21km माइलेज वाली Toyota Innova Hycross एमपीवी लॉन्च, जानें कीमत के साथ इसकी खूबियां

पेट्रोल एमपीवी की कीमत 18.30 लाख रुपये से 19.20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच है। वहीं स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड मॉडल 3 ट्रिम लेवल - VX, ZX और ZX(O) में उपलब्ध है। बेस VX 7-सीटर के लिए की शुरुआती कीमत 24.01 लाख रुपये है, जबकि टॉप-स्पेक ZX (O) के लिए 28.97 लाख रुपये तक जाती है।

Highlights

  • Toyota Innova Hycross MPV बेस पेट्रोल वेरिएंट की शुरुआत कीमत 18.30 लाख रुपये
  • Toyota Innova Hycross स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट की कीमत 28.97 लाख रुपये तक
  • 50,000 रुपये की टोकन राशि का भुगतान करके नई टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस को कर सकते हैं बुक
  • नया हाईक्रॉस कुल पांच ट्रिम लेवल – जी, जीएक्स, वीएक्स, जेडएक्स और जेडएक्स (O) में उपलब्ध

53577

Toyota Innova Hycross MPV : टोयोटा (Toyota) ने इनोवा हाईक्रॉस (Innova Hycross) 3-रो एमपीवी की कीमत की घोषणा कर दी है। इसके बेस पेट्रोल वेरिएंट की शुरुआत कीमत 18.30 लाख रुपये है, जबकि टॉप-स्पेक स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट की कीमत 28.97 लाख रुपये तक जाती है। अगर आप भी इसे खरीदना चाहते हैं, तो फिर 50,000 रुपये की टोकन राशि का भुगतान करके नई टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस को ऑनलाइन या फिर अधिकृत डीलरशिप के माध्यम से बुक करा सकते हैं। नया हाईक्रॉस कुल पांच ट्रिम लेवल – जी, जीएक्स, वीएक्स, जेडएक्स और जेडएक्स (O) में उपलब्ध है। क्रॉसओवर-एमपीवी को 7 एक्सटीरियर कलर विकल्पों में पेश किया गया है – ब्लैकिश एजहा ग्लास फ्लेक, प्लेटिनम व्हाइट पर्ल, स्पार्कलिंग ब्लैक पर्ल क्रिस्टल शाइन, सिल्वर मेटैलिक, Avant-garde ब्रॉन्ज मेटैलिक, एटीट्यूड ब्लैक माइका और सुपर व्हाइट।

Toyota Innova Hycross के अलग-अलग वेरिएंट की कीमत

पेट्रोल वेरिएंट (Petrol Variants) की कीमत

Innova HyCross वेरिएंटकीमत (एक्स-शोरूम)
HyCross G-SLF [7S]18.30 लाख रुपये
HyCross G-SLF [8S]18.35 लाख रुपये
HyCross GX [7S]19.15 लाख रुपये
HyCross GX [8S]19.20 लाख रुपये

हाइब्रिड वेरिएंट (Hybrid Variants) की कीमत

Innova HyCross वेरिएंट कीमत एक्स-शोरूम
HyCross Hybrid VX [7S]24.01 लाख रुपये
HyCross Hybrid VX [8S]24.06 लाख रुपये
HyCross Hybrid ZX28.33 लाख रुपये
HyCross Hybrid ZX(O)28.97 लाख रुपये

नया हाईक्रॉस एमपीवी पेट्रोल वेरिएंट 2 ट्रिम्स G-SLF and GX में उपलब्ध है और इसके कुल 4 वेरिएंट हैं। दोनों ट्रिम्स को 7 और 8-सीट लेआउट में पेश किया गया है। पेट्रोल एमपीवी की कीमत 18.30 लाख रुपये से 19.20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच है। वहीं स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड मॉडल 3 ट्रिम लेवल – VX, ZX और ZX(O) में उपलब्ध है। पहले वाला 7 और 8-सीट लेआउट में उपलब्ध है। बेस VX 7-सीटर के लिए की शुरुआती कीमत 24.01 लाख रुपये है, जबकि टॉप-स्पेक ZX (O) के लिए 28.97 लाख रुपये तक जाती है।

Toyota Innova Hycross के इंजन

  • 2.0L पेट्रोल इंजन
  • स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड तकनीक
  • 186bhp का कंबाइंड पावर आउटपुट
  • माइलेज 21.1 km/लीटर
  • CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स

टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस (Toyota Innova Hycross) के सभी वेरिएंट 2.0L पेट्रोल इंजन के साथ आएंगे, जो पांचवीं पीढ़ी की स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड तकनीक से लैस है। इसमें एटकिंसन साइकिल भी मिलेंगे। इंजन 152bhp की अधिकतम पावर और 187Nm का टार्क उत्पन्न करता है। इसमें एक इलेक्ट्रिक मोटर है जो 186bhp का कंबाइंड पावर आउटपुट देती है। MPV का नॉन-हाइब्रिड वेरिएंट 174bhp की शक्ति और 197Nm का टार्क प्रदान करता है। टॉप वेरिएंट स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ आते हैं। हालांकि एंट्री लेवल पेट्रोल वेरिएंट नैचुरली एस्पिरेटेड, नॉन-हाइब्रिड सेटअप के साथ आएंगे। ट्रांसमिशन ड्यूटी के लिए CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स है। यहां आपको बता दें कि इसमें कोई डीजल इंजन और मैनुअल गियरबॉक्स नहीं होगा। नई इनोवा हाईक्रॉस का माइलेज 21.1 km/लीटर है। नई टोयोटा इनोवा 0 से 100 km प्रति घंटे की रफ्तार 9.5 सेकंड में पकड़ सकती है।
यह भी पढ़ेंः ये हैं Bajaj Honda और TVS की सबसे सस्ती बाइक, माइलेज 70 kmpl से ज्यादा

Toyota Innova Hycross

Toyota Innova Hycross का इंटीरियर

  • ट्विन-लेयर डैशबोर्ड
  • 10 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट
  • एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
  • व्हीलबेस 2850 मिमी

अगर इनोवा हाईक्रॉस के इंटीरियर की बात करें, तो एमपीवी नए तरीके से डिजाइन किया गया है। इसमें ट्विन-लेयर डैशबोर्ड के साथ स्टीयरिंग व्हील, सेंटर कंसोल और फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर ग्लोबल-स्पेक टोयोटा वोक्सी एमपीवी के समान दिखता है। जबकि टॉप वैरियंट में 10 इंच का फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है, निचले वैरियंट में 9 इंच की इंफो यूनिट और 4.2 इंच के मल्टी-इंफो डिस्प्ले के साथ एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है। टॉप ट्रिम्स में चमड़े की सीटों के साथ डुअल-टोन इंटीरियर डार्क ब्राउन और ऑल-ब्लैक थीम आरक्षित है। नया हाईक्रॉस 4755 मिमी लंबा, 1845 मिमी चौड़ा और 1785 मिमी ऊंचा है और इसका व्हीलबेस 2850 मिमी है। नया मॉडल इनोवा क्रिस्टा से 20mm ज्यादा लंबा और चौड़ा है। हालांकि इसकी ऊंचाई पहले जैसी ही है, लेकिन व्हीलबेस को 100mm तक बढ़ाया गया है। व्हीलबेस बढ़ने से केबिन स्पेस बेहतर होता है।

Toyota Innova Hycross

Toyota Innova Hycross के फीचर

  • 360 डिग्री कैमरा
  • जेबीएल ऑडियो सिस्टम
  • अपग्रेड ADAS तकनीक
  • 6 एयरबैग
  • थ्री-प्वाइंट सीटबेल्ट

नई टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस में पैनोरमिक सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा, हवादार फ्रंट सीट्स, 9-स्पीकर जेबीएल ऑडियो सिस्टम, इंटीरियर पर फॉक्स वुड और एलुमनियम फिनिश, वायरलेस चार्जिंग, क्विल्टेड लेदर सीट्स दिए गए हैं। इसमें चार यूएसबी सी- पोर्ट, ऑटो होल्ड फंक्शन, मिडिल रो के यात्रियों के लिए डुअल 10-इंच स्क्रीन, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, ड्राइव मोड, दूसरी रो डेडिकेटेड क्लाइमेंट कट्रोल, फुल एलईडी हेडलैंप और एलईडी डीआरएल भी मिलेंगे। सेफ्टी फीचर्स के लिए अपग्रेड ADAS तकनीक मिलेगी, जो अडैप्टिव क्रूज कंट्रोल और लेन कीप असिस्ट की पेशकश करती है। सेफ्टी किट में 6 एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, सभी पैसेंजर के लिए थ्री-प्वाइंट सीटबेल्ट और चार पहिया डिस्क ब्रेक शामिल है।
यह भी पढ़ेंः 483km की रेंज वाली 7 सीटर Kia EV9 इलेक्ट्रिक एसयूवी से ऑटो एक्सपो में उठेगा पर्दा, जानें पूरी डिटेल

Web Stories