
Top Best-Selling SUV: देश में कॉम्पैक्ट SUVs की मांग लगातार बढ़ रही है और यह पिछले कुछ सालों में एक दम से बढ़ी है। कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट की वजह से देश में कॉम्पैक्ट सेडान और सेडान कारों की बिक्री अब काफी कम होने लगी है और यह लगातार गिर रही है। हर महीने की तरह इस बार भी देश की ऑटो कंपनियों ने अपनी-अपनी बिक्री के नतीजे घोषित कर दिए हैं। कार कंपनियों ने अपनी नवंबर (November 2022) की बिक्री के आंकड़े जारी कर दिए है। इस रिपोर्ट में हम आपको देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 4 कॉम्पैक्ट SUVs के बारे में जानकारी दे रहे हैं। ये 4 गाड़ियां पिछले महीने में टॉप पर रही हैं।

Tata Nexon (15,871 Units Sold)
टाटा मोटर्स की सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट SUV ने अपनी दमदार परफॉर्मेंस के दम पर काफी लोगों को लुभाने में सफल हुई है। इसकी गाड़ी को सेफ्टी के लिए 5 स्टार रेटिंग भी मिली है, जिसकी वजह से लोगों को इस गाड़ी पर काफी भरोसा भी है। पिछले महीने (November 2022) कंपनी ने इसकी 15,871 यूनिट्स की बिक्री की है, जबकि बीते साल 2021 यह आंकड़ा 9831 यूनिट्स का की बिक्री का रहा था। इस बार कंपनी ने 6040 यूनिट्स की ज्यादा सेल की है। इस गाड़ी का मार्केट शेयर 98.54 प्रतिशत हुआ है। इसकी एक्स-शो रूम कीमत 7.60 लाख रुपये से शुरू होती है।

Hyundai Creta (13,321 Units Sold)
SUV सेगमेंट में Hyundai motor India की Creta सबसे ज्यादा बिकने वाली (अपने सेगमेंट में) एसयूवी है। पिछले महीने (November 2022) कंपनी ने इसकी 13,321यूनिट्स की बिक्री की है, जबकि बीते साल 2021 यह आंकड़ा 10300 यूनिट्स की बिक्री का रहा था। इस बार कंपनी ने 6040 यूनिट्स की ज्यादा सेल की है जिससे इसका मार्केट शेयर 29.33 प्रतिशत हुआ है। भारत में इस गाड़ी के चाहने वालों की लंबी लाइन लगी है। इसकी एक्स-शो रूम कीमत 10.44 लाख रुपये से शुरू होती है। यह एक 5 सीटर SUV है जोकि दमदार इंजन और आरामदायक केबिन के साथ आती है।

Tata Punch (12,131Units Sold)
भारत में आते ही Tata Punch में ऐसा जलवा बिखेरा कि जो लोग एक सस्ती कॉम्पैक्ट SUV की चाहत रखते हैं देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली पहली सब-कॉम्पैक्ट SUV है। इतना ही नहीं, यह देश की सबसे सुरक्षित कारों में से भी एक है। पिछले महीने(November 2022) Punch की कुल 12,131 यूनिट्स की बिक्री हुई है, जबकि बीते साल इसी महीने में इसकी 6110 यूनिट्स की बिक्री हुई। इस बार कंपनी ने इसकी 6021 यूनिट्स की ज्यादा बिक्री की है जिससे इसका मार्केट शेयर 98.54 प्रतिशत बी बढ़ गया है इंजन की बात करें, तो 1.2 लीटर का Revotron पेट्रोल इंजन दिया गया है। जोकि 86PS की पावर और 113 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन को 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड AMT गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। पंच का तीन सिलिंडर वाला यह इंजन पावरफुल है और पिकअप बेहतर मिलता है। Punch में सेफ्टी का भी पूरा ध्यान रखा गया है। इसमें डुअल एयरबैग्स, ABS के साथ EBD, कॉर्नरिंग फंक्शन के साथ फ्रंट फॉग लैंप्स, रिवर्स पार्किंग कैमरा, रियर डिफॉगर और पंक्चर रिपेयर किट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। Tata Punch की कीमत 5.93 लाख रुपये से शुरू होती है।
यह भी पढ़ें: ये हैं Honda की सबसे सस्ती बाइक्स, खरीदने से पहले जान लीजिए नई कीमत और फीचर्स

Maruti Suzuki Brezza (11,324 Units Sold)
कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की नई ब्रेजा आते ही बाजार में छा चुकी है। इस गाड़ी पर करीब 5-6 महीने की वेटिंग भी चल रही। नवंबर (November 2022) महीने में कंपनी ने इसकी 11,324 यूनिट्स की बिक्री की है, जबकि साल 2021 यह आंकड़ा केवल 10,760 यूनिट्स की बिक्री का रहा था। इस बार कंपनी ने इसकी 564 यूनिट्स ज्यादा सेल की हैं, जिससे इस गाड़ी का मार्केट शेयर 5.24 प्रतिशत हुआ है। नए मॉडल के आने से न सिर्फ कंपनी की बिक्री पर अच्छा असर पड़ा है, बल्कि ग्राहकों के लिए भी अच्छा ऑप्शन अ गया है। इसकी एक्स-शो रूम कीमत 7.99 लाख रुपये से शुरू होती है।