ये हैं भारत की 5 सबसे सुरक्षित गाड़ियां, जानें क्रैश टेस्ट में मिली किती रेटिंग

3488

कुछ समय पहले तक लोग कारों में सेफ्टी पर इतना गौर नहीं करते थे, हांलाकि सेफ्टी फीचर्स कारों में होते जरूर दे लेकिन सिर्फ महंगे या टॉप मॉडल कारों में। लेकिन जब से सरकार ने गाड़ियों में एयर बैग्स और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स को स्टैण्डर्ड कर दिया है तब से लोग सेफ्टी फीचर्स को लेकर ज्यादा गंभीर होते नज़र आ रहे हैं। इतना ही नहीं अब लोग कार लेने से पहले क्रेश टेस्ट रेटिंग भी देखने लगे हैं, लिहाज कार कंपनियों को अब समझ आ चुका है कि अब बायर्स अब होशियार हो रहे हैं और इसलिए अब गाड़ियां काफी अच्छी बिल्ट क्वालिटी से लैस हैं. हांलाकि अभी भी काफी कारें ऐसी हैं जोकि ग्लोबल NCAP टेस्ट रेटिंग एक या दो स्टार रेटिंग हांसिल कर पाई हैं। अब चूंकि कारों में सेफ्टी बहुत जरूरी हैं, तो ऐसे में हम आपके लिए इस रिपोर्ट में देश की सबसे सेफ कारें लेकर आये हैं। आइये जानते हैं

Tata Altroz

सबसे सुरशित कारों की लिस्ट में टाटा मोटर्स की प्रीमियम हैचबैक एल्ट्रोज़ (Altroz) का नाम बड़ी ही इज्जत के साथ लिया जाता है। इस कार को ग्लोबल NCAP की तरफ से काफी बेहतर रेटिंग मिली है। एडल्ट सेफ्टी के लिए इसे 5 स्टार रेटिंग मिली है जोकि काफी बेहतर है और इसी के साथ इस कार को देश की सबसे भरोसेमंद प्रीमियम हैचबैक कार भी बनाते हैं। चाइल्ड सेफ्टी के लिए एल्ट्रोज़ को 3 स्टार की रेटिंग मिली है। इसके अलावा एडल्ट टेस्टिंग के दौरान इसे 17 में से 16.13 नंबर मिले हैं जबकि चाइल्ड टेस्टिंग के दौरान इसे 49 में से 29 नंबर मिले।

Mahindra XUV 300

कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में Mahindra XUV 300 एक जबरदस्त गाड़ी है। ग्लोबल NCAP की रेटिंग में इसे 5 स्टार और चाइल्ड प्रोटेक्शन के लिए इसे 4 स्टार रेटिंग मिली है। NCAP क्रैश टेस्टिंग के दौरान एडल्ट प्रोटेक्शन के लिए इसे 17 में से 16.42 नंबर मिले हैं जबकि चाइल्ड सेल्फ्टी के लिए इसे 49 में से 37.44 नंबर मिले हैं. ग्लोबल NCAP के मुताबिक XUV300 देश की सबसे सुरक्षित कॉम्पैक्ट SUV है। इस गाड़ी में स्पेस काफी बढ़िया है साथ ही इसका इंजन काफी दमदार भी है।

Tata Nexon

सुरशित गाड़ियों की बात हो और टाटा की नेक्सों (Nexon) का नाम न लिए जाए ऐसा तो हो ही नहीं सकता। अपने कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में Nexon काफी पॉपुलर गाड़ी है। ग्लोबल NCAP की रेटिंग में इसे एडल्ट सेफ्टी के लिए 5 स्टार और चाइल्ड सेफ्टी के लिए 3 स्टार रेटिंग मिली है। क्रैश टेस्टिंग के दौरान एडल्ट सेफ्टी के लिए इसे 17 में से 16.06 नंबर और चाइल्ड सेफ्टी में इसे 49 में से 25 नंबर मिले हैं।

Mahindra Marazzo

सुरक्षित गाड़ियां बनाना महिंद्रा की जैसे आदत है। XUV 300 के अलावा कंपनी की MPV Marazzo ने ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में काफी अच्छी रेटिंग हांसिल की है। ग्लोबल NCAP ने इसे एडल्ट सेफ्टी में 4 स्टार रेटिंग और चाइल्ड सेफ्टी में 2 स्टार दिये हैं। क्रैश टेस्टिंग के दौरान एडल्ट सेफ्टी के लिए इस कार को 17 में से 12.85 नंबर और चाइल्ड सेफ्टी में इसे 49 में से 22.22 नंबर मिले हैं।

Vitara Brezza

मारुति सुजुकी की Vitara Brezza अपने कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट की सबसे पॉपुलर गाड़ी है। इसकी डिमांड भी काफी ज्यादा है।  ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में इसे 4 स्टार रेटिंग मिली है। इसे एडल्ट सेफ्टी में 4 स्टार रेटिंग मिली है जबकि चाइल्ड सेफ्टी में 2 स्टार रेटिंग मिली है।

Web Stories