Royal Enfield Himalayan इलेक्ट्रिक बाइक की जानकारी आई सामने, जानें कब होगी लॉन्च

कंपनी हिमालयन एडवेंचर मोटरसाइकिल के इलेक्ट्रिक वर्जन पर काम कर रही है। हालांकि अभी शुरुआत डेवलपमेंट स्टेज में है। इसके कॉन्सेप्ट मॉडल का 2025 या 2026 में वर्ल्ड प्रीमियर हो सकता है। जानें डिटेल...

48755

Royal Enfield Himalayan Electric Bike: रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) भी दूसरे अन्य ब्रांड की तरह ही इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर (electric two-wheeler) सेगमेंट में एंट्री की तैयारी कर रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी हिमालयन एडवेंचर मोटरसाइकिल के इलेक्ट्रिक वर्जन पर काम कर रही है। हालांकि अभी शुरुआत डेवलपमेंट स्टेज में है। इसके कॉन्सेप्ट मॉडल का 2025 या 2026 में वर्ल्ड प्रीमियर हो सकता है। इस तरह देखा जाए, तो रॉयल एनफील्ड इलेक्ट्रिक बाइक (Royal Enfield electric bike) को शोरूम तक आने में अभी काफी लंबा वक्त है। इसकी कीमत भी काफी प्रीमियम होने की संभावना है।

रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि चेन्नई स्थित दोपहिया निर्माता अपनी आगामी इलेक्ट्रिक बाइक के लिए टॉप-डाउन अप्रोच को अपनाएगा। इसका मतलब है कि कंपनी सबसे पहले अपने फ्लैगशिप ईवी को रोल आउट करेगी, जो ब्रांड की नई तकनीक और डिजाइन को दर्शाएगी। यह लोगों के बीच ब्रांड की नई इमेज भी बनाएगा। फिलहाल नई रॉयल एनफील्ड इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में बहुत कम डिटेल उपलब्ध है। इसे बड़ी क्षमता वाले बैटरी पैक के साथ आने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ेंः Mahindra XUV400 इलेक्ट्रिक एसयूवी आएगी तीन वेरिएंट में, फुल चार्ज में चलेगी 456km, जानें कब होगी लॉन्च

Royal Enfield Electric Bike

Royal Enfield Himalayan Electric Bike

आरई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल (RE electric motorcycle) की लीक इमेज हिमालयन (खासकर फ्रंट एंड) से काफी मिलती-जुलती है। इस तस्वीर से साफ है कि ग्रीन हिमालयन असली एडवेंचर मोटरसाइकिल की तरह दिखेगी। फ्रंट को देखें, तो मौजूदा हिमालयन जैसा दिखता है। रॉयल एनफील्ड फ्रेम को बॉडी का हिस्सा बनाना चाह रही है। बाहरी चार्ज इंडिकेटर के साथ एक बड़ा बैटरी पैक भी देखा जा सकता है। दिलचस्प बात यह है कि कंपनी उस बैटरी पैक के साथ भी अच्छा ग्राउंड क्लीयरेंस हासिल करने में कामयाब रही है। इस बाइक में ढेर सारे फैंसी और प्रैक्टिकल फीचर्स भी होने की उम्मीद है।

आगामी आरई इलेक्ट्रिक बाइक की हाल ही में लीक हुई छवियों में से एक इसके फ्रंट सस्पेंशन को यूनिक गर्डर फोर्क के साथ दिखाती है। यह मॉडल हाई क्वालिटी वाली टैक्टाइल फिनिश के साथ नियो विंटेज/क्लासिक स्टाइल वाला होगा। सर्कुलर हेडलैंप और पारंपरिक टियर-ड्रॉप फ्यूल टैंक इसके रेट्रो लुक को और बढ़ाएंगे। यह हेडस्टॉक के दोनों ओर से निकलने वाली दो फ्रेम ट्यूबों के साथ एक नया चेसिस होगा। हम उम्मीद कर रहे हैं कि इलेक्ट्रिक हिमालयन 2025-2026 में कॉन्सेप्ट के रूप में अपनी शुरुआत करेगा। अंतिम प्रोडक्शन मॉडल में दो-तीन साल और लगने की उम्मीद है और यह प्रीमियम कीमत के साथ आएगा।
यह भी पढ़ेंः 34km की माइलेज वाली Maruti Suzuki WagonR क्यों है लोगों की फेवरेट, जानें टॉप फीचर्स

Web Stories