
Stella Moto ने भारतीय बाजार में बज हाई स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर (Buzz high speed electric scooter) लॉन्च किया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 95,000 (एक्स-शोरूम) है। बता दें कि बज स्टेला मोटो का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इसे 4 कलर – ग्रे, मैट ब्लू, रेड, ब्राउन में लॉन्च किया गया है। कंपनी इस हाई स्पीड स्कूटर पर 3 साल की वारंटी भी दे रही है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर (electric scooter) इसी महीने से देशभर के स्टेला शोरूम में उपलब्ध होगा और इसकी डिलीवरी भी इसी महीने से शुरू होगी।
Stella Moto Buzz का डिजाइन
बज इलेक्ट्रिक स्कूटर (Buzz e-scooter) का लुक पारंपरिक स्कूटर की तरह ही है। यह दिखमें में स्पोर्टियर लगता है। स्कूटर के डिजाइन में कलर का उपयोग काफी अच्छे से किया गया है, जिससे यह यूनिक दिखता है। हालांकि इसे साफ रखना भी थोड़ा मुश्किल हो सकता है। इलेक्ट्रिक स्कूटर (electric scooter) में किट की सुविधा भी मिलती है। इसमें अलॉय व्हील, ट्यूबलेस टायर और डिस्क-ब्रेक अप फ्रंट मिलता है। बज ई-स्कूटर के लॉन्च पर स्टेला मोटो के सीईओ-फाउंडर नकुल जैदका ने कहा कि हमने अपने वाहन में सेफ्टी और विश्वसनीयता पर जोर दिया है।
यह भी पढ़ेंः 452km की रेंज वाली MG 4 EV जल्द भारत में होगी पेश, जानें खूबियां

Stella Moto Buzz के टॉप फीचर्स
- बज इलेक्ट्रिक स्कूटर (Buzz e-scooter) में कंपनी ने 2.16 kWh LFP बैटरी पैक का उपयोग किया है। कंपनी का कहना है कि इसे भारतीय परिस्थिति के हिसाब से डिजाइन किया गया है।
- ओवरहीटिंग को रोकने के लिए बैटरी में कई टेम्परेचर सेंसर का इस्तेमाल किया गया है। इसमें माइक्रो प्रोसेसर आधारित स्मार्ट बीएमएस है, जो ओवरहीटिंग होने पर पावर को बंद कर देता है।
- स्टेला मोटो इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक बार चार्ज करने पर 90KM से अधिक की रेंज मिलती है।
- इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2kW BLDC मोटर है और इसकी टॉप स्पीड 55KM प्रति घंटे की है।
- Stella Moto Buzz इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको क्रूज कंट्रोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, सेंट्रल लॉकिंग, यूएसबी चार्जिंग, एंटी थेफ्ट सिस्टम आदि जैसे फीचर्स मिलते हैं।
यह भी पढ़ें: अगर इन 5 बातों का नहीं रखा ध्यान तो आपकी डीजल कार पड़ सकती है भारी! होगा तगड़ा नुकसान