450km की रेंज के साथ आ रही MG4 Electric Hatchback, ऑटो एक्सपो में होगी शोकेस, जानें खूबियां

एमजी मोटर इंडिया (MG Motor India) ने आधिकारिक तौर पर इलेक्ट्रिक हैचबैक का टीजर जारी किया है, जिसे हॉल नंबर-15 में प्रदर्शित किया जाएगा। बता दें कि MG4 इलेक्ट्रिक हैचबैक कंपनी की मॉड्यूलर स्केलेबल प्लेटफॉर्म (MSP) पर आधारित है। MG का दावा है कि ऑल-इलेक्ट्रिक हैचबैक तकनीकी रूप से एडवांस EV होगी।

Highlights

  • एमजी मोटर इंडिया ऑटो एक्सपो में शोकेस करेगी MG4 इलेक्ट्रिक हैचबैक
  • MG 4 EV इलेक्ट्रिक व्हीकल 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग से है लैस
  • फुल चार्ज में कंपनी 450km की रेंज का करती है दावा 

54905

आगामी ऑटो एक्सपो (auto expo 2023) में एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक कारें (electric cars) शोकेस होंगी। इस ऑटो एक्सपो में एमजी4 इलेक्ट्रिक हैचबैक (MG4 Electric Hatchback) भी प्रदर्शित होगी। एमजी मोटर इंडिया (MG Motor India) ने आधिकारिक तौर पर इलेक्ट्रिक हैचबैक का टीजर जारी किया है, जिसे हॉल नंबर-15 में प्रदर्शित किया जाएगा। बता दें कि MG4 इलेक्ट्रिक हैचबैक कंपनी की मॉड्यूलर स्केलेबल प्लेटफॉर्म (MSP) पर आधारित है। MG का दावा है कि ऑल-इलेक्ट्रिक हैचबैक तकनीकी रूप से बेहद एडवांस EV होगी।

MG4 EV के फीचर्स

MG4 हैचबैक की बात करें, तो इसमें शार्प, स्लीक डिजाइन के साथ स्वेप्ट-बैक हेडलाइट्स, बंपर के दोनों ओर बड़े एयर डैम हैं। बता दें कि ईवी में पारंपरिक हेडलाइट्स के नीचे वर्टिकल फॉग लैंप और हेडलाइट्स के बीच एक बड़ा एमजी बैज है, जहां पारंपरिक आईसीई वाहन में एक ग्रिल होगा। एमजी इलेक्ट्रिक हैचबैक में आपको ओटीए अपडेट के साथ कनेक्टेड कार तकनीक, हवादार फ्रंट सीटें, 360 डिग्री कैमरा, 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस चार्जिंग, एलईडी लाइटिंग आदि जैसे फीचर्स मिलेंगे।

5-स्टार सेफ्टी रेटिंग

इसके सेफ्टी फीचर्स की बात करें, तो इलेक्ट्रिक हैचबैक का ग्लोबल-स्पेक वर्जन ड्राइवर अटेंशन अलर्ट, लेन कीप असिस्ट, अडैप्टिव क्रूज कंट्रोल, एक्टिव इमरजेंसी ब्रेकिंग, हाई बीम असिस्ट, स्पीड लिमिट असिस्ट जैसे फीचर्स हैं। MG4 EV इलेक्ट्रिक व्हीकल ने हाल ही में यूरो NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल की है। इसकी लंबाई 4287mm, चौड़ाई 1836mm और ऊंचाई 1506mm है। इलेक्ट्रिक हैचबैक 2705 मिमी लंबे व्हीलबेस के साथ आता है।
यह भी पढ़ेंः मारुति सुजुकी ने Grand Vitara, Baleno, XL6 का ब्लैक एडिशन किया लॉन्च, जानें कीमत

MG4 EV Global Specification

बैटरी पैक51kWh/64kWh
बैटरी टाइपलिथियम
टॉप स्पीड165km
इलेक्ट्रिक रेंज350km/450km
टोटल टॉर्क250 Nm
चार्जिंग टाइम (0->365 km)6h45m
फास्ट चार्ज टाइम (37->292 km)34 min

MG 4 EV की रेंज

यूके में बिक्री के लिए उपलब्ध MG4 EV की बात करें तो इसमें 64kWh बैटरी पैक और एक मोटर है, जो 164.7 bhp या 198.2 bhp जेनरेट करता है। MG एक अधिक शक्तिशाली डुअल मोटर सेटअप भी लॉन्च करेगी, जो 437 bhp जेनरेट करती है। कंपनी फुल चार्ज पर 450 km की रेंज का दावा करती है। 64kWh की बैटरी को 7kW एसी फास्ट चार्जर से क्रमश: 7.5 घंटे से 9 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है, वहीं 150kW डीसी चार्जर का उपयोग करके करीब 35 मिनट में इसे 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है।

MG4 EV

MG 4 EV की कीमत

यूके में MG4 EV की कीमत £25,995 (24.90 लाख रुपये) से शुरू होती है। MG4 तीन ट्रिम्स में उपलब्ध है: SE, SE लॉन्ग रेंज और Trophy लॉन्ग रेंज। भारत की बात करें, तो MG4 फिलहाल यहां बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं होगी। इसके बजाय, MG भारत में ZS EV बेचती है, जिसकी कीमत 22.58 लाख रुपये है। MG भारत में Air EV को लॉन्च करने के लिए भी तैयार है, जिसे ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित किया जाएगा।
यह भी पढ़ेंः Auto Expo में जलवा बिखेरेंगी टाटा मोटर्स की Punch, Curvv और Avinya इलेक्ट्रिक व्हीकल, जानें पूरी डिटेल

Web Stories