
नई कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो फिर फरवरी माह में भी एक से बढ़कर एक लॉन्च होने वाली हैं। फरवरी, 2023 दो एसयूवी, एक एमपीवी और एक इलेक्ट्रिक हैचबैक सहित कुछ नई कार लॉन्च होंगी। इस माह में जापानी वाहन निर्माता अपडेटेड टोयोटा इनोवा क्रिस्टा को 2.4 लीटर डीजल इंजन के साथ फिर से पेश करने के लिए तैयार है। वहीं Citroen eC3 इलेक्ट्रिक कार भी इस महीने में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। आइए जान लेते हैं फरवरी में लॉन्च होने वाली कार की पूरी डिटेल…

TOYOTA Innova Crysta diesel
देशभर में अपडेटेड इनोवा क्रिस्टा डीजल (Innova Crysta diesel) मॉडल के लिए बुकिंग शुरू हो चुकी है। इसकी कीमत की घोषणा फरवरी में की जाएगी, इसकी डिलीवरी अप्रैल के अंत में शुरू होने की सूचना है। अपडेटेड मॉडल लाइनअप चार ग्रेड – G, GX, VX और ZX में आएगा – जो 2.4L डीजल इंजन से लैस होगा। MPV में 7 और 8-सीट कॉन्फिगरेशन दोनों हो सकते हैं। 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 8-वे पावर एडजस्ट ड्राइवर सीट, 7 एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, वीएससी, हिल स्टार्ट असिस्ट आदि जैसी सुविधाओं के साथ पांच कलर विकल्प भी होंगे।
यह भी पढ़ेंः महिंद्रा की इस Electric SUV के लिए लगी लंबी लाइन, कुछ दिनों में बुकिंग 10K के पार

Citroen eC3
सिट्रोएन EC3 (Citroen eC3) भारत में फ्रेंच ऑटोमेकर की ओर से पहली मास-मार्केट इलेक्ट्रिक पेशकश होगी। मॉडल में 29.2kWh का बैटरी पैक और फ्रंट एक्सल पर इलेक्ट्रिक मोटर लगा होगा। सेटअप 57PS की अधिकतम शक्ति और 143Nm का टार्क प्रदान करता है। Citroen eC3 को लेकर दावा किया जा रहा है कि फुल चार्ज में यह 320 KM की इलेक्ट्रिक रेंज प्रदान करता है। यह दो ड्राइव मोड के साथ आता है। Citroen की नई इलेक्ट्रिक हैच लाइव और फील ट्रिम्स में पेश की जाएगी। फीचर की बात करें, तो स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 10.2 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, डुअल फ्रंट एयरबैग कई अन्य फीचर्स भी होंगे।

Maruti Brezza CNG
Maruti Suzuki Brezza CNG की सेल फरवरी 2023 से शुरू होने की संभावना है। कार निर्माता ने पहले ही अपने डीलरशिप पर वाहन भेजना शुरू कर दिया है और इसे हाल ही में ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित किया गया था। यह 1.5L K15C पेट्रोल इंजन के साथ आएगा, जिसे फैक्ट्री फिटेड CNG किट से जोड़ा जाएगा। सेटअप 88PS की अधिकतम पावर और 121.5Nm का टार्क जेनरेट करेगा। कार निर्माता का कहना है कि ब्रेजा सीएनजी 27.km/kg का माइलेज देगी। इसे मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स के साथ पेश किया जा सकता है।
यह भी पढ़ेंः 135km की रेंज के साथ लॉन्च हुई PURE EV ecoDryft इलेक्ट्रिक बाइक, कीमत है बस इतनी

Hyundai Venue facelift
हुंडई की लोकप्रिय सबकॉम्पैक्ट एसयूवी वेन्यू को फरवरी 2023 की शुरुआत में मिड-लाइफ अपडेट प्राप्त होने की सूचना है। इसे पांच ट्रिम्स में उपलब्ध कराया जाएगा याी ई, एस, एस (ओ), एसएक्स और एसएक्स (ओ)। नई 2023 हुंडई वेन्यू फेसलिफ्ट दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन के साथ आ सकती है। इसमें 1.2L नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल, एक 1.0L टर्बो पेट्रोल और 1.5L डीजल होने की उम्मीद है। डीजल इंजन मौजूदा यूनिट से थोड़ी ज्यादा पावरफुल होगी। अपडेटेड वेन्यू एन-लाइन N6 और N8 वेरिएंट में आएगी, जो 1.0L टर्बो-पेट्रोल इंजन से लैस होगी।
यह भी पढ़ेंः Honda Activa की नींद उड़ाने आया Hero Xoom स्कूटर, जानें फीचर से लेकर कीमत तक की डिटेल