
Royal Enfield ने इस साल अगस्त महीने में अपनी सबसे सस्ती बाइक Hunter 350 लॉन्च करके उन सभी ग्राहकों को खुश कर दिया है जोकि कम बात में रॉयल एनफील्ड की बाइक खरीदना चाहते हैं। इस बाइक ने लॉन्च होते ही ग्राहकों को आना दीवाना बना डाला है। जी हां, लॉन्च के कुछ ही महीनों के भीतर ही इसने बिक्री के मामले में न सिर्फ कई बाइक्स को पीछे छोड़ दिया है, बल्कि बिक्री में अपना ही एक नया रिकॉर्ड कायम कर दिया है। अपने दमदार इंजन और क्लासिक लुक के साथ इस बाइक की अभी तक 50,000 यूनिट्स से भी ज्यादा बिक्री हो चुकी है। हर महीने इसकी बिक्री काफी जबरदस्त हो रही है। इसने अपनी बाइक्स को भी पीछे छोड़ दिए हैं।
बिक्री की बात करें, तो Royal Enfield Hunter 350 की अगस्त महीने में 18,197 यूनिट्स की बिक्री हुई, जबकि सितंबर में 17,118 यूनिट और अक्टूबर में 15,445 यूनिट की बिक्री दर्ज की गई है। इसी को ध्यान में रखते हुए कहा जा सकता है कि अभी हंटर 350 टू-व्हीलर ब्रांड में सबसे ज़्यादा बिकने वाली बाइक्स में से एक है। हंटर 350 का सीधा मुकाबला Kawasaki W175 से है।

इंजन और पावर
Royal Enfield Hunter 350 में 349cc का इंजन दिया है, जोकि 20.2 bhp की पावर और 27Nm का टॉर्क देता है और इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। यह इंजन फ्यूल इंजेक्शन तकनीक से लैस है। इस बाइक की टॉप स्पीड 114 किलोमीटर प्रतिघंटा है। यह बाइक डुअल चैनल ABS सिस्टम से लैस है इसके फ्रंट में 300mm डिस्क ब्रेक और रियर 270mm रियर डिस्क ब्रेक दिया है। सस्पेंशन के लिए सामने टेलीस्कोपिक फोर्क्स व पीछे ट्विन शॉक दिए गए हैं। कंपनी का दावा है कि यह बाइक 36.2 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देती है।
यह भी पढ़ें: Toyota Innova Hycross या Mahindra XUV700, जानिए कौन-सी गाड़ी बढ़ाएगी आपके गैराज की शोभा
फीचर्स
नई Hunter 350 कंपनी की भारत में छोटी बाइक है और यही इसकी खूबी भी है। इस बाइक का व्हीलबेस 1370mm है। बाइक में 25 डिग्री का शार्प रेक एंगल है। इसमें 13-लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है जोकि कॉम्पैक्ट है और इसे बेहतर लुक देने में मदद करता है। इस बाइक में 150mm में ग्राउंड क्लियरेंस मिलता है। इस बाइक में 17-इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इसमें ट्यूबलेस टायर लगाए गए हैं। बाइक में फ्रंट टेलीस्कोपिक फोर्क्स और पीछे ट्विन शॉक दिए गए हैं।

Kawasaki W175 से असली मुकाबला
Hunter 350 का सीधा मुकाबला Kawasaki W175 से है। इस बाइक की कीमत 1.47 लाख रुपये से शुरू होती है। Kawasaki W175 में एयर कूल्ड, 4 स्ट्रोक, सिंगल सिलिंडर, 177 cc का इंजन दिया है जोकि 13 PS की पावर और 13.2Nm का टॉर्क देता है। यह इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। कंपनी ने इसमें इलेक्ट्रिक स्टार्टर बतौर स्टैंडर्ड रखा है। बेहतर ब्रेकिंग के लिए बाइक के फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक की सुविधा मिलती है ।
Kawasaki W175 का व्हीलबेस 1320 mm, ग्राउंड क्लियरेंस 165 mm और सीट हाईट 790 mm है। बाइक वजन 135 kg है और इसमें आपको 12 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है। इसमें टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और गैस चार्ज्ड रियर शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन ड्यूटी संभालते हैं। फीचर्स की बात करें तो इस बाइक में आपको एक सिंपल लुक वाला स्पीडोमीटर मिलता है, जिसमें कई अच्छे फीचर्स मिलते हैं यह एनालॉग और डिजिटल दोनों में है। सबसे खास बात यह है कि इस बाइक के 60W की हेडलाइट मिलती है जोकि रात में काफी जबरदस्त रोशिनी देने में मदद करने का दावा करती है। इस बाइक को यूथ को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया है।
यह भी पढ़ेंः सिर्फ 5 लाख से शुरू होती इन 7-सीटर कार की कीमत, माइलेज मिलेगी 27km से ज्यादा, जानें डिटेल