नई Innova Crysta की बुकिंग शुरू, इन बदलावों के साथ आई ये SUV

New Innova Crysta कार के अपडेटेड मॉडल की कीमत कुछ दिनों में बताई जाएगी। बता दें कि इनोवा क्रिस्टा को हाल ही में लॉन्च की गई Innova Hycross के साथ सेल किया जाएगा।

Highlights

  • Toyota Innova Crysta के लिए 50,000 रुपये में बुकिंग भी शुरू हो चुकी है
  • नई इनोवा क्रिस्टा का लुक काफी हद पहले की तरह ही नजर आता है
  • कार को ज्यादा बढ़िया एसयूवी जैसा बनाने के लिए टोयोटा ने फ्रंट फेशिया को अपडेट किया है

दिग्गज कार निर्माता Toyota ने भारतीय बाजार में अपनी मशहूर कार Innova Crysta को नए अंदाज में पेश कर दिया है। नई 2023 Toyota Innova Crysta के लिए 50,000 रुपये में बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। वहीं, कार के अपडेटेड मॉडल की कीमत कुछ दिनों में बताई जाएगी। बता दें कि इनोवा क्रिस्टा को हाल ही में लॉन्च की गई Innova Hycross के साथ सेल किया जाएगा। आइए, आगे New Innova Crysta के बारे में डिटेल जानते हैं।

New Innova Crysta

नई इनोवा क्रिस्टा का लुक काफी हद पहले की तरह ही नजर आता है। टोयोटा द्वारा पेश की गई इमेज से पता चलता है की कार में सिर्फ कुछ खास बदलाव किए गए हैं। कार को ज्यादा बढ़िया एसयूवी जैसा बनाने के लिए टोयोटा ने फ्रंट फेशिया को अपडेट किया है, जिसमें अब थोड़ा छोटा और ज्यादा प्रमुख फ्रंट ग्रिल और एक नई फ्रंट चिन दी गई है। फॉग लैंप एनक्लोजर को भी नया रूप दिया गया है। साइड प्रोफाइल और अलॉय व्हील का डिजाइन हालांकि पहले जैसा ही रखा गया है।

यह भी पढ़ेंःHonda Activa Electric कब आएगी, कंपनी CEO ने किया ये ऐलान

Toyota Innova Crysta

2023 Toyota Innova Crysta का कैसा है पावर

2023 Toyota Innova Crysta कार में केवल इंजन डीजल होगा। यह 2.4-लीटर डीजल इंजन के साथ पांच-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आ सकता है। वहीं, कार के लिए ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन नहीं मिलेगा। यह पहली बार होगा जब टोयोटा एक साथ दो इनोवा मॉडल सेल करेगी। हालांकि दोनों कारों के पावरट्रेन में काफी अंतर है, नई इनोवा क्रिस्टा केवल डीजल है और इनोवा हाइक्रॉस में पेट्रोल और पेट्रोल-हाइब्रिड पावरट्रेन मिलता है।

नई Toyota Innova Crysta के फीचर्स

नई इनोवा क्रिस्टा चार ट्रिम्स – G, GX, VX और टॉप-स्पेक ZX में उपलब्ध होगी। जेडएक्स को छोड़कर सभी ट्रिम सात या आठ सीटों वाले लेआउट के साथ पेश होंगे। जिसमें जेडएक्स केवल सात सीट के साथ आता है। कार में MPV पावर्ड ड्राइवर सीट एडजस्टमेंट, मल्टी-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पीछे की तरफ पिकनिक टेबल, मल्टीपल कलर शेड्स में उच्च वैरियंट के लिए लेदर सीट, एंबियंट लाइटिंग जैसे फीचर मिलेंगे। यही नहीं कार में पीछे वाली सीट पर वन टच टम्बल फीचर भी दिया जाएगा। इसके अलावा कार में इंफोटेनमेंट के लिए Android Auto और Apple CarPlay के साथ 8-इंच टचस्क्रीन दी जाएगी।

Toyota Innova Crysta

आगे अगर सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो नई 2023 इनोवा क्रिस्टा में सात एयरबैग, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और हिल स्टार्ट असिस्ट फीचर्स मौजूद हैं। इसके अलावा क्रिस्टा के सभी वैरियंट में अब सभी सीटों पर थ्री-पॉइंट सीटबेल्ट मौजूद होगा। 

यह भी पढ़ेंःMahindra XUV400 VS Nexon EV : नेक्सॉन ईवी की बादशाहत को टक्कर देगी XUV400 EV, जानें किसमें में है ज्यादा दम

Web Stories