Tata Punch के लिए 80 हजार डाउन पेमेंट करने पर EMI बनेगी सिर्फ इतनी, जानें फाइनेंस की डिटेल

Tata Punch Adventure वैरियंट के लिए अगर आप 78,309 हजार रुपये डाउन पेमेंट करते हैं,तो फिर 60 महीने की अवधि के लिए 9.8 प्रतिशत की दर से 14,911 रुपये प्रति माह का EMI भुगतान करना होगा। जानें अलग-अलग वैरियंट के लिए EMI की डिटेल...

48447

Tata Punch Car Loan and EMI: टाटा पंच (Tata Punch) टाटा मोटर्स की बेस्ट सेलिंग कार है। अक्टूबर, 2022 सेल्स की ही बात करें, तो नेक्सॉन के बाद यह सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है। यह अपने सेगमेंट में खरीदारों के बीच पसंदीदा कार है। पिछले महीने यानी अक्टूबर में कंपनी ने टाटा पंच की 10,982 यूनिट्स की बिक्री की। टाटा पंच को इसलिए भी लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है, क्योंकि एक तो यह सेफ्टी रेटिंग के मामले में अव्वल है, दूसरा इसमें सेफ्टी से जुड़े बहुत सारे फीचर्स दिए गए हैं, जैसे कि डुअल एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), डिस्क ब्रेक, आइसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, फ्रंट पावर विंडो और सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम आदि। अगर आप किफायती रेंज में एक बढ़िया कार की तलाश में हैं, तो फिर Tata Punch भी आपके लिए एक ऑप्शन हो सकता है। इसकी कीमत 5.67 लाख रुपये से 9.18 लाख रुपये ऑन रोड (एक्स शो-रूम) दिल्ली है। अगर आप टाटा पंच खरीदते हैं,तो जानिए कितनी बनेगी EMI:

Tata Punch Down Payment and EMI

टाटा पंच (Tata Punch) कई वैरियंट में उपलब्ध है। अलग-अलग वैरियंट की कीमत, डाउन पेमेंट और ईएमआई अलग-अलग है। कार देखो ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक, टाटा पंच के लिए अगर आप 6.05 लाख रुपये का लोन लेते हैं, तो फिर 60 महीने की अवधि के लिए 9.8 प्रतिशत की दर से 12,814 रुपये प्रति माह का EMI भुगतान करना होगा। आइए जानते हैं टाटा पंच के लिए फाइनेंस से जुड़ी पूरी डिटेल…

Tata Punch Creative Kaziranga Edition EMI
टाटा पंच के इस वैरियंट के लिए अगर आप 1.01 लाख रुपये डाउन पेमेंट करते हैं, तो फिर 60 महीने की अवधि के लिए 9.8 प्रतिशत की दर से 19,279 रुपये प्रति माह का EMI भुगतान करना होगा।

Tata Punch Creative Kaziranga Edition AMT EMI
टाटा पंच के इस वैरियंट के लिए 1.07 लाख रुपये डाउन पेमेंट करते हैं, तो 60 महीने की अवधि के लिए 9.8 प्रतिशत की दर से 20,522 रुपये प्रति माह का EMI भुगतान करना होगा।
यह भी पढ़ेंः ये हैं TVS के 5 दमदार स्कूटर! खरीदने से पहले देखें इनकी कीमत और फीचर्स

Tata Punch

Tata Punch Accomplished
टाटा पंच के इस वैरियंट के लिए अगर आप 88,183 हजार रुपये डाउन पेमेंट करते हैं, तो 60 महीने की अवधि के लिए 9.8 प्रतिशत की दर से 16,788 रुपये प्रति माह का EMI भुगतान करना होगा।

Tata Punch Accomplished AMT
Tata Punch Accomplished AMT के लिए 94,895 हजार रुपये डाउन पेमेंट करने साथ 60 महीने की अवधि के लिए 9.8 प्रतिशत की दर से 18,060 रुपये प्रति माह का EMI भुगतान करना होगा।

Tata Punch Adventure
टाटा पंच एडवेंचर के लिए 78,309 हजार रुपये डाउन पेमेंट करते हैं, तो फिर 60 महीने की अवधि के लिए 9.8 प्रतिशत की दर से 14,911 रुपये प्रति माह का EMI भुगतान करना होगा।
यह भी पढ़ेंः Royal Enfield Himalayan आई तीन नए रंग में, देखें शानदार लुक वाले बाइक की कीमत

Tata Punch

Tata Punch के फीचर्स

टाटा पंच में 1.2 L का Revotron पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह 86PS की पावर और 113 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन को 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड AMT गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। पंच का तीन सिलिंडर वाला यह इंजन पावरफुल है। टाटा पंच में सेफ्टी का भी पूरा ध्यान रखा गया है। इसमें डुअल एयरबैग्स, ABS के साथ EBD, कॉर्नरिंग फंक्शन के साथ फ्रंट फॉग लैंप्स, रिवर्स पार्किंग कैमरा, रियर डिफॉगर और पंक्चर रिपेयर किट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। कार की बॉडी तो सॉलिड है ही साथ ये सभी फीचर्स इसे और मजबूती देने में सफल रहते हैं। टाटा ने नई Punch को नए ALFA-ARC प्लेटफार्म पर तैयार किया है। इसे Impact 2.0 डिजाइन लैंग्वेज के तहत विकसित किया गया है। जिसकी वजह से इसमें एकदम SUV वाला फील आपको मिलेगा। पंच का कैबिन साफ-सुथरा और स्टाइलिश भी है।

टाटा पंच को ग्लोबल एनसीएपी क्रैश टेस्ट (Global NCAP crash test) में एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए फुल 5-स्टार रेटिंग और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए 4-स्टार से दिया गया है। साथ ही,यह अब सबसे सुरक्षित मेड-इन-इंडिया कारों में से एक है। टाटा पंच को वयस्क यात्रियों की सुरक्षा के लिए कुल 17 में से 16.45 प्रभावशाली अंक मिले हैं। चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए इसने कुल 49 अंकों में से 40.89 अंक अर्जित किए हैं। इसके अलावा, पंच के बॉडीशेल को स्थिर और आगे के भार को झेलने में सक्षम होने के रूप में रेट किया गया है।
यह भी पढ़ेंः Toyota Innova Hycross Launch : फुल टैंक में 1097km की देगी रेंज, माइलेज भी 21km से ज्यादा

Web Stories