सिंगल चार्ज में 160km की रेंज वाले ये हैं टॉप Electric Scooter, स्मार्ट फीचर के साथ परफॉर्मेंस भी जबरदस्त

अगर आप हाई रेंज वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं, तो फिर Hero Vida V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर के अलावा, आपके पास Okinawa Okhi 90, Ola S1 Air, Ather Energy 450x Gen 3 आदि ऑप्शंस भी मौजूद हैं। आइए जान लेते हैं कीमत और फीचर्स की पूरी डिटेल...

Highlights

  • 160km से अधिक की रेंज वाले Vida इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी शुरू
  • OKHI-90 फुल चार्ज में 160km तक की रेंज देता है
  • Ather Energy 450x Gen 3 की रेंज 146km है
  • Ola S1 Air ईको मोड में लगभग 100km की रेंज प्रदान करता है
55198

Electric Scooters: अगर आप 160km की रेंज के साथ आने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदना चाहते हैं, तो फिर बता दें कि Hero MotoCorp (हीरो मोटोकॉर्प) की सब-ब्रांड Vida के इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी शुरू हो गई है। यह बेहतरीन रेंज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इसकी डिलीवरी अभी बेंगलुरु में शुरू हुई है, जल्द ही दिल्ली और जयपुर में भी इसकी डिलीवरी शुरू हो जाएगी। अगर आप हाई रेंज वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं, तो फिर Hero Vida V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर के अलावा, आपके पास Okinawa Okhi 90, Ola S1 Air, Ather Energy 450x Gen 3 आदि ऑप्शंस भी मौजूद हैं।

Top Range Electric Scooter

  • Hero Vida V1
  • Okinawa OKHI-90
  • Ather 450X Gen 3
  • Hero Electric Optima CX
  • Ola S1 Air
Hero Vida V1

Hero Vida V1

  • 80km की टॉप स्पीड
  • 163km की रेंज
  • 7-इंच टच डिस्प्ले
  • पार्किंग असिस्टेंस
  • कीमत 1.28 लाख से 1.39 लाख रुपये

Vida V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी शुरू हो गई है। यह स्कूटर दो वेरिएंट Vida V1 Plus और Vida V1 Pro में आता है। दोनों वेरिएंट 80km प्रति घंटे की टॉप स्पीड से लैस है। V1 pro 3.2 सेकंड में 0 से 40 km प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है, जबकि Vida V1 Plus 3.4 सेकंड लेता है। Vida V1 Pro और Vida V1 Plus की रेंज क्रमशः 163 km और 143 km है। इसमें आपको पोर्टेबल बैटरी पैक मिलते हैं। इसे 65 मिनट से भी कम समय में 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। स्कूटर में पार्किंग असिस्टेंस, लोकेशन नेविगेशन, राइडिंग मोट्स, ट्रिप एनालिटिक्स आदि की सुविधा मिलती है। इसमें 7-इंच टच डिस्प्ले भी है। Vida V1 Plus और V1 Pro की कीमत क्रमशः 1,28,000 रुपये और 1,39,000 रुपये की एक्स-शोरूम है। इसमें FAME II और राज्य सब्सिडी शामिल है।
यह भी पढ़ेंः Creta और Punch को छोड़ लोगों ने जमकर खरीदी Maruti की ये कार, देती है 31km की माइलेज

Okinawa OKHI-90

Okinawa OKHI-90

  • 160km की रेंज
  • 3.6 kWh बैटरी
  • 40 लीटर बूट स्पेस
  • दो राइडिंग मोड
  • कीमत 1,21,866 रुपये

OKHI-90 की खासबात है कि यह फुल चार्ज में 160km तक की रेंज देती है। Fame II Subsidy के तहत इसकी कीमत 1,21,866 रुपये है। इसमें दो राइडिंग मोड्स हैं-ईको मोड और स्पोर्ट्स मोड। स्कूटर में 40 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। इस स्कूटर में 3.6 kWh डिटैचेबल लीथियम ऑयन बैटरी बैटरी का प्रयोग किया गया है, जिसे आप हटा सकते हैं। इसके फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक की सुविधा दी गई है। एक घंटे में 0 से 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है, लेकिन इस बैटरी को पूरी तरह चार्ज करने में करीब चार घंटे का समय लगता है। Okhi-90 को चार कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इसमें 16 इंच के व्हील्स हैं। इसमें एलईडी हेडलाइट और टेललाइट दी गई है।

Ather 450X Gen 3 electric scooter

Ather 450X Gen 3

  • 146km की रेंज
  • 7 इंच एलसीडी टचस्क्रीन
  • अलग-अलग राइडिंग मोड
  • 4 घंटे 30 मिनट चार्जिंग टाइम
  • कीमत 1,37,612 रुपये

Ather Energy 450x Gen 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर का एआरएआई-सर्टिफाइड राइडिंग रेंज 146km है। इसका पावरफुल मोटर 8.7 बीएचपी के बराबर पावर जनरेट करता है। स्कूटर को अलग-अलग राइडिंग मोड्स – Warp, Sport, Ride, Smart Eco और Eco Mode में चलाया जा सकता है। हालांकि स्कूटर की रेंज आपको द्वारा सलेक्ट की गई मोड के आधार पर भिन्न होती है। इस बैटरी का चार्जिंग समय (0-80 प्रतिशत होम चार्जिंग) 4 घंटे 30 मिनट है, जबकि 0-100 प्रतिशत होम चार्जिंग समय 5 घंटे और 40 मिनट है। इसमें एलईडी बैकलाइट के साथ 7 इंच का एलसीडी टचस्क्रीन डिस्प्ले भी मिलता है। यह स्क्रीन सभी आवश्यक जानकारी जैसे कि रियल टाइम स्पीड, चार्जिंग, रेंज, कनेक्टिविटी स्थिति आदि को प्रदर्शित करने में सक्षम है। एथर इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में 1,37,612 रुपये में बिक रहा है।
यह भी पढ़ेंः 26km से ज्यादा की धांसू माइलेज के साथ आई Maruti Grand Vitara CNG, कीमत है इतनी

Hero Electric Optima CX

Hero Electric Optima CX

  • 122 km की रेंज
  • 45 km टॉप स्पीड
  • ड्रम ब्रेक
  • रीजेनरेटिव ब्रेकिंग
  • कीमत 77,490 रुपये

बजट में इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश है, तो फिर Hero Electric Optima CX भी आपकी पसंद बन सकता है। यह 0.55 kW (0.73 bhp) उत्पन्न करता है और दोनों पहियों पर कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आगे और पीछे दोनों ड्रम ब्रेक हैं। यह दो वेरिएंट में उपलब्ध हैं- सिटी स्पीड (HX) और कंफर्ट स्पीड (LX)। इसे आप चार कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। HX वेरिएंट स्कूटर का हाई-स्पीड वर्जन है। इसमें दो बैटरी विकल्प भी हैं – सिंगल बैटरी और ड्यूल बैटरी, जो क्रमशः 82 km और 122 km की रेंज फुल चार्ज में प्रदान करता है। इसकी टॉप स्पीड 45 km प्रति घंटे है। आपको अपने मोबाइल डिवाइस को चार्ज करने के लिए एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, यूएसबी पोर्ट और अपनी राइडिंग रेंज को बढ़ाने के लिए रीजेनरेटिव ब्रेकिंग जैसी सुविधाएं भी मिलती हैं। इसकी कीमत (डुअल बैटरी) 77,490 रुपये है।

Ola S1 Air

Ola S1 Air

  • 100km की रेंज
  • 2.47 kWh बैटरी
  • 7 इंच का TFT डिस्प्ले
  • प्रॉक्सिमिटी अलर्ट
  • कीमत 84,999 रुपये

Ola S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर ईको मोड में लगभग 100km की रेंज प्रदान करता है। इसमें 2.47 kWh का बैटरी पैक मिलता है। बैटरी को फुल चार्ज होने में करीब 4.5 घंटे का समय लगता है। Ola S1 Air में 4.5kW की मोटर है। इस स्कूटर की टॉप स्पीड 90km प्रति घंटा है। यह 4.3 सेकंड में 0 से 40 km प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने का दावा करती है। इसमें टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क और ट्विन रियर शॉक एब्जॉर्बर भी मिलते हैं, जबकि दोनों पहियों पर ड्रम ब्रेक आते हैं। इसमें 7 इंच का TFT डिस्प्ले है। यह रिवर्स बटन, हिल-होल्ड फंक्शनैलिटी, मल्टीपल प्रोफाइल सेट अप और प्रॉक्सिमिटी अलर्ट के साथ आता है। Ola S1 Air की कीमत 84,999 रुपये है।
यह भी पढ़ेंः Toyota Innova Hycross को टक्कर देगी नई Kia Carnival, एक साथ 11 लोग बैठ सकेंगे, जानें डिटेल

Web Stories