
Auto Expo 2023: टोयोटा (Toyota) इस बार ऑटो एक्सपो में हाइब्रिड, इलेक्ट्रिक और हाइड्रोजन पर चलने वाली व्हीकल्स को प्रदर्शित करेगी। एक नई रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी पहली बार भारत में जीआर (Gazoo Racing) मॉडल भी शोकेस करेगी। इसके अलावा, टोयोटा जीआर कोरोला (Toyota GR Corolla) हैचबैक और नई लैंड क्रूजर 300 (Land Cruiser 300) को भारतीय ऑटो एक्सपो के 16वें एडिशन में पेश किए जाने की तैयारी है।

TOYOTA GR Corolla
- 1.6-लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन
- 304bhp और 370Nm
- 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स
- स्पोर्टियर अलॉय व्हील
जीआर कोरोला (GR Corolla) विदेश में बिक्री के लिए उपलब्ध कोरोला हैचबैक का परफॉर्मेंस वर्जन है। यह टोयोटा के TNGA प्लेटफॉर्म पर आधारित है। यह मजूबत बॉडी के साथ आता है। जीआर ने हल्की सामग्री का भी इस्तेमाल किया है, जो टोयोटा जीआर कोरोला (1474 किग्रा कर्ब) को स्टैंडर्ड मॉडल की तुलना में काफी हल्का बनाता है। टोयोटा जीआर कोरोला (TOYOTA GR Corolla) के फीचर्स की बात करें, तो इसमें 1.6-लीटर, 3-सिलेंडर, सिंगल-स्क्रॉल टर्बोचार्ज्ड इंजन है, जो 304bhp और 370Nm का टार्क पैदा करने में सक्षम है। बेहतर परफॉर्मेंस के लिए इंजन में बदलाव किया है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के जरिए सभी 4 पहियों को पावर ट्रांसमिट किया जाता है। इसमें ब्लैक ट्रीटमेंट, एयर इंटेक्स के साथ एक बड़ा फ्रंट ग्रिल, फ्लेयर्ड व्हील आर्च, बंपर और फेंडर पर एयर इंटेक, रियर डिफ्यूजर, स्पोर्टियर अलॉय व्हील आदि हैं।
यह भी पढ़ेंः Tata Motors ने दिसंबर महीने में दिखाया बिक्री में दम, जमकर बिकी गाड़ियां

TOYOTA Land Cruiser 300
- 3.3-लीटर ट्विन-टर्बो डीजल इंजन
- 305bhp और 700Nm
- 10-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स
- GA-F प्लेटफॉर्म पर आधारित
इस बार ऑटो एक्सपो में Land Cruiser 300 को भी शोकेस किए जाने की उम्मीद है। कंपनी ने नए मॉडल की कीमत पहले ही जारी कर दी है और यह दिल्ली में 2.1 करोड़ रुपये की कीमत पर उपलब्ध है। नया मॉडल एक सीबीयू (Completely Built Unit) के रूप में आता है। नई Land Cruiser 300 को पावर देने वाला 3.3-लीटर ट्विन-टर्बो डीजल इंजन है, जो 305bhp और 700Nm का टार्क पैदा करने में सक्षम है। 10-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के जरिए सभी 4 पहियों को पावर ट्रांसमिट किया जाता है। नया मॉडल ब्रांड के नए GA-F प्लेटफॉर्म पर आधारित है, जो लैडर-फ्रेम कंस्ट्रक्शन को बरकरार रखते हुए TNGA पर आधारित है। नया मॉडल पिछले मॉडल की तुलना में 200 kg हल्का है। इसमें ऑटो और डीप स्नो मोड के साथ मल्टी-टेरेन मॉनिटर और मल्टी-टेरेन सेलेक्ट भी मिलता है। इसमें व्हील आर्टिक्यूलेशन और क्रॉ कंट्रोल सिस्टम में भी सुधार हुआ है।
यह भी पढ़ेंः सिर्फ 2.13 लाख देकर लाएं नई Toyota Innova Hycross, जानें EMI और डाउन पेंमेंट की पूरी डिटेल