
Sonalika (सोनालिका) ने भारत में नया टाइगर डीआई 75 4डब्ल्यूडी ट्रैक्टर (Tiger DI 75 4WD tractor) लॉन्च किया है, जिसकी शुरुआती कीमत 11 लाख रुपये से 11.20 लाख रुपये, एक्स-शोरूम है। सोनालिका के अनुसार, यह नया टाइगर डीआई 75 4डब्ल्यूडी ट्रैक्टर एडवांस्ड सीआरडी (Common Rail Diesel System) तकनीक से लैस है, जो किसानों को बिजली और अर्थव्यवस्था का दोहरा लाभ प्रदान करता है।
नई सोनालिका टाइगर DI 75 4WD CRDs तकनीक के साथ Trem IV emission norms का अनुपालन करती है। यह केवल सिंगल बटन टच के साथ 75 hp की शक्ति जनरेट करती है। इसके साथ ही कंपनी ने टाइगर डीआई 65 4डब्ल्यूडी ट्रैक्टर भी पेश किया है, जो 65 hp की शक्ति और 55 hp ट्रैक्टर की इकोनॉमी देने के लिए ट्वीन बेनिफिट्स के साथ कस्टमाइज्ड है। यह भी पढ़ेंः अगले महीने लॉन्च होगी Tata Tiago CNG, Tigor CNG, बुकिंग शुरू
स्पेक्स की बात करें, तो प्रत्येक 4,712 cc CRDs इंजन से लैस है, Tiger DI 75 290 Nm डिलीवर करता है, जबकि Tiger DI 65 258 Nm का टार्क देता है।
स्मूथ गियर शिफ्टिंग सुनिश्चित करने के लिए इंजन को 12+12 शटल टेक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। टाइगर डीआई 75 40 Km प्रति घंटे की टॉप स्पीड प्रदान करता है, जबकि टाइगर डीआई 65 35.65 km प्रति घंटे की टॉप स्पीड प्रदान करता है।
यह भी पढ़ेंः Toyota ला रहा दो सीटों वाली ईवी C+pod, फुल चार्ज में 160Km है इसकी रेंज
सोनालिका का दावा है कि दोनों ट्रैक्टर अपने-अपने सेगमेंट में सबसे तेज हैं। इसके अलावा, ये दोनों ट्रैक्टर 4WD और 2WD वर्जन्स में उपलब्ध होंगे और इसमें 5G हाइड्रोलिक कंट्रोल सिस्टम, ‘स्काई स्मार्ट’ टेलीमैटिक्स जैसे इंजन इम्मोबिलाइजर, वाहन जियो-फेंसिंग और अन्य के साथ ट्रैकिंग जैसी प्रीमियम तकनीकों का दावा किया गया है।
लॉन्च के अवसर पर टिप्पणी करते हुए सोनालिका ट्रैक्टर्स के कार्यकारी निदेशक, रमन मित्तल ने कहा कि हम सबसे एडवांस्ड टाइगर डीआई 75 4डब्ल्यूडी ट्रैक्टर लॉन्च कर रहे हैं। दोनों नए ट्रैक्टर महत्वाकांक्षी किसानों को बेहतर कल की ओर ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे और ‘अग्रणी कृषि विकास’ के लिए सोनालिका की हैवी-ड्यूटी ट्रैक्टर रेंज को आगे बढ़ाएंगे।
यह भी पढ़ेंः Hyundai Venue facelift अगले साल हो सकती है लॉन्च, जानें क्या होंगे बदलाव