
Tata Motors January 2023 Sales: टाटा मोटर्स (Tata Motors) के लिए वर्ष का शुरुआती महीना बिक्री के लिहाज से शानदार रहा है। कंपनी ने घोषणा की कि उसने जनवरी 2023 में 48,289 पैसेंजर व्हीकल्स की बिक्री की है। कंपनी ने जनवरी 2022 की तुलना में 18 प्रतिशत की मजबूत वृद्धि दर्ज की है। पिछले साल यानी जनवरी 2022 में कंपनी ने 40,942 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की थी। बिक्री के इस आंकड़े में टाटा मोटर्स की घरेलू और इंटरनेशनल पैसेंजर व्हीकल के साथ-साथ इलेक्ट्रिक व्हीकल की बिक्री भी शामिल हैं। अगर बात घरेलू बाजार की करें, तो कंपनी ने इलेक्ट्रिक कारों सहित पैसेंजर व्हीकल की 47,987 यूनिट्स बेचने में सफल रहीं।
18 प्रतिशत की सालाना वृद्धि
टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने बिक्री के मामले में पिछले साल जनवरी की तुलना में 18 प्रतिशत की मजबूत वृद्धि दर्ज की है। पिछले साल कंपनी इसी महीने में 40,777 यूनिट पैसेंजर व्हीकल्स की बिक्री की थी। ऑटोमेकर का दावा है कि उसने पिछले महीने 302 पैसेंजर व्हीकल को अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भेजा है, जो पिछले साल इसी महीने की तुलना में 83 प्रतिशत अधिक है। कंपनी ने पिछले साल जनवरी में 165 यूनिट्स का निर्यात किया था।
यह भी पढ़ेंः जमकर खरीद रहे लोग Maruti की ये सस्ती 7 सीटर कार, कीमत सिर्फ 5.13 लाख रुपये से शुरू

इलेक्ट्रिक व्हीकल की बिक्री में भारी उछाल
इलेक्ट्रिक सेगमेंट की बात करें, तो टाटा मोटर्स ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय नंबरों को मिलाकर 39 प्रतिशत बिक्री वृद्धि दर्ज की है। कार निर्माता ने यह भी दावा किया है कि उसने जनवरी 2023 में 4,133 इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री की है, जो पिछले साल जनवरी में 2,982 यूनिट्स की बिक्री से काफी अधिक है। इस बीच वाहन निर्माता ने टाटा टियागो, टाटा पंच, टाटा टिगोर आदि की कीमत में वृद्धि की है। इस संबंध में वाहन निर्माता का कहना है कि यह मूल्य वृद्धि कुल इनपुट लागत में वृद्धि के कारण आई है।
यह भी पढ़ेंः Maruti Suzuki की बिक्री में 14.29 फीसदी का उछाल, जनवरी महीने में कंपनी ने बेचीं 147348 कारें

टाटा मोटर्स की अपकमिंग कार
इस साल कंपनी पंच मिनी एसयूवी, हैरियर और सफारी फेसलिफ्ट और अल्ट्रोज हैचबैक और पंच माइक्रो एसयूवी के सीएनजी वर्जन के साथ इलेक्ट्रिक वर्जन लाएगी। Tata भारतीय बाजार के लिए Altroz Racer Edition पर भी विचार कर सकती है। हैचबैक के स्पोर्टियर वर्जन को ऑटो एक्सपो में शोकेस किया गया था। यह 120PS, 1.2L टर्बो पेट्रोल इंजन और 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आएगा।
आने वाले वर्षों में टाटा मोटर्स सिएरा और कर्व एसयूवी के प्रोडक्शन वर्जन को पेश करेगी, जिसे क्रमशः महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन और हुंडई क्रेटा के खिलाफ उतारा जाएगा। दोनों मॉडलों को इलेक्ट्रिक और पेट्रोल पावरट्रेन विकल्पों के साथ पेश किया जाएगा। Tata की बेहद लोकप्रिय Harrier SUV भी अगले साल इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के साथ आएगी।
यह भी पढ़ेंः Innova Hycross ने दिखाई अपनी ताकत, Toyota की बिक्री में रिकॉर्ड 175 फीसदी की वृद्धि