
आजकल भारत में कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में काफी तगड़ा मुकाबला चल रहा है। नए-नए मॉडल्स के आने से मार्केट काफी तेजी से बड़ा भी हो रहा है। इस समय मार्केट में मारुति सुजुकी ब्रेजा काफी चर्चा में है। लगातार इसकी बिक्री में इजाफा हो रहा है। यह 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों की लिस्ट शामिल हो चुकी है। बिक्री की बात करें, तो Tata Punch ने पिछले महीने 12,131 यूनिट्स की बिक्री की, जबकि बीते साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 6,110 यूनिट्स की बिक्री का रहा था। इतना ही नहीं, मारुति सुजुकी ब्रेजा की पिछले महीने 11,324 यूनिट्स की बिक्री, जबकि पिछले महीने कंपनी ने इसकी 10,760 यूनिट्स की बिक्री की है। आइए जानते हैं टाटा पंच और मारुति ब्रेजा की कीमत और फीचर्स के बारे में..
मॉडल | यूनिट की सेल (नवंबर 2022) | कीमत |
Tata Punch | 12,131 यूनिट्स की बिक्री | 5.99 लाख रुपये से शुरू |
Maruti Brezza | 11,324 यूनिट्स की बिक्री | 7.99 लाख रुपये से शुरू |

Tata Punch
टाटा पंच की कीमत 5.99 लाख रुपये से शुरू होती है। इंजन की बात करें, तो इसमें 1.2 लीटर का Revotron पेट्रोल इंजन दिया गया है। जोकि 86PS की पावर और 113 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन को 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड AMT गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। पंच का तीन सिलिंडर वाला यह इंजन पावरफुल है और पिकअप बेहतर मिलता है, लेकिन इंजन बहुत ज्यादा रिफाइंड नहीं है और यह थोड़ा नॉइज भी करता है।
Punch में सेफ्टी का भी पूरा ध्यान रखा गया है। इसमें डुअल एयरबैग्स, ABS के साथ EBD, कॉर्नरिंग फंक्शन के साथ फ्रंट फॉग लैंप्स, रिवर्स पार्किंग कैमरा, रियर डिफॉगर और पंक्चर रिपेयर किट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। कार की बॉडी तो सॉलिड है ही साथ ये सभी फीचर्स इसे और मजबूती देने में सफल रहते हैं। टाटा ने नई Punch को नए ALFA-ARC प्लेटफार्म पर तैयार किया है। इसे Impact 2.0 डिजाइन लैंग्वेज के तहत विकसित किया गया है। जिसकी वजह से इसमें एकदम SUV वाला फील आपको मिलेगा। यह प्लेटफार्म हल्का और मजबूत है साथ ही सेफ्टी के लिहाज से भी काफी बेहतर माना जाता है। डिजाइन के मामले में भी यह काफी अच्छी दिखने वाली गाड़ी है। पंच का कैबिन साफ-सुथरा और थोड़ा स्टाइलिश भी है और देखने में भी अच्छा लगता।
यह भी पढ़ें: खुलासा! Maruti Jimny और Baleno Cross कब होगी लॉन्च, सामने आई जानकारी

Maruti Brezza
ब्रेजा में 1.5L K Series पेट्रोल इंजन लगा है, जोकि 75.8kW की Power और 136.8 Nm का Torque देता है। यह इंजन 20.15kmpl की माइलेज देता है। ब्रेजा में आपको 6 स्पीड एडवांस्ड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा। Maruti Suzuki New Brezza की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7.99 लाख रुपये से लेकर 13.96 लाख रुपये तक जाती है। इसमें आपको 10 वेरिएंट्स मिलते हैं।
फीचर्स की बात करें, तो ब्रेजा 2022 में 360 डिग्री कैमरा, हेड-अप-डिस्प्ले (एचयूडी), इलेक्ट्रिक सनरूफ, कनेक्टेड कार फीचर्स के लिए सुजुकी कनेक्ट और रियर एसी वेंट्स दिए गए हैं। इसमें Apple CarPlay और Android Auto कनेक्टिविटी के साथ 9-इंच SmartPlay Pro+ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है। यह ओटीए (over-the-air) अपडेट, वायरलेस डॉक और एडवांस वॉयस असिस्टेंस को भी सपोर्ट करता है। सेफ्टी फीचर्स की बात करें, तो इसमें 6 एयरबैग (केवल हाई ट्रिम में), रियर पार्किंग कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबेलिटी कार्यक्रम (ESP,) रोल ओवर मिटिगेशन और हिल होल्ड असिस्ट सुविधा मिलती है।
यह भी पढ़ें: Triumph Street Triple 765 बाइक की प्री-बुकिंग शुरू, जानें कब होगी लॉन्च