Nissan-Renault भारत में लॉन्च करेगी सस्ती Electric Car, इन खूबियों से होगी लैस

इस समय Renault Kwid E-Tech (Kwid EV) चीनी बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इलेक्ट्रिक कार 26.8kWh बैटरी पैक के साथ आती है और शहर में 271 km (NEDC cycle) की रेंज प्रदान करती है। यह 44bhp की अधिकतम पावर और 125Nm का टार्क प्रदान करता है।

58686

Renault-Nissan EV: हाल ही में Renault-Nissan ने भारतीय बाजार के लिए तीन नए मॉडल लॉन्च करने की घोषणा की। इन तीन नए मॉडल में रेनो डस्टर, ट्राइबर आधारित निसान 7-सीटर एमपीवी और ए-सेगमेंट इलेक्ट्रिक कार शामिल होगी। दोनों कंपनियां एक नए मॉडल के साथ एंट्री-लेवल ईवी (EV) सेगमेंट में कदम रखेंगी, जिसे सीएमएफ-ए ईवी प्लेटफॉर्म पर डिजाइन किया जाएगा। इस मॉड्यूलर आर्किटेक्चर को एलायंस ने खासतौर पर इलेक्ट्रिक कारों (electric cars) के लिए डिजाइन किया है।

CMF-A EV प्लेटफॉर्म

सीएमएफ-ए ईवी प्लेटफॉर्म में कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक कॉम्पोनेंट्स हैं, जो बड़ा व्हीलबेस और फ्लैट फ्लोर बनाने की अनुमति देता है। हालांकि इसमें ट्रांसमिशन टनल नहीं है। आर्किटेक्चर की मॉड्यूलर नेचर कार निर्माता को ईवी में एक या दो इलेक्ट्रिक मोटर्स इंस्टॉल करने और 2WD व 4WD दोनों ड्राइव मॉडल डेवलप करने की सुविधा देती है। यह सेल्फ-ड्राइविंग सिस्टम को भी सपोर्ट करता है।
यह भी पढ़ेंः जल्द लॉन्च होगी देश की पहली सोलर इलेक्ट्रिक कार Eva, सोलर पैनल से साल में मिलेगी 3000km तक की रेंज

Renault Kwid E-Tech की रेंज

इस समय Renault Kwid E-Tech (Kwid EV) चीनी बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इलेक्ट्रिक कार 26.8kWh बैटरी पैक के साथ आती है और शहर में 271 km (NEDC cycle) की रेंज प्रदान करती है। यह 44bhp की अधिकतम पावर और 125Nm का टार्क प्रदान करता है। मॉडल में क्लॉज्ड ऑफ फ्रंट ग्रिल के साथ क्रोम गार्निश, ई-टेक बैज और नए डिजाइन वाले अलॉय व्हील हैं। इसके अन्य फीचर्स की बात करें, तो 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ईवी-स्पेसिफिक इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फॉर स्पोक स्टीयरिंग व्हील, पावर विंडो, 6 एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ईबीडी के साथ एबीएस और हिल स्टार्ट एड शामिल हैं।
यह भी पढ़ेंः Maruti Ertiga को चुनौती देने आ रही निसान की नई 7-सीटर एमपीवी, Renault Triber पर है आधारित

new renault duster

तीसरी पीढ़ी की रेनो डस्टर

रेनो की तीसरी पीढ़ी की डस्टर 2024-25 में भारत आएगी। इसे सीएमएफ-बी मॉड्यूलर आर्किटेक्चर पर बनाया जाएगा और इसे 5 और 7-सीट कॉन्फिगरेशन के साथ पेश किए जाने की संभावना है। सीएमएफ-बी प्लेटफॉर्म मौजूदा और आने वाले सेफ्टी स्टैंडर्ड को पूरा करता है। यह इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड पावरट्रेन के अनुकूल है। नई डस्टर अपने मौजूदा मॉडल से बड़ी और ज्यादा जगह वाली होगी।
यह भी पढ़ेंः आ रही है TVS की धाकड़ बाइक Apache RTR 310, जानें इसकी खूबियां और कीमत

Web Stories