
जापानी वाहन निर्माता मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने नई पीढ़ी की सुजुकी स्विफ्ट (Suzuki Swift) हैचबैक का परीक्षण शुरू कर दिया है। ग्लोबली नया मॉडल 2023 के अंत या 2024 की शुरुआत में बिक्री के लिए जा सकता है। नई स्विफ्ट 2024 में भारत आ सकती है। नई स्विफ्ट अंदर और बाहर महत्वपूर्ण बदलाव होने की उम्मीद है। नई मारुति स्विफ्ट में मॉडिफाइड हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म के साथ बड़ा अपग्रेड भी हो सकता है।
2024 मारुति स्विफ्ट
2024 मारुति स्विफ्ट (कोडनेम YED) में नया 1.2 लीटर, 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन लगाया जाएगा, जो टोयोटा की मजबूत हाइब्रिड तकनीक से लैस हो सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हैचबैक का नया मॉडल लगभग 35-40 km प्रति लीटर (ARAI-सर्टिफाइड) की माइलेज प्रदान करेगा। इस अपग्रेड के साथ नई स्विफ्ट देश की सबसे ज्यादा फ्यूल एफिशिएंट कार बन जाएगी। यह आगामी कड़े CAFÉ II (कॉर्पोरेट एवरेज फ्यूल इकोनॉमी)नॉर्म्स का भी पालन करेगा। मौजूदा 1.2 लीटर ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन 23.76 km/लीटर का माइलेज देने का दावा करता है। नई मारुति स्विफ्ट के निचले वेरिएंट को मौजूदा पेट्रोल यूनिट और CNG फ्यूल ऑप्शन के साथ पेश किया जाएगा।
यह भी पढ़ेंः Hyundai Ioniq 5 EV भारत में लॉन्च के लिए तैयार, जानें किन खूबियों से होगी लैस
नई Maruti Swift में दिखेंगे ये बदलाव
मौजूदा पीढ़ी की तुलना में नई मारुति स्विफ्ट स्पोर्टी दिखेगी। हैचबैक में नए डिजाइन किए गए ग्रिल और एलईडी एलिमेंट्स के साथ स्लीक हेडलैंप होंगे। अन्य डिजाइन चेजेंज की बात करें, तो अपडेटेड फ्रंट बंपर, ब्लैक-आउट पिलर, व्हील आर्च पर फॉक्स एयर वेंट, नए बॉडी पैनल और रूफ माउंटेड स्पॉइलर शामिल होंगे। कार निर्माता इसके इंटीरियर को नए स्मार्टप्ले प्रो + टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ अपडेट कर सकता है। यूनिट वायरलेस ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी से लैस हो सकती है। इसमें सुजुकी वॉयस असिस्ट और ओटीए (ओवर-द-एयर अपडेट) भी मिलेगा।
बात रियर सेक्शन की करें, तो यहां भी कुछ बदलाव दिखाई देंगे। हैचबैक को नई बलेनो हैचबैक के समान मोडिफाइड हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर डिजाइन किया जाएगा। इसके आकार में बदलाव किए जाने की संभावना नहीं है। नई स्विफ्ट की लंबाई 3845mm, चौड़ाई 1735mm और ऊंचाई 1530mm और व्हीलबेस 2450mm रहेगा। इसके अलावा, नई स्विफ्ट को 360 डिग्री कैमरा, ट्रैफिक साइन रिकॉग्निशन, लेन-कीप असिस्ट और अडैप्टिव क्रूज कंट्रोल, एडीएएस के साथ भी पेश किए जाने की उम्मीद है। नई मारुति स्विफ्ट (new Maruti Swift) की कीमत निश्चित तौर पर मौजूदा जनरेशन मॉडल से ज्यादा होंगी। नॉन-हाइब्रिड वेरिएंट की तुलना में इसका स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड लगभग 1 लाख से 1.5 लाख रुपये ज्यादा महंगा होने की उम्मीद है। यह भी पढ़ें: 50000 रुपये तक सस्ती हो गई Honda की ये धांसू बाइक, जानें नई कीमत और ऑफर्स की डिटेल