Rishabh pant Mercedes-Benz crash: जल उठी उनकी कार, जानें क्यों लगती है कार में आग

Rishabh Pant की मर्सिडीज-बेंज रुड़की के नारसन बॉर्डर पर हम्मादपुर झाल के पास दुर्घटनाग्रस्त हुई है। घटना के बाद पंत ने जैसे-तैसे जलती कर से खिड़की तोड़ कर अपनी जान बचाई है। उन्हें घायल अवस्था में हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

Highlights

  • Rishabh Pant आज सुबह बड़ी दुर्घटना का शिकार हो गए हैं।
  • ऋषभ पंत की मर्सिडीज-बेंज रुड़की के नारसन बॉर्डर पर हम्मादपुर झाल के पास दुर्घटनाग्रस्त हुई।
  • उन्हें घायल अवस्था में हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

53910

इंडियन क्रिकेटर टीम के युवा विकेट कीपर बल्लेबाज Rishabh Pant आज सुबह बड़ी दुर्घटना का शिकार हो गए हैं। दरअसल उनकी मर्सिडीज-बेंज कार डिवाइडर से जा टकराई और कार में बुरी तरह आग लग गई। यह घटना उस समय हुई जब वह दिल्ली से घर लौट रहे थे। आपको बता दें कि ऋषभ पंत की मर्सिडीज-बेंज रुड़की के नारसन बॉर्डर पर हम्मादपुर झाल के पास दुर्घटनाग्रस्त हुई है। घटना के बाद पंत ने जैसे-तैसे जलती कार से खिड़की तोड़ कर अपनी जान बचाई है। उन्हें घायल अवस्था में हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

पंत की जलती कार का वीडियो देखें

आपको बता दें कि हादसे में ऋषभ पंत बुरी तरह घायल हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक उनके सिर, पैर और पीठ पर गहरी चोट आई है। वहीं सबसे पहले पंत को रुड़की के सक्षम अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जिसके बाद उन्हें देहरादून के मैक्स अस्पताल में एडमिट किया गया है। जहां उनका इलाज जारी है।

यह भी पढ़ेंः Toyota Innova Hycross vs Innova Crysta : क्रिस्टा से सिर्फ 21 हजार महंगा पड़ेगा हाईक्रॉस का बेस वेरिएंट, जानें डिटेल

जानें क्यों लगती है कार में आग

किसी भी कार में आग लगने के कई कारण होते हैं। अक्सर इस तरह की घटना में लोग कार के अंदर ही जिंदा जलकर खाक हो जाते हैं। ऐसी घटनाएं कभी भी हो सकती है। आइए जानते हैं क्या हो सकते हैं इसके कारण?

  • कई बार लोग लोग पैसा बचाने चक्कर में नकली सस्ती एक्सेसरीज को अपनी कार में बिना ट्रेंड मेकैनिक से फिट करवा लेते हैं। कई बार गलत वायरिंग से कार में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग जाती है।
  • नकली CNG किट भी लाग लगने का कारण हो सकता है। अक्सर पैसा बचाने के चक्कर में लोग नकली और सस्ती CNG किट लगवा लेते हैं। यह बेहद खतरनाक हो सकता है।
  • कई चलती कार में आग लगने का कारण ओवर हीटिंग, फ्यूल लीकेज अथवा वायरिंग में शार्ट सर्किट होना होता है। कई बार गाड़ी में टक्कर लगने और फ्यूल के रिसने से भी आग लग जाती है।
  • कार में कभी भी फालतू एक्सेसरीज न लगवाएं। ये आपकी कार की बैटरी पर ज्यादा लोड डालते हैं,जिसकी वजह से शार्ट-सर्किट के चांस ज्यादा रहते हैं।
  • यदि किसी कार में आग लग जाती है तब कार में लगे इलेक्ट्रिकल यूनिट जाम हो जाते हैं। पावर विंडो, सीट बेल्ट और सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम भी फेल हो जाते हैं, जिसकी वजह से कार में बैठे लोगों को बाहर निकलना काफी मुश्किल हो जाता है।
  • यदि आपकी कार आग की चपेट में आ रही है तो तुरंत कार को साइड में लगा कर बाहर निकल जाएं, क्योंकि जैसे-जैसे कार आग की चपेट में आती जाएगी उसके भीतर कार्बन मोनोऑक्साइड गैस फैलने लग जाएगी जोकि बेहद खतरनाक साबित हो सकती है।
  • कार के बोनट को न खोलें। यदि आपने ऐसा किया तो आग को ऑक्सीजन मिल जाएगी और आग ज्यादा फल जाएगी। यदि आपकी कार में अग्निशमन यंत्र है तो उससे आप कार की आग पर कंट्रोल कर सकते हैं।
  • कार की सर्विसिंग हमेशा ऑथोराइज्ड सर्विस सेंटर से ही करानी चाहिए। अक्सर देखने में आता है की लोग फ्री सर्विस के बाद लोकल जगह से कार की सर्विस कराते हैं ऐसे में कई बार अप्रशिक्षित मैकेनिक के हाथों से कार में गड़बड़ी हो जाती है जोकि खतरनाक साबित होती है।
  • अपनी कार में एक फायर एक्सटिंग्विशर जरूर रखें, आग लगने की स्थिति में बुझाने में मदद मिलेगी।
  • कार में एक सीट बेल्ट कटर साथ रखें ताकि जरूरत पड़ने पर एक्सीडेंट के दौरान फंसी हुई सीट बेल्ट को काटा जा सके। कार में एक छोटा हथौड़ा भी रखें, जि‍ससे कार का शीशा तोड़ने में मदद मिले। यह भी पढ़ेंः Royal Enfield की धांसू बाइक Super Meteor 650 अगले महीने होगी लॉन्च, जानें क्या होगी कीमत

डिवाइडर से टकराई ऋषभ पंत की Mercedes-Benz

घटना के वक्त पंत खुद कार चला रहे थे। उनकी कार ने डिवाइडर से टकराने के बाद आग पकड़ ली थी। कार की लेटेस्ट तस्वीरों से पता चलता है कि गाड़ी आग में पूरी तरह से जल गई है। आग इतनी तेज थी कि कार के केबिन से लेकर अन्य सामान जलकर खाक हो गया। वहीं, केवल अलॉय व्हील्स नहीं जले हैं। बताते चलें कि फिलहाल कार के मॉडल का नाम सामने नहीं आया है लेकिन यह कार मर्सिडीज-बेंज सी-क्लास कार हो सकती है।

क्या बोले पंत

पंत ने हादसे को लेकर कहा है कि उन्हें जलती कार से बाहर निकलने के लिए कार का कांच तोड़ना पड़ा था। यहां एक बात साफ है कि दुर्घटना के बाद इलेक्ट्रिक पावर नहीं मिलने के चलते दरवाजे नहीं खुल पाए होंगे। वहीं, इस तरह की महंगी कारों में हादसों के बाद दुर्घटना का पता चलते ही बंद दरवाजे अपने आप खुल जाते हैं। आगे पंत ने यह भी कहा है कि गाड़ी चलाते समय उनकी नींद लग जाने के चलते के हादसा हुआ है।

Web Stories