Toyota की इस SUV के लिए करना होगा 3 साल तक का इंतजार! शोरूम में नहीं है पैर रखने तक की जगह

टोयोटा अर्बन क्रूजर हायराइडर की शुरुआती कीमत 10.48 लाख रुपये है और 18.99 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है। Toyota Hyryder स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वर्जन इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 1.5L TNGA एटकिंसन साइकिल इंजन से लैस है। वहीं पेट्रोल इंजन 92bhp और 122Nm का टॉर्क पैदा करता है, जबकि इलेक्ट्रिक मोटर 79bhp और 141Nm टॉर्क जेनरेट करता है।

Highlights

  • Hyryder S माइल्ड हाइब्रिड मैनुअल के लिए 36 महीने तक का करना पड़ सकता है लंबा इंतजार
  • टोयोटा अर्बन क्रूजर हायराइडर की शुरुआती कीमत 10.48 लाख रुपये है
  • Hyryder S और G स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट पर पांच से सात महीने का वेटिंग पीरियड है
57838

Toyota Hyryder Waiting Period : टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) की अर्बन क्रूजर हायराइडर (Urban Cruiser Hyryder) खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आपका इंतजार लंबा हो सकता है। टोयोटा हायराइडर के कई वेरिएंट के लिए वेटिंग पीरियड (Waiting Period) 36 महीने तक पहुंच गई है। बता दें कि अर्बन क्रूजर हायराइडर को E, S, G और V नाम से कुल चार वेरिएंट में बेचती है। यह मिड साइज एसयूवी कुछ महीने पहले ही बाजार में अपनी शुरुआत की थी और यह तेजी से लोकप्रिय हो गई है।

Hyryder पर 3 से 36 महीने का वेटिंग पीरियड

  • जापानी ऑटो प्रमुख हायराइडर को तीन स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट में बेचता है और V वेरिएंट टॉप रेंज है। इस वेरिएंट पर तीन से चार महीने का वेटिंग पीरियड है।
  • Hyryder S और G स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट पर क्रमश: पांच से छह महीने और छह से सात महीने का वेटिंग पीरियड है।
  • ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस Hyryder G और V माइल्ड हाइब्रिड पर कम से कम दो महीने तक की प्रतीक्षा अवधि है।
  • AWD को केवल V माइल्ड-हाइब्रिड ट्रिम में पांच-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ पेश किया जाता है, इस पर तीन से चार महीने की प्रतीक्षा अवधि है।
  • Hyryder S माइल्ड हाइब्रिड ऑटोमैटिक ट्रिम पर 27 महीने तक की प्रतीक्षा अवधि करता है।
  • Hyryder S माइल्ड हाइब्रिड मैनुअल के लिए 36 महीने तक का लंबा इंतजार करना पड़ सकता है।
  • Hyryder G और V माइल्ड-हाइब्रिड मॉडल को मैनुअल ट्रांसमिशन कमांड के साथ क्रमशः 15 और 10 महीने तक की प्रतीक्षा अवधि है।
    यह भी पढ़ेंः सिर्फ 1.5 लाख खर्च कर घर लाएं Hyundai Creta, 5 वर्ष के लिए हर महीने इतनी बनेगी मंथली EMI
Toyota Hyryder

Toyota Hyryder की कीमत और फीचर्स

टोयोटा अर्बन क्रूजर हायराइडर की शुरुआती कीमत 10.48 लाख रुपये है और 18.99 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है। Toyota Hyryder के फीचर्स की बात करें, तो एसयूवी स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वर्जन में इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 1.5L TNGA एटकिंसन साइकिल इंजन से लैस है। वहीं पेट्रोल इंजन 92bhp और 122Nm का टॉर्क पैदा करता है, जबकि इलेक्ट्रिक मोटर 79bhp और 141Nm टॉर्क जेनरेट करता है। यह कंबाइंड रूप से 114bhp और 122Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें आपको 177.6V लिथियम-आयन बैटरी मिलती है, जो इसे 27.97 km माइलेज देने में मदद करती है। इसके माइल्ड हाइब्रिड वर्जन में सुजुकी के 1.5L K15C इंजन है, जो 103bhp और 137Nm का टार्क पैदा करता है। ट्रांसमिशन विकल्पों की बात करें, तो इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक शामिल हैं। मैनुअल माइल्ड हाइब्रिड वैरियंट वैकल्पिक AWD सिस्टम के साथ उपलब्ध है और यह विशेष रूप से रेंज-टॉपिंग V ट्रिम पर पेश किया गया है।
यह भी पढ़ेंः फरवरी 2023 में लॉन्च होंगी ये जबरदस्त कारें, यहां देखें पूरी लिस्ट

Toyota Hyryder

स्मार्ट फीचर से लैस

Toyota Hyryder SUV में सॉफ्ट-टच लेदर फिनिश है। इसमें 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है। साथ ही यह डुअल-टोन सीट्स, कनेक्टेड कार टेक, पैनोरमिक सनरूफ, एम्बियंट लाइटिंग, फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स, वायरलेस चार्जर की सुविधा के साथ आता है। इसके साथ आपको 360 डिग्री कैमरा, मल्टी इंफो डिस्प्ले आदि भी मिलते हैं। इसमें क्रूज कंट्रोल और 6 एयरबैग की सुविधा है। इसे CNG स्पेसिफिकेशन में भी खरीदा जा सकता है, जिसके तहत कुल 88 PS की पावर और 122 NM का टॉर्क पैदा होता है। SUV के CNG वेरिएंट को 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ ही उपलब्ध कराया गया है। टोयोटा अर्बन क्रूजर हायराइडर सीएनजी 26.6km/kg की माइलेज का दावा करती है।
यह भी पढ़ेंः महिंद्रा की इस Electric SUV के लिए लगी लंबी लाइन, कुछ दिनों में बुकिंग 10K के पार

Web Stories