Piaggio ने भारत में लॉन्च किए दो नए Electric 3-Wheelers, फुल चार्ज में मिलेगी 145km तक की रेंज

आपे ई-एक्स्ट्रा एफएक्स मैक्स दो वेरिएंट्स - पीयू मैक्स और डब्ल्यूपी मैक्स में उपलब्ध है, जिनकी कीमत क्रमश: 3.46 लाख रुपये और 3.43 लाख रुपये है। वहीं आपे ई-सिटी एफएक्स मैक्स की कीमत 3.26 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, पुणे) है।

51826

पियाजियो व्हीकल्स प्राइवेट लिमिटेड (Piaggio Vehicles Pvt Ltd) ने दो नए इलेक्ट्रिक 3 व्हीलर लॉन्च किए हैं। इनमें पैसेंजर सेगमेंट में आपे ई-सिटी एफएक्स मैक्स (Apé E-City FX Max) और कार्गो सेगमेंट में आपे ई-एक्स्ट्रा एफएक्स मैक्स (Apé E-Xtra FX Max) शामिल है। आपे ई-एक्स्ट्रा एफएक्स मैक्स दो वेरिएंट्स – पीयू मैक्स और डब्ल्यूपी मैक्स में उपलब्ध है, जिनकी कीमत क्रमश: 3.46 लाख रुपये और 3.43 लाख रुपये है। वहीं आपे ई-सिटी एफएक्स मैक्स की कीमत 3.26 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, पुणे) है।

Piaggio Apé E-City

Piaggio Ape EVs की रेंज और फीचर्स

नए वेरिएंट आपे ई-सिटी (Ape E-City) और आपे ई-एक्स्ट्रा (Ape E-Xtra) की बात करें, तो ये एक बार फुल चार्ज करने पर क्रमशः 145km और 115km की रेंज प्रदान करते हैं। इन इलेक्ट्रिक व्हीकल में बेहतर ग्राउंड क्लीयरेंस के लिए आपको 12 इंच आकार के टायर मिलते हैं। इस ईवी रेंज को पियाजियो की बारामती फैक्ट्री में पूरी तरह से महिलाओं की टीम द्वारा तैयार किया गया है। आपे ई-सिटी एफएक्स मैक्स को निकट भविष्य में स्वैपेबल बैटरी तकनीक भी मिलेगी।

इनमें ड्राइविंग करते समय बेहतर विजिबिलिटी और कंट्रोल के लिए सीट की ऊंचाई को एडजस्ट की गई है। नया मॉडल एडवांस्ड टेलीमैटिक्स 2.0 के साथ भी आते हैं, जो ड्राइवरों को बेहतर नेविगेशन देता है और फ्लीट मालिकों को अत्यधिक दक्षता के साथ फ्लीट को ट्रैक और मैनेज करने की सुविधा देता है। यह भी पढ़ेंः Maruti Brezza को पीछे छोड़ आगे निकली यह सस्ती SUV, सेफ्टी में मिली है 5 स्टार रेटिंग

Web Stories