
New Toyota SUV Coupe: जापानी वाहन निर्माता टोयोटा (Toyota) भारतीय बाजार में इनोवा हाईक्रॉस (Innova Hycross) के बाद एक नई एसयूवी कूप लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। बता दें कि टोयोटा ने भारतीय बाजार में नई एसयूवी कूप (new SUV Coupe) की टेस्टिंग भी शुरू कर दी है। उम्मीद की जा रही है कि नई एसयूवी कूप का डिजाइन यारिस क्रॉस (Yaris Cross) की तरह हो सकता है, जिसे फिलहाल अंतरराष्ट्रीय बाजार में बेचा जा रहा है। हालांकि Yaris Cross को भी भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग करते हुए भी देखा गया है। अगर मारुति की YTB SUV कूप की तुलना नए मॉडल से करें, तो इसे रेक विंडो लाइन, छोटे रियर क्वार्टर ग्लास के साथ आने की उम्मीद है।

New Toyota SUV Coupe
नई टोयोटा एसयूवी कूप की बात करें, तो इसमें सुजुकी के 1.0-लीटर 3-सिलेंडर बूस्टरजेट टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ माइल्ड हाइब्रिड तकनीक होने की उम्मीद है। यह इंजन लगभग 100bhp और 150Nm का टार्क पैदा कर सकता है। इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स के विकल्प होंगे। इसमें मैनुअल और AMT यूनिट के साथ 1.2L DualJet पेट्रोल इंजन भी मिल सकता है। नई टोयोटा एसयूवी कूप का फ्रंट Hyryder और ग्लैंजा की तरह हो सकता है। इसमें अलग स्टाइल के अलॉय व्हील होंगे। पिछले हिस्से का डिजाइन यारिस क्रॉस के समान होने की संभावना है। अन्य फीचर्स की बात करें, तो नई Toyota SUV Coupe में 360 डिग्री कैमरा, HUD या हेड्स-अप डिस्प्ले, इलेक्ट्रिक सनरूफ, वायरलेस Android Auto व Apple CarPlay, वॉयस कमांड, 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलने की संभावना है।
यह भी पढ़ेंः Safety में फिसड्डी निकली Maruti की ये तीन कारें, शो-रूम जाने से पहले पढ़ लें यह रिपोर्ट

Innova Hycross की कीमत की घोषणा कब
Toyota जनवरी, 2023 में इनोवा हाईक्रॉस की कीमत की घोषणा करेगी। अगर आप इस नई हाइब्रिड एमपीवी को खरीदना चाहते हैं, तो फिर ऑनलाइन या अधिकृत डीलरशिप पर 50,000 रुपये की टोकन राशि का भुगतान करके बुकिंग करा सकते हैं। बता दें कि कंपनी कुछ बदलावों के साथ इनोवा क्रिस्टा को फिर से पेश करेगी। इसके अलावा, मारुति सुजुकी जनवरी 2023 में ऑटो एक्सपो में एक नई YTB SUV Coupe पेश करेगी। यह सुजुकी के लाइटवेट HEARTECT प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी, जिस पर बलेनो हैचबैक है। Hyryder और ग्रैंड विटारा की तरह टोयोटा भी भारतीय बाजार में मारुति वाईटीबी का अपना वर्जन लॉन्च करेगी।
यह भी पढ़ें: SUV सेगमेंट में फिर छाने को बेताब Hyundai Creta! नए अवतार में कब दे रही है दस्तक? जानिये