और नियॉन, ब्लू एंड गोल्ड, ब्लैक एंड गोल्ड आदि जैसे डुअल टोन में उपलब्ध होंगे।

Key Specs of Matter Aera Electric Bike

रेंज125 km/charge
बैटरी कैपेसिटी5 kWh
मोटर पावर10.5kW
राइड मोड3 राइड मोड्स
टच डिस्प्ले7 इंच
बैटरी चार्जिंग टाइम5 hrs
कीमत1.44 लाख रुपये

बुकिंग के लिए उपलब्ध

मैटर ऐरा इलेक्ट्रिक बाइक खरीदने की सोच रहे हैं, तो इसकी बुकिंग मेट्रो और टियर 1 शहरों जैसे कि मुंबई, दिल्ली, पुणे, अहमदाबाद, कोलकाता आदि में शुरू हो गई है। कंपनी बैटरी पैक और ई-बाइक पर 3 साल की वारंटी दे रही है। हालांकि कंपनी ने यह खुलासा नहीं किया है कि चार्जर की कीमत मोटरसाइकिल की कीमत में शामिल है। मैटर एनर्जी आने वाले दिनों में अहमदाबाद में अपना पहला एक्सपीरियंस सेंटर खोलेगी।
यह भी पढ़ेंः Gemopai Ryder Supermax इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च, फुल चार्ज में मिलेगी 100km की रेंज

Web Stories