
PURE EV ecoDryft e-motorcycle: हैदराबाद स्थित इलेक्ट्रिक टू व्हीलर निर्माता प्योर ईवी (PURE EV) ने भारत में अपनी नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लॉन्च की है। कंपनी ने PURE EV EcoDryft की कीमत का खुलासा किया है। इसकी शुरुआती कीमत 99,999 रुपये एक्स-शोरूम दिल्ली (राज्य सरकार की सब्सिडी सहित) है। इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को लेकर कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज करने पर यह 135 KM की राइडिंग रेंज प्रदान करती है। बता दें कि इसके लिए टेस्ट राइड पहले से ही खुली हुी हैं।

PURE EV ecoDryft की रेंज
PURE EV ecoDryft में 3.0 kWh बैटरी पैक है, जो AIS 156 सर्टिफाइड है। कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज करने पर यह 135 km की राइडिंग रेंज प्रदान करती है। यह इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल 3kW इलेक्ट्रिक मोटर को सपोर्ट करती है और इसकी टॉप स्पीड 75km प्रति घंटे है।
यह भी पढ़ेंः Honda Activa की नींद उड़ाने आया Hero Xoom स्कूटर, जानें फीचर से लेकर कीमत तक की डिटेल

PURE EV ecoDryft का डिजाइन
अगर डिजाइन की बात करें, तो EcoDryft भी बुनियादी कम्यूटर मोटरसाइकिल की तरह ही है, जिसमें एंगुलर हेडलैम्प, 5-स्पोक अलॉय व्हील, एक सिंगल-पीस सीट आदि की सुविधा है। यह इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल चार कलर वेरिएंट ब्लैक, ग्रे, ब्लू और रेड में उपलब्ध हैं।
प्योर ईवी के को-फाउंडर और सीईओ रोहित वडेरा ने कहा कि पिछले दो महीनों में हमने टेस्ट ड्राइव के लिए पूरे भारत में अपने 100+ डीलरशिप पर डेमो वाहन तैनात किए और हमें उपभोक्ताओं से शानदार प्रतिक्रिया मिली हैं। हमारे सभी डीलरशिप पर ईकोड्राइफ्ट के लिए बुकिंग अब खुली है। इस मोटरसाइकिल की डिलीवरी मार्च के पहले सप्ताह से शुरू होगी।
यह भी पढ़ेंः 26KM से ज्यादा की माइलेज के साथ आई Toyota Hyryder CNG, कीमत है इतनी