PURE EV ecoDryft इलेक्ट्रिक बाइक हुई पेश, फुल चार्ज में 135KM चलेगी

PURE EV के अनुसार, ecoDryft इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में 3.0 kWh बैटरी पैक है, जो AIS 156 सर्टिफाइड है। कंपनी का दावा है कि एक बार चार्ज करने पर 135 km की राइडिंग रेंज देने में सक्षम है।

51583

हैदराबाद स्थित इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी PURE EV ने भारत में अपनी नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल (electric motorcycle) को पेश किया है। कंपनी की EcoDryft ई-मोटरसाइकिल के बारे में कहा जाता है कि एक बार चार्ज करने पर यह 135km की रेंज प्रदान करेगी। इस बाइक के लिए टेस्ट राइड शुरू हो चुकी है। फिलहाल इसकी कीमत की घोषणा नहीं की गई है। इसकी आधिकारिक कीमत की घोषणा जनवरी 2023 के पहले सप्ताह में की जाएगी।

PURE EV ecoDryft specifications

Battery3KWH Li Battery
NMC Chemistry
AIS 156 Certified
Top Speed75 KMPH
ecoDryft range85 to 130 KM
FeaturesAnti-Theft Provision
with Smart Lock
PURE EV ecoDryft electric motorcycle

PURE EV ecoDryft का डिजाइन

PURE EV के इस इलेक्ट्रिक बाइक के डिजाइन की बात करें, तो EcoDryft बेसिक कम्यूटर मोटरसाइकिल की तरह दिखती है। इसमें एंगुलर हेडलैंप, फाइव-स्पोक अलॉय व्हील, सिंगल-पीस सीट आदि दिए गए हैं। यह इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल चार कलर वेरिएंट ब्लैक, ग्रे, ब्लू और रेड में उपलब्ध होगी।
यह भी पढ़ेंः 5-Door Mahindra Thar ऑफ-रोड एसयूवी इस तारीख को करेगी डेब्यू, Force Gurkha से होगा मुकाबला

PURE EV ecoDryft electric motorcycle

PURE EV ecoDryft की रेंज

PURE EV के अनुसार, ecoDryft इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में 3.0 kWh बैटरी पैक है, जो AIS 156 सर्टिफाइड है। कंपनी का दावा है कि एक बार चार्ज करने पर 135 km की राइडिंग रेंज देने में सक्षम है। हालांकि अभी इसके इलेक्ट्रिक मोटर के स्पेसिफिकेशन सामने नहीं आए हैं। मगर दावा किया जा रहा है कि टॉप स्पीड 75 km प्रति घंटा है। प्योर ईवी स्टार्टअप के को-फाउंडर और सीईओ रोहित वडेरा ने कहा कि हमें अपनी परफॉर्मेंस मोटरसाइकिल eTryst 350 को लेकर लोगों से काफी अच्छी मिली है। अब नए इकोड्राफ्ट का लॉन्च कंपनी के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। इस लॉन्च के साथ अब हम भारत में एकमात्र EV2W कंपनी बन गए हैं, जिसके पास स्कूटर और मोटरसाइकिल प्रोडक्ट की लंबी सूची है।
यह भी पढ़ेंः 28km की माइलेज वाली इस SUV के लिए उमड़ी लोगों की भीड़! बुकिंग 56000 के हुई पार

Web Stories