आ रही है TVS की धाकड़ बाइक Apache RTR 310, जानें इसकी खूबियां और कीमत

आगामी TVS Apache RTR 310 मोटरसाइकिल की कीमत RR310 की तुलना में लगभग 15,000-20,000 रुपये कम हो सकती है। हॉरिजॉन्टल रूप से स्थित TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर से लैस हो सकता है। साथ ही इसमें आपको मल्टीपल राइडिंग मोड की सुविधा मिल सकती है।

Highlights

  • TVS Apache RTR 310 के इस महीने के अंत तक भारत में लॉन्च होने की उम्मीद है
  • Apache RTR 310 की कीमत बीएमडब्ल्यू G310R से कम हो सकती है
  • बाइक में 312 cc सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन का उपयोग किया जाएगा
58506

टीवीएस मोटर कंपनी (TVS Motor Company) इस महीने के अंत तक भारत में अपनी एक और फ्लैगशिप नेकेड स्ट्रीटफाइटर TVS Apache RTR 310 कर सकती है। टीवीएस की यह बाइक संभवतः BMW Motorrad की G310 R पर आधारित होगी। मोटरसाइकिल की कीमत लगभग 2.50 लाख (एक्स-शोरूम) हो सकती है। इसकी कीमत G310 R से कम हो सकती है। हालांकि इस बाइस में बहुत सारे फीचर्स Apache RR310 से मिलती-जुलती हो सकती है। बता दें कि BMW ने कुछ महीने पहले ही Apache RR310 पर आधारित G310 RR को पेश किया था।

TVS Apache RTR 310

TVS Apache RTR 310 के फीचर्स

आगामी TVS Apache RTR 310 मोटरसाइकिल की कीमत RR310 की तुलना में लगभग 15,000-20,000 रुपये कम हो सकती है। हॉरिजॉन्टल रूप से स्थित TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर से लैस हो सकता है। साथ ही इसमें आपको मल्टीपल राइडिंग मोड की सुविधा मिल सकती है। बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए बाइक में 312 cc सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन का उपयोग किया जाएगा। यह संभवत: लगभग 34 ps की अधिकतम शक्ति और 27 NM पीक टॉर्क जनरेट करेगा। वहीं पावरट्रेन को 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाएगा।
यह भी पढ़ेंः 250kg की लोडिंग कैपेसिटी और 75km की रेंज के साथ लॉन्च हुआ Trot Electric Scooter, कीमत है बस इतनी

BMW G310 R

BMW G310 R से मिलेगी टक्कर

TVS Apache RTR 310 बाइक में स्लिपर और असिस्ट क्लच, एडजस्टेबल क्लच और ब्रेक लीवर, अपसाइड फ्रंट फोर्क्स, प्री-लोड एडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन और डुअल-चैनल ABS जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स उपलब्ध होने की उम्मीद है। इस नेकेड स्ट्रीटफाइटर के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें अग्रेसिव आक्रामक फेस, मस्कुलर फ्यूल टैंक, शार्क बॉडी पैनल और फ्यूल टैंक एक्सटेंशन हो सकते हैं। TVS में LED DRLs, LED टेल लैंप और LED इंडिकेटर्स के साथ LED हेडलैंप दिए जाने की संभावना है। इस बाइक की टक्कर बीएमडब्ल्यू जी310 आर (BMW G310 R), होंडा सीबी300 आर (Honda CB300 R) और केटीएम 390 ड्यूक (KTM 390 Duke) से होगी।
यह भी पढ़ेंः टाटा की इस SUV से पिछड़ गईं Hyundai Creta और Brezza, जनवरी में जमकर बिकीं ये एसयूवी

Web Stories