Tata Motors ने दिसंबर महीने में दिखाया बिक्री में दम, जमकर बिकी गाड़ियां

टाटा मोटर्स की इलेक्ट्रिक कार (electric car) विंग ने चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 12,596 यूनिट्स की बिक्री कीं, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 5,826 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की थी, यानी कंपनी ने इलेक्ट्रिक कार की बिक्री में 116.2 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की।

Highlights

  • टाटा मोटर्स FY23 की तीसरी तिमाही में पैसेंजर व्हीकल्स (passenger vehicles) की 132,255 यूनिट्स बेचने में सफल रहीं
  • वाहन निर्माता ने पिछले महीने विदेशी बाजारों में 364 कारों का निर्यात किया, जबकि दिसंबर 2021 में यह संख्या केवल 163 यूनिट्स थी
  • इलेक्ट्रिक कार विंग ने चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 12,596 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की

Tata Motors sales December 2022: टाटा मोटर्स (Tata Motors) के लिए साल का अंतिम महीना बिक्री के लिहाज से शानदार रहा। कंपनी ने रविवार को घोषणा की कि उसने पिछले महीने यानी दिसंबर में 13.9 प्रतिशत की बिक्री वृद्धि दर्ज की, जिसमें 40,407 यूनिट पैसेंजर व्हीकल्स के बेचे गए। अगर पिछले साल इसी महीने से तुलना करें, तो कंपनी ने दिसंबर, 2021 में 35,462 यूनिट की बिक्री दर्ज की गई थी। घरेलू ऑटो कंपनी यह भी कहा है कि उसने दिसंबर में समाप्त अंतिम तिमाही में बिक्री में 32.8 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। टाटा मोटर्स FY23 की तीसरी तिमाही में पैसेंजर व्हीकल्स (passenger vehicles) की 132,255 यूनिट्स बेचने में सफल रहीं, जो पिछले साल समान वित्त वर्ष की तिमाही में 99,564 यूनिट्स थीं।

शानदार रहा दिसंबर का महीना

  • दिसंबर में 40,043 पैसेंजर व्हीकल्स की बिक्री
  • पिछली तिमाही में कंपनी 131,297 यूनिट्स की बिक्री
  • 364 कारों का निर्यात

टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने पिछले महीने घरेलू बाजार में 40,043 पैसेंजर व्हीकल्स की बिक्री का दावा किया है, जो एक साल पहले इसी महीने में दर्ज 35,299 यूनिट्स की तुलना में 13.4 प्रतिशत अधिक है। अगर पिछली तिमाही की बात करें, तो इस दौरान भी कंपनी का परफॉर्मेंस काफी अच्छा रहा है। पिछली तिमाही में कंपनी 131,297 यूनिट्स की बिक्री की थीं, जो कि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 99,002 यूनिट्स की तुलना में 32.6 प्रतिशत की अधिक की वृद्धि दर्ज की। इतना ही नहीं, इस घरेलू ब्रांड की निर्यात में भी पिछले महीने काफी सुधार हुआ। वाहन निर्माता ने पिछले महीने विदेशी बाजारों में 364 कारों का निर्यात किया, जबकि दिसंबर 2021 में यह संख्या केवल 163 यूनिट्स थी यानी निर्यात में कंपनी ने 13.9 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है।
यह भी पढ़ेंः जनवरी 2023 में पेश होंगी ये जबरदस्त Electric Cars, यहां देखें पूरी लिस्ट

इलेक्ट्रिक कार की बिक्री में इजाफा

  • तीसरी तिमाही में 12,596 इलेक्ट्रिक कार की बिक्री
  • इलेक्ट्रिक कार की बिक्री में 116.2 प्रतिशत की वृद्धि
  • पांच लाख यूनिट्स की सेल का रिकॉर्ड

टाटा मोटर्स की इलेक्ट्रिक कार (electric car) विंग ने चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 12,596 यूनिट्स की बिक्री कीं, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 5,826 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की थी, यानी कंपनी ने इलेक्ट्रिक कार की बिक्री में 116.2 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की। ऑटो कंपनी के बिक्री के बारे में टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड और टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक शैलेश चंद्र ने कहा कि 2022 वाहन निर्माता के लिए काफी महत्वपूर्ण था, क्योंकि कंपनी ने पांच लाख यूनिट्स की सेल का एक नया रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने यह भी कहा कि पिछली तिमाही पैसेंजर व्हीकल्स की बिक्री के मामले में सबसे अच्छी तिमाहियों में से एक थी।
यह भी पढ़ेंः सिर्फ 2.13 लाख देकर लाएं नई Toyota Innova Hycross, जानें EMI और डाउन पेंमेंट की पूरी डिटेल

Web Stories