TVS की खराब सर्विस से दुखी इस ग्राहक ने अपनी बाइक को दफनाने की कर दी तैयारी! जानिए पूरा मामला

Apache RTR 160 4V में 160cc का इंजन लगा है जोकि 17.63 PS की पावर और 14.73 Nm का टॉर्क देता है। यह इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है, बाइक की टॉप स्पीड 114 kmph है।

51133

TVS Motor की Apache 160 हाई परफॉर्मेंस बाइक है और लगातार ग्राहकों को यह बाइक पसंद आ रही है। इसके डिजाइन से लेकर फीचर्स काफी अच्छे हैं। साथ ही, इंजन की परफॉर्मेंस निराश होने का मौका नहीं देती, फिर ऐसा क्या हुआ कि इस बाइक से परेशान ग्राहक ने इसे दफन करने की तैयारी कर ली, आखिर ऐसी वह कौन-सी बात है कि ग्राहक का ऐसा कदम उठाना पड़ गया। आमतौर पर जब बाइक खराब होती है, तो सर्विस से उसे ठीक कर दिया जाता है, लेकिन हाल ही में एक वीडियो Youtube पर तेजी से वायरल हुआ है जिसमें अरुण पंवार नाम के एक Youtuber ने अपने भाई आकाश पंवार की बाइक को बड़े से गड्ढे में दफन करने का मामला सामन आया है। आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में…

तो ये है पूरा मामला!

रिपोर्ट के मुताबिक, आकाश पंवार ने कुछ समय पहले TVS Apache 160 बाइक खरीदी थी, लेकिन बाइक की हेडलाइट, डिस्प्ले और इंडिकेटर्स ठीक से काम नहीं कर रहे थे, जिसकी वजह से ओनर को इसे चलाने में काफी दिक्कतें आ रही थी। इस बाइक को TVS के सर्विस सेंटर भी ले जाया गया, लेकिन समस्या का समाधान नहीं निकला। फिर जब सर्विस सेंटर के कई चक्कर काटने के बाद भी बाइक ठीक नहीं हो पाई तो परेशान  होकर ग्राहक आकाश पंवार ने अपनी बाइक को गढ्ढे में दफनाने की तैयारी की है। ग्राहक के मुताबिक, वे TVS Apache 160 से काफी परेशान हो गए हैं, इसलिए इसे गढ्ढे में दफनाने जा रहे हैं।

बाइक को लेकर जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक ग्राहक ने इस बाइक को करीब 8 महीने पहले खरीदा था और बाइक अभी वारंटी में है। आकाश पंवार ने बताया कि इस बाइक को उन्होंने हरियाणा के पलवल शोरूम से खरीदा था, लेकिन खरीदने के कुछ दिन बाद ही इसके इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम ने काम करना बंद कर दिया। फिर बाइक के हेडलैंप, इंडिकेटर और हॉर्न बजना बंद हो गए, जिसके बाद बाइक को चलाना काफी मुश्किल हो गया। आकाश पंवार अपनी बाइक को लेकर सर्विस सेंटर ले गए, लेकिन सर्विस सेंटर वालों ने इसमें टीवीएस की जगह दूसरे फ्यूज लगा दिए, जो खराब हो गए। वहीं, पलवल टीवीएस डीलरशिप का कहना है कि इस बाइक में कोई मैन्युफैक्चरिंग डिफेक्ट है।
यह भी पढ़ें: Maruti Suzuki ने फ्लेक्स-फ्यूल वाली WagonR से उठाया पर्दा, जानें कब होगी लॉन्च

TVS Apache 160 के फीचर्स और कीमत

Apache RTR 160 4V में 160cc का इंजन लगा है जोकि 17.63 PS की पावर और 14.73 Nm का टॉर्क देता है। यह इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है, बाइक की टॉप स्पीड 114 kmph है। इसमें लगा डिजिटल स्पीडोमीटर कई तरफ की जानकारियों से लैस है। इसमें एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम की सुविधा मिलती है। इंजन दमदार परफॉर्मेंस देता है। सिर्फ 4.73 सेकंड में यह बाइक 0-60 kmph की रफ्तार पकड़ सकती है। सिटी और हाइवे पर इसकी परफॉरमेंस काफी बेहतर है। ब्रेकिंग के लिए इसके फ्रंट में 270mm पेटल डिस्क ब्रेक और रियर में 200mm डिस्क ब्रेक मिलता है। इस बाइक की एक्स-शो रूम कीमत 1.21 लाख रुपये से शुरू होती है। अभी हाल ही में अपडेटेड अपाचे 160 (Apache 160) को बाजार में पश किया गया है।
यह भी पढ़ेंः Activa की कामयाबी के बाद अब Honda ला रही है 2 नए स्कूटर, जानकारी आई सामने

Web Stories