
Ola S1 Electric Scooter हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया है। कंपनी ने इस स्कूटर को दो वेरिएंट्स S1 और S1 Pro में लॉन्च किया है। डिजाइन के मामले में यह स्मार्ट नज़र आता है जबकि फीचर्स के मामले में काफी खास है। आप अभी भी इस स्कूटर को महज 499 रुपये में बुक किया जा सकता है। याद रखें इस स्कूटर की कीमत देश के राज्यों में अलग-अलग रखी गई है। लेकिन अगर आप गुजरात से हैं तो यह स्कूटर आपके लिए काफी किफायती साबित होगा।
कीमत
जैसा की हमनें आपको शुरू में ही बताया कि Ola S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर को दो वेरिएंट्स S1 और S1 Pro में पेश किया गया है तो जबकि गुजरात में Ola S1 की कीमत 79,999 रुपये है जबकि S1 Pro की कीमत 109,999 रुपये है। दिल्ली में Ola S1 की कीमत 85,099 रुपये और S1 Pro वेरिएंट की कीमत 1.10 लाख रुपये तय की गई है। इसके अलावा महाराष्ट्र में Ola S1 की कीमत 94,999 रुपये है जबकि S1 Pro की कीमत 124,999 रुपये है। जबकि राजस्तान में Ola S1 की कीमत 89,968 रुपये है जबकि S1 Pro की कीमत 119,138 रुपये है। इसके अलावा अन्य राज्यों में Ola S1 की कीमत 99,999 रुपये है जबकि S1 Pro की कीमत 129,999 रुपये है. यह स्कूटर 10 stunning कलर्स में उपलब्ध है। इस स्कूटर की सबसे कम कीमत गुजरात में है। इन कीमतों में राज्यों की तरफ से दी जाने वाली सब्सिडी भी शामिल है। गुजरात में यह स्कूटर दूसरे राज्यों की तुलना में 20,000 रुपये सस्ता है, ऐसे में यह स्कूटर गुजरात के लोगों के लिए काफी बेहतर सौदा होगा। इस स्कूटर की बिक्री इस साल अक्टूबर से शुरू होगी। इस स्कूटर पर EMI का भी ऑप्शन मिल रहा है, महज 2999 रुपये की शुरूआती EMI पर इस स्कूटर को खरीद सकते हैं।

शानदार फीचर्स
Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर में कई अच्छे फीचर्स को शामिल किया गया है जोकि आपके रोजाना की राइड में काम आने वाले हैं। यह एक साइलेंट स्कूटर है लेकिन यूजर्स को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने इस स्कूटर में ऑर्टिफिशियल साउंड सिस्टम दिया है, जिससे आप अपने मूड के अनुसार स्कूटर की आवाज को बदल सकते हैं। इसके अलावा इस स्कूटर में 4G कनेक्टिविटी सिस्टम दिया है, जिससे ये हर वक्त इंटरनेट से कनेक्ट रहता है। आप अपने स्मार्टफोन को इस स्कूटर से कनेक्ट कर तमाम फीचर्स को ऑपरेट कर सकते हैं, जिससे स्कूटर को लॉक/अनलॉक सिस्टम भी शामिल है। खास बात यह है कि यह स्कूटर आपकी आवाज भी पहचानता है इसमें वॉयस कमांड सिस्टम भी दिया गया है, जिससे आपको महज ‘Hey Ola’ कहना होगा और इसके बाद आप स्कूट में अपना मनपसंद म्यूजिक सुनने के साथ ही जीपीएस नेविगेशन या फिर किसी को कॉल भी कर सकते हैं।

7 इंच का टच स्क्रीन डिस्प्ले
इसमें 7 इंच का टच स्क्रीन डिस्प्ले और स्पीकर भी दिए गए हैं। डिस्प्ले बड़ा है और बेहतर है और इसे रीड करना भी आसान होगा। लेकिन तेज धूप में यह कितना असरदार होगा उसके बारे में अभी कहना मुश्किल होगा। Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉक और अनलॉक करने के लिए चाबी की भी जरूरत नहीं होगी। इसके लिए आपको स्कूटर को अपने स्मार्टफोन से कनेक्ट करना होगा और मोबाइल ऐप के जरिये आप इस स्कूटर को लॉक और अनलॉक कर सकते हैं। सबसे खास बात यह है कि जैसे ही आप इस स्कूटर के नजदीक जायेंगे यह सेंसर की मदद से आपकी मौजूदगी को जानते हुए अनलॉक हो जाता है और जैसे ही आप सेंसर रेंज से दूर जाते हैं ये स्कूटर लॉक हो जाता है।

फुल चार्ज में चलेगा इतना किलोमीटर
Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3.9 kWh की क्षमता वाली बैटरी पैक दिया है और इसका इलेक्ट्रिक मोटर 8.5 kW की पावर देगा। इसकी बैटरी 750W की क्षमता के पोर्टेबल चार्जर से तकरीबन 6 घंटे में फुल चार्ज हो जाएगी। इसके अलावा कंपनी के सुपरचार्जर से ये बैटरी महज 18 मिनट में ही 50 फीसदीतक चार्ज हो सकती है। दावा किया गया है कि फुल चार्ज में यह 181 किलोमीटर की दूरी तय करेगा। 0 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटे की स्पीड पकड़ने के लिए इस स्कूटर को सिर्फ 3 सेकंड्स का समय लगेगा और इसकी टॉप स्पीड 115 किलोमीटर प्रतिघंटा है। इस स्कूटर में तीन अलग-अलग ड्राइविंग मोड्स दिए गए हैं, जिसमें नॉर्मल, स्पोर्ट और हाइपर शामिल है। इसके अलावा इस स्कूतेत में रिवर्स गियर भी दिया गया है जोकि पार्क करते समय काम आएगा । कंपनी की योजना भारत का सबसे बड़ा फास्ट-चार्जिंग नेटवर्क स्थापित करने की है, और पूरे भारत में 400 से अधिक शहरों में 1 लाख से ज्यादा चार्जिंग पॉइंट के साथ फास्ट चार्जर्स रखे जाएंगे।