
ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) ने S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर रेंज के वेरिएंट लाइनअप में बदलाव किया है। अब मॉडल को लो-रेंज 2kWh बैटरी पैक विकल्प के साथ पेश किया गया है। छोटा बैटरी पैक 2.5 kWh बैटरी पैक की जगह लेता है। Ola S1 Air के 2kWh बैटरी पैक की कीमत 84,999 रुपये है। वहीं S1 2kWh वेरिएंट की कीमत 99,999 रुपये (एक्स-शोरूम) है। कंपनी के मुताबिक, नए वेरिएंट के लिए पर्चेज विंडो 9 फरवरी से खुलेगी, जबकि डिलीवरी जुलाई 2023 से शुरू होगी।

Ola S1 Air | Ola S1 |
Battery capacity: 2 kWh | Battery capacity: 2 kWh |
Motor: 4.5 kW | Motor: 8.5 kW |
Range: 85 km(IDC) | Range: 91 km(IDC) |
Top Speed: 85 km/hr | Top Speed: 90 km/hr |
Price: Rs. 84,999 | Price: Rs. 99,999 |
नए ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज
- Ola S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर का 2 kWh बैटरी पैक फुल चार्ज में 91KM (IDC) की रेंज का वादा करता है। बैटरी उसी मिड-ड्राइव मोटर को पावर देती है, जो 8.5 kW (11.3 bhp) पैदा करती है।
- Ola S1 की टॉप स्पीड 90KM प्रति घंटा है। ओला एस1 3kWh की बैटरी के साथ 141 km (IDC) की रेंज और 95km प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ भी उपलब्ध है।
- Ola S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर का 4.5 kW (6 bhp) मोटर से एक बार फुल चार्ज करने पर 85km (IDC) की रेंज प्रदान करता है।
- ओला एस1 एयर की टॉप स्पीड 85km प्रति घंटे आंकी गई है। जिन ग्राहकों ने पहले 2.5 kWh बैटरी पैक के साथ S1 Air बुक किया था, उन्हें ऑटोमैटिक रूप से 3kWh बैटरी पैक में अपग्रेड कर दिया जाएगा, जो अब सिंगल पर 125km (IDC) की रेंज के साथ उपलब्ध है।
- टॉप-स्पेक S1 एयर में 165KM की IDC रेंज के साथ 4 kWh की बैटरी मिलती है।
- टॉप-स्पेक Ola S1 Pro खास कर 8.5kW मोटर के साथ जोड़े गए 4kWh बैटरी पैक के साथ उपलब्ध होगा। फुल चार्ज में यह 185km (IDC) की रेंज और 116km प्रति घंटे की टॉप स्पीड का दावा करती है।
यह भी पढ़ेंः 700km की रेंज वाली BYD Seal इलेक्ट्रिक सेडान जल्द होगी लॉन्च, भारतीय वेबसाइट पर हुई लिस्टेड
Ola S1 Air के नए वेरिएंट्स

Ola Electric Future Plans
- ओला मार्च 2023 तक भारत में 500+ एक्सपीरियंस सेंटर खोलेगी।
- ओला एस1 भारत का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है।
- ओला भारत में 2,00,000 एक्टिव यूजर्स कम्युनिटी है।
यह भी पढ़ेंः Maruti Suzuki की कार खरीदने का शानदार मौका, कंपनी इस महीने दे रही है बंपर डिस्काउंट

S1 Air कैसे है गेम-चेंजर
ओला इलेक्ट्रिक के को-फाउंडर भाविश अग्रवाल (Bhavish Aggarwal) ने कहा कि ग्राहकों से मिली फीडबैक के मुताबिक, एक दिन में औसतन 20-30km की यात्रा करते हैं। इसलिए 2kWh की बैटरी ज्यादा मायने रखती है। Ola S1 Air एडवांस फीचर्स से लैस से इलेक्ट्रिक स्कूटर है। S1 Air बाजार में उपलब्ध सबसे किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर है। यदि हम S1 एयर की कीमत की तुलना इसके प्रतिस्पर्धियों से करते हैं, तो हम कीमतों में अंतर देख सकते हैं।
नया S1 वेरिएंट 11 कलर पैलेट्स में उपलब्ध होगा – गेरुआ, मैट ब्लैक, कोरल ग्लैम, मिलेनियल पिंक, पोर्सिलेन व्हाइट, मिडनाइट ब्लू, जेट ब्लैक, मार्शमेलो, एन्थ्रेसाइट ग्रे, लिक्विड सिल्वर और नियो मिंट में उपलब्ध होगा, जबकि S1 एयर कोरल ग्लैम, नियो मिंट, पोर्सिलेन व्हाइट, जेट ब्लैक और लिक्विड सिल्वर में उपलब्ध होगा।
यह भी पढ़ेंः नई यामाहा R15 V4, MT 15, FZ-X भारत में 13 फरवरी को होगी लॉन्च, जानें पूरी डिटेल