
Triumph Street Triple 765 pre-booking: ट्रायम्फ इंडिया (Triumph India) अपनी नई स्ट्रीट ट्रिपल 765 रेंज के लिए प्री-बुकिंग शुरू कर दी है। बता दें कि ग्राहक मोटरसाइकिल को सभी ट्रायम्फ डीलरशिप के माध्यम से प्री-बुक कर सकते हैं। प्री-बुकिंग अमाउंट 50,000 रुपये निर्धारित की गई है। मोटरसाइकिल दो वर्जन- स्ट्रीट ट्रिपल आर और आरएस में उपलब्ध होगी। नई मोटरसाइकिल मार्च 2023 में लॉन्च की जाएंगी और इसकी डिलीवरी अप्रैल, 2023 से शुरू होगी।

अपग्रेडेड इंजन के साथ आएगी
नई स्ट्रीट ट्रिपल (Street Triple) रेंज अपग्रेडेड इंजन के साथ आएगी। इंजन को नए combustion chamber, बेहतर कंप्रेशन रेशियो, बढ़ा हुआ सिलेंडर प्रेशर रेंज और नए पिस्टन से लैस किया गया है। इस वजह से स्ट्रीट ट्रिपल आर में 118 bhp की अधिकतम शक्ति और स्ट्रीट ट्रिपल आरएस में 128 bhp की अधिकतम शक्ति मिलती है। टॉर्क आउटपुट 79 NM से बढ़कर 80 NM हो जाता है। साथ ही, इसके गियरिंग को भी इंप्रूव किया गया है। ट्रायम्फ ने कॉर्नरिंग एबीएस और स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल को ऑप्टिमाइज किया है।
स्ट्रीट ट्रिपल आर (Street Triple R) में चार राइडिंग मोड्स हैं, जिनमें रोड, रेन और स्पोर्ट शामिल हैं। वहीं RS में पांच राइडिंग मोड्स हैं – रोड, रेन, स्पोर्ट, राइडर और ट्रैक।
यह भी पढ़ेंः PURE EV ecoDryft इलेक्ट्रिक बाइक हुई पेश, फुल चार्ज में 135KM चलेगी

Triumph Street Triple 765
अगर Triumph Street Triple 765 मोटरसाइकिल के फीचर्स की बात करें, तो इनमें ब्लूटूथ फंक्शनैलिटी , शिफ्ट-असिस्ट अप और डाउन क्विक-शिफ्टर, राइड-बाय-वायर थ्रॉटल, इम्मोबिलाइजर आदि मिलते हैं। ट्रायम्फ का दावा है कि नई स्ट्रीट ट्रिपल 765 रेंज बेहतर एर्गोनॉमिक्स डिजाइन के साथ आती हैं, जो राइडिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाती हैं। इसके अलावा, स्ट्रीट ट्रिपल आर और आरएस मॉडल में 12 मिमी चौड़ा हैंडलबार मिलता है।
मोटरसाइकिल को बेहतर पावर-टू-वेट अनुपात के साथ पूरी तरह से एडजस्टेबल सस्पेंशन और हल्के चेसिस मिलते हैं। स्ट्रीट ट्रिपल आरएस ट्रैक-रेडी पिरेली टायर पर चलती है, जबकि स्ट्रीट ट्रिपल आर में कॉन्टिनेंटल टायर दिए गए हैं। इसमें आपको एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट के साथ ट्विन एलईडी हेडलैंप, एक नया 15-लीटर मस्कुलर फ्यूल टैंक, अपडेटेड रेडिएटर काउल और नया चंकी साइलेंसर मिलता है।
यह भी पढ़ेंः 5-Door Mahindra Thar ऑफ-रोड एसयूवी इस तारीख को करेगी डेब्यू, Force Gurkha से होगा मुकाबला