
भारत और दुनिया में बढ़ते EV बाजार से इन दिनों बड़ा बदलाव आया है। पेट्रोल व डीजल की कीमत में उछाल के चलते कई लोग electric गाड़िया लेना पसंद कर रहे हैं। जहां विदेशी कंपनी Ev बनाने में आगे थी अब भारत में पीछे नहीं है। बता दें कि दिल्ली की उभरती इलेक्ट्रिक दोपहिया कंपनी Okaya EV ने अपने नए E-Scooter को बाजार में उतार दिया है। जिसे Okaya Faast F3 Electric Scooter नाम से एंट्री मिली है। नई ओकाया फास्ट एफ3 को भारत में केवल 99,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लाया गया है। खास बात यह है कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको एक बार चार्ज करने पर 125 किमी की रेंज मिल जाती है। आइए, आगे आपको Okaya Faast F3 इलेक्ट्रिक स्कूटर के स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में डिटेल देते हैं।
Okaya Faast F3 Specifications
डिजाइन की बात करें तो ओकाया फास्ट एफ3 में खास इंटीग्रेटेड डीआरएल के साथ एक एप्रन-माउंटेड फ्रंट एलईडी हेडलैंप, एक बड़ा हैंडलबार, मिरर, एक फ्लैट फुटबोर्ड, पतला बॉडी पैनल, फ्लैट सीट और स्लीक एलईडी टेललैंप देखने को मिलता है। स्कूटर में कनेक्टिविटी के लिए फुली-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया गया है।
यह भी पढ़ेंः Maruti Suzuki की कार खरीदने का शानदार मौका, कंपनी इस महीने दे रही है बंपर डिस्काउंट

नई ओकाया फास्ट एफ3 में 1.2 किलोवाट इलेक्ट्रिक मोटर लगाई गई है, जो 3.3 बीएचपी का पीक पावर आउटपुट देती है। इसमें स्विचेबल तकनीक के साथ 3.53 kWh Li-ion LFP डुअल-बैटरी मिलती है, जिसे लेकर कंपनी का दावा है कि यह बैटरी लाइफ बढ़ाने में मददगार साबित होगी। बताया गया है कि Faast F3 को फुल चार्ज करने में करीब 4 से 5 घंटे लगते हैं। स्पीड की बात करें तो ओकाया फास्ट एफ3 EV की टॉप स्पीड 70km/h है। ओकाया फास्ट एफ3 में बेहतर ब्रेकिंग के लिए ड्रम ब्रेक के साथ कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) तकनीक दी गई है। जो यूजर्स को आगे और पीछे दोनों टायर में मिलती है। साथ ही कंपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी और मोटर पर 3 साल की वारंटी भी दी रही है।

Okaya Faast F3 Price
भारत में ओकाया फास्ट एफ3 आपको 99,999 रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में मिलेगी। अगर आप इस स्कूटर की बुकिंग करना चाहते हैं तो ऑनलाइन और ब्रांड की 550 से ज्यादा डीलरशिप स्टोर पर कर सकते हैं।
यह भी पढ़ेंः 700km की रेंज वाली BYD Seal इलेक्ट्रिक सेडान जल्द होगी लॉन्च, भारतीय वेबसाइट पर हुई लिस्टेड