
Okaya Faast F3: ओकाया इलेक्ट्रिक (Okaya Electric) जल्द ही भारतीय बाजार में अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर (electric scooter) लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। कंपनी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स और आधिकारिक वेबसाइट पर नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को टीज किया है। इस अपकमिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम Okaya Faast F3 है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 10 फरवरी, 2023 को लॉन्च किया जाएगा। ब्रांड वर्तमान में तीन इलेक्ट्रिक स्कूटर मॉडल पेश करता है। अगला स्कूटर ब्रांड का चौथा स्कूटर होगा।

Okaya Faast F3 की रेंज
Okaya Faast F3 इलेक्ट्रिक स्कूटर 1200W मोटर और 2500W की अधिकतम के साथ आने की उम्मीद है। स्कूटर में डुअल बैटरी पैक है। इसमें 3.5 kWh ली-आयन LFP बैटरी है। बैटरी लाइफ बढ़ाने के लिए स्विचेबल तकनीक भी है। Okaya Faast F3 की टॉप स्पीड 70 से 80 km/घंटा होने की उम्मीद है। अपकमिंग Faast F3 शानदार स्पीड वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है। नए स्कूटर के बारे में बहुत अधिक जानकारी उपलब्ध नहीं है, लेकिन हम अनुमान लगा सकते हैं कि इसमें Faast F4 की तरह फीचर हो सकते हैं। Okaya Faast F3 के बारे में हम अनुमान लगा सकते हैं कि स्कूटर की सिंगल-चार्ज रेंज 125 तक होगी।
यह भी पढ़ेंः Maruti Brezza से कितनी अलग है Fronx कॉम्पैक्स एसयूवी, क्या यह दे पाएगी टक्कर, जानें यहां…

Okaya इलेक्ट्रिक स्कूटर
ओकाया के अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात करें, तो Faast F4, Freedum और ClassicIQ हैं।
- Faast F4 में डुअल 72V 30Ah LFP बैटरी है। कंपनी का दावा है कि इसकी राइडिंग रेंज 140-160 km के बीच है। बैटरी पैक फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। चार्जिंग की बात करें, तो चार्जिंग टाइम 5 से 6 घंटे का है। इसमें तीन राइडिंग मोड्स भी हैं- ईको, सिटी और स्पोर्ट्स है। इसमें कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम और ऑल एलईडी लाइटिंग हैं। ओकाया फास्ट एफ4 की कीमत 1,13,999 रुपये (एक्स-शोरूम) है।
- फ्रीडम (Freedum) इलेक्ट्रिक स्कूटर में 48V 30Ah लिथियम बैटरी पैक मिलता है। इसमें 70-75 km की राइडिंग रेंज का दावा किया गया है और चार्जिंग का समय 5 से 6 घंटे के बीच है। इसमें कोई राइडिंग मोड नहीं मिलता है, लेकिन एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप के साथ हैलोजन हेडलैंप है। यह स्लो-स्पीड स्कूटर है इसलिए टॉप स्पीड 25 kmph है। ओकाया फ्रीडम की कीमत 74,899 रुपये (एक्स-शोरूम) है।
- क्लासिकआईक्यू (ClassicIQ) में फ्रीडम के समान बैटरी पैक है। यह 48V 30Ah लिथियम बैटरी पैक के साथ आता है, जो 60-70 km की राइडिंग रेंज का दावा करता है। इसकी अधिकतम स्पीड 25 km प्रति घंटा है, लेकिन इसमें एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप के साथ ऑल एलईडी लाइटिंग मिलती है। ओकाया क्लासिकआईक्यू की कीमत 74,499 रुपये (एक्स-शोरूम) है।
यह भी पढ़ेंः छोड़ दीजिए माइलेज की चिंता जल्द लॉन्च होने वाली Tata की दो नई CNG Cars, जानें डिटेल