75 से अधिक कनेक्‍टेड फीचर्स के साथ आई नई MG Hector, ऑटोनॉमस लेवल 2 टेक्नोलॉजी से लैस

नेक्‍स्‍ट-जेन हेक्‍टर में 6 एयरबैग्‍स, 360-डिग्री एचडी कैमरा, इलेक्‍ट्रॉनिक स्‍टैबिलिटी प्रोग्राम (ESP), ट्रैक्‍शन कंट्रोल सिस्‍टम (TCS), हिल असिस्‍ट कंट्रोल (HAC), ऑल फोर-व्‍हील डिस्‍क ब्रेक्‍स, सभी सीटों के लिए 3-प्‍वाइंट सीट बेल्‍ट, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक (EPB) और फ्रंट पार्किंग सेंसर्स जैसी अन्य खूबियों से लैस है।

Highlights

  • भारत के सबसे बड़ा 14 इंच एचडी पोट्रेट इंफोटेनमेंट सिस्‍टम
  • की-शेयरिंग फंक्‍शन के साथ सेगमेंट में पहली डिजिटल ब्‍लूटूथ की
  • 11 एडीएएस फीचर्स में ट्रैफिक जैम असिस्‍ट फीचर
  • 75 से अधिक कनेक्‍टेड कार फीचर्स के साथ आइ-स्‍मार्ट टेक्‍नोलॉजी
  • नेक्‍स्‍ट-जेन हेक्‍टर डुअल टोन आर्जाइल ब्राउन एवं ब्‍लैक इंटीरियर्स में उपलब्‍ध होगी
55396

एमजी मोटर इंडिया (​MG Motor India) ने नेक्स्ट-जेन हेक्टर (Next-Gen Hector) को पेश किया है। नई हेक्टर को सेफ्टी फीचर के साथ बेहतर ड्राइविंग एक्सपीरियंस के लिहाज से डिजाइन किया गया है। नेक्स्ट-जेन हेक्टर को 5, 6 और 7-सीटर कॉन्फिगरेशन में पेश किया जा रहा है। इसका इंटीरियर भी काफी शानदार है। 2023 एमजी हेक्टर फेसलिफ्ट की कीमत की घोषणा 11 जनवरी को 2023 ऑटो एक्सपो में की जाएगी। जैसा कि आप जानते हैं कि एसयूवी को पहली बार 2019 में ‘भारत की पहली इंटरनेट कार’ के रूप में 12.18 लाख रुपये में पेश किया गया था। वर्तमान में मॉडल लाइनअप 14.73 लाख रुपये से 20.66 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच आता है।

ADAS फीचर से लैस

  • ऑटोनॉमस लेवल 2 (एडीएएस) टेक्नोलॉजी
  • इंटेलिजेंट ट्रैफिक जैम असिस्ट
  • स्मार्ट ऑटो टर्न इंडिकेटर

बता दें कि ऑटोनॉमस लेवल 2 एसयूवी 11 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम्स (ADAS) की पेशकश करती है, जिसमें ट्रैफिक जाम असिस्ट (टीजेए) और ऑटो टर्न इंडिकेटर शामिल हैं, जो बेहतर सुरक्षा के साथ और आराम प्रदान करते हैं। इंटेलिजेंट ट्रैफिक जैम असिस्ट (टीजेए) वाहन को लेन के बीच में रखकर और सामने वाले व्हीकल से सुरक्षित दूरी बनाकर ट्रैफिक जाम की स्थिति में उपयोगी और बेहतर सुरक्षा सुनिश्चित करता है। नेक्स्ट जेन एमजी हेक्टर में पेश किए गए नए स्मार्ट ऑटो टर्न इंडिकेटर भी सुरक्षित ड्राइविंग एक्सपीरियंस प्रदान करते हैं। स्टीयरिंग एंगल के आधार पर संबंधित इंडिकेटर लाइट अपने आप ऑन/ऑफ हो जाती है। यह ऑटोमेटिक सिग्नल तब उपयोगी होगा जब चालक पार्किंग स्थल से या यू-टर्न के दौरान इंडिकेटर ऑन करना भूल जाते हैं।
यह भी पढ़ेंः Hyundai Creta की नींद उड़ाने आ रही Honda की नई एसयूवी, देखें पहली तस्वीर

Next-Gen Hector में सबसे बड़ा इंफोटेनमेंट

  • 14 इंच एचडी पोट्रेट इंफोटेनमेंट सिस्‍टम
  • डिजिटल ब्‍लूटूथ की
  • रिमोट लॉक/अनलॉक फीचर

नई एसयूवी (SUV) में नए यूजर इंटरफेस के साथ भारत का सबसे बड़ा 35.56 सेंटीमीटर (14 इंच) का एचडी पोट्रेट इंफोटेनमेंट सिस्‍टम है। सेगमेंट में पहली डिजिटल ब्‍लूटूथ की और की-शेयरिंग क्षमता से लैस है। इमर्जेंसी के दौरान या फिर चाबी खोने की स्थिति में, वाहन को खोलने, बंद करने, चालू करने और उसे चलाने के लिए डिजिटल की का इस्‍तेमाल किया जा सकता है। रिमोट लॉक/अनलॉक फीचर का इस्‍तेमाल करने पर कार को कहीं से भी अनलॉक किया जा सकता है। की-शेयरिंग फंक्‍शन के साथ व्‍यक्ति दो लोगों के साथ अतिरिक्‍त चाबी शेयर कर सकता है।

75 से अधिक कनेक्‍टेड फीचर्स

  • 100 वॉयस कमांड्स
  • आइ-स्‍मार्ट टेक्‍नोलॉजी
  • पांच भारतीय भाषाओं में नेविगेशन

नेक्‍स्‍ट-जेन हेक्‍टर (Next-Gen Hector) अब 75 से अधिक कनेक्‍टेड फीचर्स में उपलब्‍ध हैं। इनमें 100 वॉयस कमांड्स शामिल हैं। इसका श्रेय आइ-स्‍मार्ट टेक्‍नोलॉजी को जाता है, जो ज्‍यादा स्‍मार्ट एवं ड्राइव्‍स के लिए हार्डवेयर, सॉफ्‍टवेयर, कनेक्टिविटी, सर्विसेज और एप्‍लीकेशंस का संयोजन करती है। नेक्‍स्‍ट-जेन हेक्‍टर के वॉयस कमांड्स में आइ-स्‍मार्ट तकनीक शामिल है। इसमें सनरूफ के लिए टच-स्‍क्रीन कंट्रोल, एंबियंट लाइट के लिए वॉयस कमांड्स, पांच भारतीय भाषाओं में नेविगेशन वॉयस गाइडेंस, 50+ हिंग्लिश कमांड्स आदि हैं। इनफिनिटी का प्रीमियम ऑडियो सिस्‍टम वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो एवं ऐपल कारप्‍ले के साथ इनेबल किया गया है।

Next-Gen Hector में सेफ्टी फीचर्स

  • 6 एयरबैग्‍स
  • 360-डिग्री एचडी कैमरा
  • हिल असिस्‍ट कंट्रोल

नेक्‍स्‍ट-जेन हेक्‍टर में 6 एयरबैग्‍स, 360-डिग्री एचडी कैमरा, इलेक्‍ट्रॉनिक स्‍टैबिलिटी प्रोग्राम (ESP), ट्रैक्‍शन कंट्रोल सिस्‍टम (TCS), हिल असिस्‍ट कंट्रोल (HAC), ऑल फोर-व्‍हील डिस्‍क ब्रेक्‍स, सभी सीटों के लिए 3-प्‍वाइंट सीट बेल्‍ट, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक (EPB) और फ्रंट पार्किंग सेंसर्स जैसी अन्य खूबियों से लैस है। इंटीरियर्स वुडन फिनिश के साथ डुअल टोन आर्जाइल ब्राउन और ब्‍लैक थीम में उपलब्‍ध हैं।
यह भी पढ़ेंः 10 लाख रुपये से कम में लॉन्च हुई Mahindra Thar RWD, जानें इस सस्ती थार की खूबियां

Web Stories