
Tata Motors ने आज सामान उठाने वाली तगड़ी गाड़ी Tata Ace EV की डिलीवरी शरू कर दी है। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक वाहन को मई 2022 में लॉन्च किया गया था। जिसके बाद से इसकी डिलीवरी की बातें चर्चा में थी। बता दें कि यह बड़ी ही मजबूत इलेक्ट्रिक कार्गो गाड़ी है जिससे कई बिजनेस में फायदा मिलने वाला है। खास बात यह है कि सबसे पहले Tata Ace EV की डिलीवरी Amazon, Delhivery, DHL(Express & Supply Chain), FedEx, Flipkart, Johnson & Johnson Consumer Health, MoEVing, Safexpress और Trent Limited जैसे बड़े सामान डिलीवरी करने वाले प्लेयर्स को दी गई है। आइए, आगे आपको Tata Ace EV की पावर और अन्य बातें डिटेल में बताते हैं।
Tata Ace EV Price
Tata Ace Electric को मई 2022 में लॉन्च किया गया था। कीमत की बात करें तो कंपनी ने इस वाहन को 9.99 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर पेश किया है। जो अब सेल के लिए उपलब्ध है। बता दें कि नए ईवी को आसानी से सभी वर्ग के लोगों को सेल करने के लिए प्रमुख फाइनेंसरों के साथ भी कंपनी साझेदारी करेगी।
यह भी पढ़ेंः 75 से अधिक कनेक्टेड फीचर्स के साथ आई नई MG Hector, ऑटोनॉमस लेवल 2 टेक्नोलॉजी से लैस
Tata Ace EV का पावर और फीचर्स
Tata Ace EV कंपनी का एक ऐसा नया वाहन है जिसमें EVOGEN पावरट्रेन का उपयोग हुआ है। यह EV एक बार चार्ज पर 154 किमी की रेंज देती है। नए पावरट्रेन के साथ खास बैटरी कूइंग सिस्टम, दमदार ब्रेकिंग सिस्टम और सभी मौसम में शानदार परफॉरमेंस का दावा किया गया है। यही नहीं Tata Ace EV में तेज और सामान्य दोनों तरह का चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है। जिससे कम डाउनटाइम सुनिश्चित होता है। गाड़ी में 36 एचपी मोटर लगाई गई है। जो 130 एनएम का पीक टॉर्क प्रदान करती है। इसमें सामान रखने के लिए आपको 208 ft³ का इन-सेगमेंट कार्गो वॉल्यूम और 22 प्रतिशत की ग्रेड-क्षमता मिलती है। खास यह भी है कि Tata Ace EV में सामान रखने के लिए कंटेनर काफी हल्के और मजबूत दिए हैं। जिससे लंबी यात्रा और चढाई पर भी वाहन बढ़िया तरीके से चलता है।
बताते चलें कि कंपनी ने दावा किया है कि इस Tata Ace EV पर कई टेस्ट किए हैं। इसमें यूजर्स को 5 साल का मेंटेनेंस पैकेज दिया जा रहा है। इसके साथ ही टाटा मोटर्स ने अधिकतम अपटाइम सुनिश्चित करने के लिए चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करने, इलेक्ट्रिक व्हीकल सपोर्ट सेंटर तैयार करने और टाटा फ्लीट एज फ्लीट मैनेजमेंट सॉल्यूशन लगाने जैसी कई खास योजना बनाई है।
यह भी पढ़ेंः Hyundai Creta की नींद उड़ाने आ रही Honda की नई एसयूवी, देखें पहली तस्वीर