Toyota Innova Hycross से Tata Safari Facelift तक, जल्द लॉन्च होंगी ये 7 Seater Cars, जानें डिटेल

अगर आप 7-सीटर फैमिली कार (7-seater family car) खरीदने की सोच रहे हैं, तो फिर अगले कुछ महीनों में टोयोटा, टाटा, महिंद्रा, एमजी और फोर्स मोटर्स इस सेगमेंट में अपनी SUV/MPV को लॉन्च करने वाली हैं। आइए जान लेते हैं अपकमिंग 7 सीटर SUV/MPV की पूरी डिटेल

53104

Upcoming 7-seater family cars : भारतीय बाजार में 7-सीटर फैमिली कारों (SUVs/MPV) की मांग अभी भी बहुत ज्यादा है। खासकर लंबी दूरी सफर करने वाले इस तरह की SUVs/MPV को खूब पसंद करते हैं। अच्छी बात यह है कि इन फैमिली कारों में अतिरिक्त केबिन स्पेस भी मिल जाता है। अगर आप 7-सीटर फैमिली कार (7-seater family car) खरीदने की सोच रहे हैं, तो फिर अगले कुछ महीनों में टोयोटा, टाटा, महिंद्रा, एमजी और फोर्स मोटर्स इस सेगमेंट में अपनी SUV/MPV को लॉन्च करने वाली हैं।

Upcoming 7-seater family cars

  • Toyota Innova Hycross
  • Force Gurkha 5-Door
  • Mahindra Bolero Neo Plus
  • MG Hector plus facelift
  • Tata Safari Facelift
Toyota Innova Hycross

Toyota Innova Hycross

  • जनवरी 2023 में होगी कीमत की घोषणा
  • 2.0 लीटर पेट्रोल स्टॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन
  • 21.1 km/लीटर का माइलेज

टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस जनवरी 2023 में बिक्री के लिए तैयार है। यह एमपीवी जी, जीएक्स, वीएक्स, जेडएक्स और जेडएक्स (ओ) ट्रिम्स में आएगी, जो 2.0 लीटर नैचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल और 2.0 लीटर पेट्रोल स्टॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ जाएगी। CVT गियरबॉक्स के साथ गैसोलीन यूनिट, 172bhp की अधिकतम पावर और 205Nm का टार्क डिलीवर करती है। मजबूत हाइब्रिड सेटअप ई-ड्राइव ट्रांसमिशन के साथ 186 बीएचपी शक्ति के साथ आती है। इनोवा हाईक्रॉस स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड का दावा है कि यह 21.1 km/लीटर का माइलेज देती है। MPV को ADAS, पैनोरमिक सनरूफ, 9-स्पीकर JBL ऑडियो सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक आदि जैसी सुविधाओं से लैस किया गया है।
यह भी पढ़ेंः सिर्फ 1.75 लाख डाउन पेमेंट कर ले आएं Nexon EV MAX, 437km की रेंज वाली EV के लिए इतनी बनेगी EMI

Force Gurkha

Force Gurkha 5-Door

  • 2.6L टर्बो डीजल इंजन से होगा लैस
  • 6, 7, 9 और 13-सीट लेआउट में होगा पेश
  • SUV 4X4 ड्राइवट्रेन सिस्टम होगा

5-डोर Force Gurkha अगले कुछ महीनों में भारतीय बाजार में लॉन्च होने की उम्मीद है। कंपनी ने देशभर में अपने डीलरशिप पर मॉडल को भेजना शुरू कर दिया है। कार बाजार में इसके आने का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। हाल ही में यह गाड़ी टेस्टिंग के दौरान नजर आई है और इसके भारत में लॉन्च होने की पूरी संभावना है। कंपनी इसे चार सीटिंग लेआउट – 6, 7, 9 और 13-सीटों के साथ पेश करेगी। 5-डोर गोरखा को पॉवर देने वाला 2.6L टर्बो डीजल इंजन होगा जो 91bhp की पावर और 250Nm का टार्क पैदा करेगा। यह वही इंजन है जो 3-डोर गोरखा को पावर देती है। SUV 4X4 ड्राइवट्रेन सिस्टम के साथ मैकेनिकल रूप से लॉक करने योग्य फ्रंट और रियर डिफरेंशियल के साथ आएगी।

Mahindra Bolero Neo Plus

Mahindra Bolero Neo Plus

  • 2.2L mHawk डीजल इंजन
  • मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स
  • कीमत 10-12 लाख रुपये के बीच

Mahindra Bolero Neo Plus फैमिली कार को जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। अभी इसकी लॉन्च डेट का ऐलान नहीं किया गया है। इसमें 2.2L mHawk डीजल इंजन का उपयोग किया जाएगा, जो मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स विकल्पों के साथ उपलब्ध होगी। हालांकि बोलेरो नियो प्लस लंबी होगी और इसमें अधिक केबिन स्पेस होगा। इसे पी4 और पी10 वेरिएंट में उपलब्ध कराया जाएगा। इसकी कीमत 10 लाख रुपये से 12 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच होने की उम्मीद है। बोलेरो के 7 और 9 सीटर मॉडल जल्द ही भारत में लॉन्च होगा। इसमें मौजूदा मॉडल वाला ही इंजन शामिल किया जाएगा।
यह भी पढ़ेंः एंट्री लेवल Mahindra Thar जनवरी में आएगी, कीमत होगी बस इतनी

MG Hector plus

MG Hector plus facelift

  • 5 जनवरी को कीमत की घोषणा
  • 14-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
  • ADAS सुइट भी मिलेगा

एमजी मोटर इंडिया ने पुष्टि की है कि वह 5 जनवरी, 2023 को अपडेटेड हेक्टर और हेक्टर प्लस की कीमतों की घोषणा करेगी। एसयूवी का उत्पादन गुजरात में कंपनी के हलोल स्थित संयंत्र में पहले से ही चल रहा है। ज्यादातर बदलाव सामने की तरफ किए जाएंगे। नई 2023 एमजी हेक्टर प्लस में एलईडी डीआरएल के साथ नए डिजाइन की ग्रिल और स्प्लिट हेडलैंप सेटअप दिया गया है। इसमें अलॉय व्हील्स का नया सेट मिलता है। अंदर डैशबोर्ड, सेंट्रल कंसोल और स्टीयरिंग व्हील बिल्कुल नया होगा। एसयूवी में नेक्स्ट-जेन आई-स्मार्ट तकनीक और वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ नया 14-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है। इसमें ADAS सुइट भी मिलेगा। भारत में इसका मुकाबला Mahindra XUV700 और Tata Safari से होगा।

Tata-Safari-Facelift

Tata Safari Facelift

  • ऑटो एक्सपो में होगी शोकेस
  • मिलेंगे ADAS फीचर
  • 2.0 लीटर डीजल इंजन

टाटा मोटर्स जनवरी में 2023 ऑटो एक्सपो में हैरियर फेसलिफ्ट के साथ अपडेटेड सफारी एसयूवी को शोकेस कर सकती है। SUV एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) सूट पाने वाली Tata की पहली गाड़ी हो सकती है। यह वायरलेस ऐपल कारप्ले, एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी और 360 डिग्री कैमरा के साथ एक बड़ी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आएगी। नई 2023 टाटा सफारी फेसलिफ्ट 2.0 लीटर डीजल इंजन से 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस होगी। इसके बाहरी डिजाइन से लेकर इंटीरियर में तो नयापन देखने को मिलेगा, साथ ही इस 7 सीटर मॉडल में कई एडवांस्ड फीचर्स को भी शामिल किए जाने की पूरी संभावना है।
यह भी पढ़ेंः महिंद्रा ने दिखाई XUV500 की पहली झलक, Creta और Seltos से मिलेगी कड़ी टक्कर

Web Stories