
भारत में गाड़ियों को लेकर ग्राहक से लेकर ऑटो कंपनियां भी काफी सीरियस होती जा रही हैं। लोगों का गाड़ियों का खरीदना का नजरिया अब धीरे-धीरे बदल रहा है, क्योंकि अब मामला सेफ्टी का है। छोटी कारों के साथ अब कॉम्पैक्ट और बड़ी SUV की बिक्री भी काफी तेज हो रही है। इसके पीछे दूसरे कारण ये भी हैं कि अब किसी भी गाड़ी को खरीदने के लिए बहुत ज्यादा सोचना नहीं पड़ता है, क्योंकि 100% लोन और फाइनेंस के चलते गाड़ियां खरीदना अब आसान हो गया है। तो अगर आप इस महीने अपने लिए एक दमदार सेफ डीजल SUV खरीदने की सोच रहे हैं, तो यहां हम आपके लिए 5 सबसे बेस्ट ऑप्शन चुनकर लाए हैं जोकि आपके और आपके परिवार की सेफ्टी का पूरा ध्यान रखेंगी। इन SUVs ने ग्लोबल एनएसीपी और आसियान एनसीएपी में शीर्ष सुरक्षा रेटिंग प्राप्त की है।

Tata Nexon (5 स्टार सेफ्टी रेटिंग)
SUV सेगमेंट में Nexon बेस्ट सेलिंग मॉडल है। यह 1.2L turbo पेट्रोल और 1.5L डीजल इंजन में भी उपलब्ध है। ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में इस Nexon को 5-स्टार रेटिंग मिली है। इसे 17 में से 16.06 पॉइंट्स मिले हैं। इसे एडल्ट प्रोटेक्शन के लिए 5 स्टार तो चाइल्ड सेफ्टी में 3 स्टार रेटिंग मिली है। इसकी लगातार बढ़ती बिक्री का कारण भी यही है कि यह अपने सेगमेंट की सबसे सेफ गाड़ी है।
यह भी पढ़ें: Maruti Suzuki ने फ्लेक्स-फ्यूल वाली WagonR से उठाया पर्दा, जानें कब होगी लॉन्च

TOYOTA Fortuner (5 स्टार सेफ्टी रेटिंग)
बिग साइज SUV सेगमेंट में Fortuner का दबदबा आज भी कायम है। इसके चाहने वालों की कमी आज भी नहीं आई है। डिजाइन से लेकर दमदार परफॉर्मेंस के मामले में यह निराश होने का मौका नहीं देती है। इसमें 2.7L पेट्रोल और 2.8L डीजल इंजन लगा है। ASEAN NCAP crash test में इसे 5-star safety rating मिली है। इसे एडल्ट सेफ्टी में 36 में से 34.03पॉइंट्स मिले हैं, जबकि चाइल्ड सेफ्टी में 49 में से 43.38 पॉइंट्स मिले हैं।

Mahindra XUV300 (5 स्टार सेफ्टी रेटिंग)
XUV300 भी सेफ्टी के मामले में अव्वल है। Global NCAP के क्रैश टेस्ट में XUV300 देश की सबसे सुरक्षित कार है। इसे एडल्ट प्रोटेक्शन के लिए 5 स्टार मिले हैं, जहां टेस्टिंग के दौरान इसे 17 में से 16.42 अंक दिया गया। वहीं, चाइल्ड प्रोटेक्शन के लिए XUV300 को 4 स्टार रेटिंग मिली। चाइल्ड प्रोटेक्शन के लिए इसे 49 में से 37.44 अंक दिए गए। गाड़ी में लगा डिजाइन इंजन न सिर्फ बढ़िया परफॉर्मेंस देता है बल्कि माइलेज के लिहाज से भी काफी अच्छा है।
यह भी पढ़ें: आ रही है Citroen eC3 इलेक्ट्रिक कार, रेंज और कीमत से देगी Tiago EV को टक्कर!

Mahindra XUV700 (5 स्टार सेफ्टी रेटिंग)
SUV सेगमेंट में महिंद्रा XUV700 एक पावर और एडवांस्ड फीचर्स वाली गाड़ी है। Global NCAP की तरफ से इसे 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। क्रैश टेस्ट में XUV 700 ने कम्बाइंड सेफ्टी के पैमाने पर 66 में से 57.69 स्कोर और चाइल्ड सेफ्टी के पैमाने पर 49 में से 41.65 स्कोर के साथ दोनों पैमानों पर उच्चतम स्कोर हासिल किया। साथ ही इसे अडल्ट सेफ्टी के पैमाने पर 17 में से 16.03 उच्चतम स्कोर हासिल हुआ।

Mahindra Scorpio-N (5 स्टार सेफ्टी रेटिंग)
और आखिर में बात करते हैं Mahindra Scorpio-N के बारे में जिसे Global NCAP) क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग हासिल की है। Scorpio-N ने एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन टेस्ट में कुल 34 में से 29.25 अंक हासिल किए हैं, जिससे इसे 5 Star Rating मिली है। वहीं चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन सेगमेंट में इसने 49 में से 28.93 नंबर मिले हैं, और इसे 3 Star रेटिंग मिली है।
यह भी पढ़ेंः Activa की कामयाबी के बाद अब Honda ला रही है 2 नए स्कूटर, जानकारी आई सामने