
Upcoming hybrid cars: भारत में जब भी कोई ग्राहक नई कार खरीदने की सोचता है, तो वह माइलेज जरूर देखता है। शो-रूम वाले से पूछता है कितना देती है? यह एक महत्वपूर्ण सवाल है। इस समय पेट्रोल और डीजल की कीमत आसमान छू रही है। हालांकि CNG से चलने वाली कारें भारत में मौजूद हैं, लेकिन काफी लोग उनके खरीदने से बचते भी हैं। EVs बहुत ज्यादा ऑप्शन में भी नहीं है। अब ऐसे में हाइब्रिड एक अच्छा ऑप्शन सामने आ रहा है और ज्यादतर ग्राहक भी ऐसी गाड़ियों को खरीदने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं। इस रिपोर्ट में हम आपके के लिए 5 ऐसी हाइब्रिड कारों (hybrid cars) के बारे में जानकारी दे रहे हैं, जोकि जल्द ही भारत में एंट्री करने जा रही हैं।

Maruti Swift Hybrid
इस समय मारुति सुजुकी की स्विफ्ट भारत में काफी पॉपुलर है। अब कंपनी इसका हाइब्रिड मॉडल नए अवतार में लेकर आ रही है। सोर्स के मुताबिक, अगले साल के अंत का इसे लॉन्च किया जा सकता है। इस कार को यूरोप में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्विफ्ट दमदार हाइब्रिड सेटअप के साथ आएगी। इस मजबूत हाइब्रिड सेटअप से 35 से 40 kmpl की माइलेज मिल सकती है। नई स्विफ्ट हाइब्रिड मौजूदा मॉडल से काफी महंगी होगी। इसके डिजाइन में भी इस बार काफी बड़े बदलाव देखने को मिल सकते है। यह 1.2L पेट्रोल इंजन के साथ सकती है।

Maruti Dzire Hybrid
स्विफ्ट की ही तरह मारुति सुजुकी अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान कार Dzire का भी नया अवतार लेकर आ रही है। नई डिजायर में भी आपको हाइब्रिड टेक्नोलॉजी देखने को मिलेगी और यह माइलेज के लिहाज से काफी बेहतर कार साबित हो सकती है। इस मजबूत हाइब्रिड सेटअप से नई डिजायर को भी 35 से 40 kmpl की माइलेज मिल सकती है। इसकी कीमत भी मौजूदा मॉडल से काफी महंगी हो सकती है। साल 2023 के अंत तक या 2024 की शुरुआत में इसे लॉन्च किया जा सकता है। यह भी पढ़ें: 50000 रुपये तक सस्ती हो गई Honda की ये धांसू बाइक, जानें नई कीमत और ऑफर्स की डिटेल

Nissan X-Trail Hybrid
मिड साइज SUV सेगमेंट में निसान काफी तेजी से काम कर रही है। इस बार कंपनी अपनी पॉपुलर SUV, X-Trail को हाइब्रिड इंजन के साथ लॉन्च करने जा रही हैं। टेक्नोलॉजी के साथ ही कंपनी का फोकस अब डिजाइन पर भी रहेगा। इस नए मॉडल के जरिए कंपनी टोयोटा फॉर्च्यूनर को टक्कर देगी। इसलिए निसान इस गाड़ी में कई एडवांस्ड फीचर्स को शामिल करने जा रही है। हालांकि इसका सबसे बड़ा फायदा इसका हाइब्रिड ‘ePower’ सिस्टम है। यह ई-पॉवर 2WD (201bhp/330Nm) और AWD सेटअप (210bhp/525Nm) के साथ आता है। निसान पहले से ही भारत में एक्स-ट्रेल की टेस्टिंग कर रही है और इसे 2023 में जून या जुलाई के आस-पास लॉन्च किया जा सकता है।

Nissan Qashqai Hybrid
X-Trail Hybrid के अलावा कंपनी अपनी नई Qashqai Hybrid SUV को भी पेश करने की तैयारी कर रही है। सोर्स के मुताबिक, Qashqai पेट्रोल इंजन के साथ आ सकती है जोकि हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से लैस होगा। अगले साल मार्च के आस-पास इसे भारत में पेश किया जा सकता है। इसमें लगा हाइब्रिड इंजन 187bhp और 330Nm का टार्क पैदा करने में सक्षम है। यह किस कीमत में आएगी इस बारे में अभी जानकारी नहीं मिली है। यह भी पढ़ेंः 15000 डाउन पेमेंट करने पर कितनी बनेगी Hero Vida V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए EMI, 165km है रेंज

Maruti Innova Hybrid
मारुति और टोयोटा ने पिछले कुछ सालों में कई कारें शेयर की हैं। हालांकि अब पहली बार मारुति किसी टोयोटा कार की रीबैजिंग करेगी। टोयोटा मारुति को इनोवा हाईक्रॉस देगी। Maruti की Innova HyCross में 2.0-लीटर स्ट्रांग हाइब्रिड इंजन मिलेगा। यह इंजन 188Nm के इंजन टॉर्क और 206Nm के मोटर टॉर्क के साथ 183bhp की पावर देगा। माना जा रहा है कि नया मॉडल अगले साल जुलाई के बाद आ सकता है। यह भी पढ़ेंः Maruti Brezza को पीछे छोड़ आगे निकली यह सस्ती SUV, सेफ्टी में मिली है 5 स्टार रेटिंग