
Upcoming Nissan MPV : रेनॉल्ट (Renault) और निसान (Nissan) अपनी साझेदारी को रिवाइज कर रहे हैं और अब ये भारतीय बाजार पर ज्यादा फोकस करेंगे। साझेदारी के तहत नए व्हीकल्स दोनों ब्रांड भारत में लॉन्च करेंगे। Nissan ने घोषणा की है कि वे एक ऐसी कार लॉन्च करेंगे, जो Renault Triber पर आधारित होगी। फिलहाल यह भारतीय बाजार में सबसे सस्ती 7-सीटर MPV है। इसलिए यह उम्मीद की जा सकती है कि निसान आने वाले वर्षों में भारत में एक नया 7-सीटर वाहन (7-seater vehicle) भी लॉन्च करेगी।

निसान की नई 7 सीटर एमपीवी
बता दें कि निसान इंडिया (Nissan India) अगले कुछ वर्षों में अपने UV (यूटिलिटी व्हीकल) प्रोडक्ट पोर्टफोलियो का विस्तार करने की योजना बना रही है। जापानी वाहन निर्माता ने पहले ही एक्स-ट्रेल (X-Trail) और Qashqai एसयूवी की पुष्टि कर दी है, जो फिलहाल टेस्टिंग फेज में है। निसान एक्स-ट्रेल के बारे में कहा जा रहा है कि यह 2023 के मध्य में बिक्री के उपलब्ध हो सकती है। अब कंपनी ने खुलासा किया है कि वह एक नई 7-सीटर MPV लाएगी, जो Renault Triber पर आधारित होगी। मॉडल को CMF-A+ प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा।
नई निसान 7-सीटर एमपीवी से जुड़ी डिटेल अभी सामने नहीं आई है। हालांकि हम उम्मीद करते हैं कि यह Renault Triber के साथ अपने पावरट्रेन और फीचर्स को साझा करेगी। Renault Triber 1.0L, 3-सिलेंडर, नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ आता है जो 71bhp की शक्ति और 96Nm का टार्क प्रदान करता है। कार निर्माता नई एमपीवी को टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ भी पेश कर सकता है। दोनों मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स ऑफर पर होने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ेंः आ रही है TVS की धाकड़ बाइक Apache RTR 310, जानें इसकी खूबियां और कीमत
Nissan 7-seater MPV का डिजाइन
डिजाइन की बात करें, तो नई निसान 7-सीटर एमपीवी Renault Triber से अलग दिखेगी। इसके डिजाइन में निसान मैग्नाइट की झलक दिख सकती है। हालांकि डायमेंशन के हिसाब से यह Renault Triber जैसी होगी। इसकी फीचर किट में वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay कनेक्टिविटी के साथ 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, की-लेस एंट्री, रिमूवेबल थर्ड रो, पुश-बटन स्टार्ट, सेकेंड रो रीक्लाइन, एलईडी लाइट सिस्टम,मिडल और थर्ड रो के लिए रूफ माउंटेड एसी वेंट शामिल होने की संभावना है।

Nissan X-Trail
आगामी Nissan X-Trail की बात करें, तो निसान (Nissan) ने कंफर्म किया है कि 3-रो वाली एसयूवी X-Trail को भारतीय बाजार में लॉन्च की जाएगी। बता दें कि चौथी पीढ़ी का निसान एक्स-ट्रेल 4,680 मिमी लंबा, 2,065 मिमी चौड़ा और 1,725 मिमी ऊंचा है। इसका व्हीलबेस 2,705 मिमी है। यह भारतीय बाजार में बिकने वाली Jeep Compass और VW Tiguan से थोड़ी बड़ी है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में एसयूवी को 5 और 7-सीट लेआउट में पेश किया जाता है। भारतीय बाजार में इसे 7-सीट विकल्प में आने की अधिक संभावना है।
एसयूवी को दो पावरट्रेन विकल्पों के साथ पेश किए जाने की उम्मीद है-एक 163PS, 1.5L टर्बो-चार्ज पेट्रोल इंजन और दूसरा स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड तकनीक के साथ 1.5L टर्बो पेट्रोल। इसे ई-पावर टेक कहा जाता है। इसकी कीमत करीब 40 लाख रुपये होने की उम्मीद है। नई निसान एक्स-ट्रेल ई-पावर को 2023 की दूसरी छमाही में लॉन्च होने किए जाने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ेंः 250kg की लोडिंग कैपेसिटी और 75km की रेंज के साथ लॉन्च हुआ Trot Electric Scooter, कीमत है बस इतनी