Renault Kwid पर पूरे 52,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है, जल्दी कीजिये

4744

अप्रैल में गाड़ियों के दाम बढ़ने के बाद अब कार कंपनियों ने अपनी बिक्री को बढ़ाने के लिए अपनी गाड़ियों पर कुछ खास ऑफर्स पेश किये हैं। इसी बीच Renault Kwid खरीदने पर आपको समय काफी फायदा मिल सकता है। इस कार पर कंपनी की तरफ से पूरे 52,000 रुपये तक के फायदे मिल रहे हैं, लेकिन ध्यान रहे ऑफर सिर्फ 31 मई 2021 तक ही लागू है।

Kwid पर 52,000 रुपये तक के फायदे

इस समय Kwid पर आप 52 हजार रुपये तक की बचत कर सकते हैं। इसके अलावा इस कार पर 10 हजार रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है, जोकि रूरल ग्राहकों के लिए ही है। इतना ही नहीं स्पेशल रेट ऑफ़ इंटरेस्ट 5.99 फीसदी की दर से भी मिल रहा है। दिल्ली में इस कार की एक्स-शो रूम कीमत 3,18,100 (STD बेस मॉडल, पेट्रोल-मैन्युअल) से शुरू होती है।

दो इंजन ऑप्शन में

इस कार का डिजाइन बोल्ड और स्पोर्टी है। पांच लोग इसमें आसानी से बैठ सकते हैं, क्योंकि इसमें आपको बढ़िया स्पेस भी मिल जाता है। स्पोर्टी डिजाइन और बेहतर स्पेस के चलते Kwid अपने सेगमेंट की काफी पॉपुलर कार है। इस कार में 800cc का BS6 इंजन लगा है जोकि 54 PS की पावर और 72 Nm का टॉर्क देता है, यह इंजन 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस है। एक लीटर में यह कार 22.7 किलोमीटर की माइलेज देती है। इसके अलावा यह कार 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन में भी उपलब्ध है। यह इंजन 68PS की पावर और  91Nm का टॉर्क देता है। इसके अलावा इस इंजन में 5 स्पीड मैन्युअल और AMT गियरबॉक्स की सुविधा मिलती है।

कई अच्छे सेफ्टी फीचर्स

सेफ्टी के लिए इस कार में EBD के साथ ABS, ड्राइवर साइड एयरबैग, सीट बेल्ट रिमाइंडर, रियर पार्किंग सेंसर्स और स्पीड वॉर्निंग सिस्टम जैसे कई लेटेस्ट फीचर्स भी दिए गए हैं। इस कार के फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक की सुविधा मिलती है। इसमें 14 इंच के Tubeless टायर्स लगे हैं।

डायमेंशन की जानकारी

लंबाई: 3721mm

चौड़ाई: 1579mm

उंचाई: 1474mm

व्हीलबेस: 2422mm

ग्राउंडक्लीयरेंस: 184mm

फ्यूल टैंक: 28 लीटर

इनसे से है मुकाबला

Renault Kwid का सीधा मुकाबला मारुति सुजुकी Alto 800, Datsun रेडी-गो और हुंडई सेंट्रो जैसी कार से है, लेकिन यहां पर Kwid का डिजाइन और इसका स्पेस काफी बेहतर है जिसकी वजह से लोगों को यह कार एक लंबे समय से लुभा रही है। अब देखना होगा 52 हजार रुपये के इस डिस्काउंट के दम पर क्या यह कार अपना जादू फिर बरकरार रख पाएगी।  

Web Stories