
High Performance Bike: भारत में हाई परफॉर्मेंस बाइक्स को खूब पसंद किया जाता है। यह सेगमेंट यूथ को खूब भाता है। इस समय मार्केट में कम बजट में हाई परफॉरमेंस बाइक्स (High Performance Bikes) उपलब्ध हैं। इनकी कीमत सही हैं और जो लोग इस तरह की बाइक्स को खरीदना पसंद करते हैं वे इन्हें खरीद सकते हैं। अब अगर आपका बजट 2 लाख रुपये के आस-पास है और आप एक ऐसी ही बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो इस रिपोर्ट में हम आपको कुछ ऐसे ही बेस्ट ऑप्शन की जानकारी दे रहे हैं। जिन बाइक्स को हमने यहां शामिल किया है ये डेली यूज के हिसाब से भी आपके लिए बेहतर साबित होंगी। आइये जानते हैं इन बाइक्स के बारे में…

Bajaj Pulsar RS 200
बजाज ऑटो की पल्सर सीरीज काफी पॉपुलर है और लगातार इसमें कई एडिशन जुड़ रहे हैं। अगर आपका बजट 2 लाख रुपये है, तो बजाज ऑटो की पल्सर आर एस 200 आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकती है। इस बाइक का स्पोर्टी लुक इसका प्लस पॉइंट जरूर है। साथ ही, इसकी परफॉर्मेंस आपको निराश होने का मौका नहीं देगी। इंजन की बात करें, तो इस बाइक में 199.5cc का एयर कूल्ड इंजन मिलता है, जो 24.5bhp की पावर और 18.7Nm का टॉर्क जनरेट करती है। इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 1.71 लाख रुपये है।

Yamaha R15 V4
भारत में यामाहा की बाइक्स अपने स्टाइल और डिजाइन की वजह से खूब पसंद की जाती हैं। कंपनी का टारगेट यूथ को लुभाना है। इस बाइक में 155cc का लिक्विड-कूल्ड इंजन है, जो 18.4 bhp की पावर और 14.2Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह बाइक सिटी और हाइवे पर बेहतर प्रदर्शन करती है। इस बाइक में आपको डुअल चैनल ABS भी मिलता है। इसकी कीमत 1.79 लाख रुपये, एक्स शोरूम से शुरू होती है। इस बाइक का स्टाइल और इसकी परफॉर्मेंस आपको पसंद आ सकती है।
यह भी पढ़ें: अगर नया स्कूटर खरीदने का नहीं है बजट, तो 15000 से कम में यहां से खरीदें Honda Activa

Suzuki Gixxer SF 250
सुजुकी की बाइक्स काफी बेहतर हैं और यूथ काफी पसंद आती हैं। Gixxer SF 250 बाइक का लुक काफी स्पोर्टी है। इस बाइक का डिजाइन आपको जरूर पसंद आता है। इसके फीचर्स और पावरफुल इंजन इसके प्लस पॉइंट्स हैं। इंजन की बात करने तो इस बाइक की में 249cc का इंजन दिया गया है जो 26.5bhp की पावर और 22.2nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस बाइक की एक्स-शो रूम कीमत 1.92 लाख रुपये से शुरू होती है। डेली यूज़ के हिसाब से यह एक अच्छी बाइक है।
यह भी पढ़ेंः ये हैं 150km की रेंज वाले हाई परफॉर्मेंस Electric Scooter, जानें कीमत से लेकर फीचर तक की डिटेल

Yamaha FZ25
इस बाइक का लुक काफी इसकी सबसे बड़ी खूबी हैं। यूथ को लुभाने का यह दम रखती है। यह दिखने में काफी मस्कुलर लगती है। इंजन की बात करें, तो इस बाइक में 249cc का लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 20.8bhp की पावर और 20.1 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें ट्यूबलेस टायर, डबल डिस्क ब्रेक, डुअल चैनल एबीएस जैसे फीचर्स दिए गए है। यामाहा FZ25 की एक्स-शो रूम कीमत 1.48 लाख रुपये है।

Hero Xtreme 200S
यह हीरो मोटोकॉर्प की सबसे स्पोर्टी बाइक है और दिखने में यह काफी इम्प्रेस भी करती है। डेली यूज के अलावा लंबी दूरी पर भी आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। इसकी एक्स-शो रूम कीमत 1,34,360 रुपये है । इसमें 199.6cc का इंजन दिया है जोकि 17.8 bhp की पावर और 16.45 Nm का टॉर्क देता है। यह 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है । इस बाइक को खास यूथ को टारगेट करने के लिए बनाया है।
यह भी पढ़ेंः Tata Punch के लिए 80 हजार डाउन पेमेंट करने पर EMI बनेगी सिर्फ इतनी, जानें फाइनेंस की डिटेल