
भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स (electric scooter) की जमकर बिक्री हो रही है। लगातार नए-नए मॉडल्स के आने से देश में EV सेगमेंट काफी बड़ा हो रहा है और लोगों के पास भी कई ऑप्शन गए हैं। इतना ही नहीं, मौजूदा कंपनियों की बिक्री भी लगातार बढ़ रही है। पिछले महीने TVS Motor के इलेक्ट्रिक स्कूटर iQube की जमकर बिक्री हुई है। इस रिपोर्ट में हम इस स्कूटर की बिक्री के साथ उन सभी फीचर्स के बारे में बात कर रहे हैं। नवंबर का महीना ऑटो सेक्टर के लिए करीब-करीब अच्छा साबित हुआ है। ऑटो एक्सपर्ट्स की भी मानें, तो EV अभी और बढ़ेगा और लोगों के आप नए विकप्ल बेहतर रिजल्ट देंगे। अगले महीने ऑटो एक्सपो 2023 कई नए EV ब्रांड्स दस्तक देने जा रहे हैं, जिनसे मार्केट में ग्रोथ देखने को मिल सकती है।
TVS iQube की बिक्री में हुआ जबरदस्त इजाफा
TVS Motor Company (टीवीएस मोटर कंपनी) ने पिछले महीने (नवंबर 2022) अपनी बिक्री के नतीजे जारी किए हैं। पिछले महीने TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर की 10,056 यूनिट्स की बिक्री की है। जबकि बीते साल (नवंबर 2021) की समान अवधि में यह आंकड़ा सिर्फ 699 यूनिट्स की बिक्री का रह था। जब से iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में आया है तब से लेकर अब तक ई- स्कूटर में कोई खराबी देखने को नहीं मिली है। इस स्कूटर में न सिर्फ बढ़िया डिजाइन देखने को मिलता है, बल्कि इसमें कई अच्छे फीचर्स भी शामिल किए गए हैं।
फुल चार्ज में 140km का सफर
iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर तीन वेरिएंट में मिलता है जिसमें iQube Standard, iQube S और iQube ST शामिल हैं। यह स्कूटर 11कलर में मिलेगा। इसका डिजाइन सिम्पल होने साथ आकर्षित करता है। इसकी टॉप स्पीड 83km/h है और फुल चार्ज में यह स्कूटर 145km तक की रेंज दे सकता है। इसमें लगी बैटरी IP67 प्रमाणित है और AIS 156 प्रमाणन प्राप्त करती हैं, जिससे ये उपयोग करने के लिए सुरक्षित हो जाती हैं।
यह भी पढ़ें: Maruti और Mahindra ने बिक्री में मचाया गदर! ग्राहकों ने जमकर खरीदी गाड़ियां

इसमें मिलते हैं काफी बढ़िया फीचर्स
iQube 3 के स्टैंडर्ड और एस मॉडल में 5 इंच का कलर टीएफटी डिस्प्ले मिलता है, जबकि एसटी वेरिएट में 7 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले मिलता है। यह डिस्प्ले ग्राहकों को अपनी पसंद के अनुसार इसे कस्टमाइज करने या बिल्ट इन थीम का उपयोग करने का विकल्प प्रदान करता है। स्कूटर के सामान्य आंकड़े दिखाने के अलावा, कोई इसे अपने स्मार्टफोन से भी जोड़ सकता है और कॉल अलर्ट, नेविगेशन और फोन की बैटरी की स्थिति को जांच सकता है। 5-वे जॉयस्टिक और Amazon Alexa का उपयोग करके स्कूटर के साथ इंटरैक्शन की सुविधा भी है।
iQube अब अलग-अलग रेंज और कीमत के साथ आने लगा है, सबसे खास बात यह है कि यह अब ग्राहकों के लिए एक भरोसेमंद इलेक्ट्रिक स्कूटर भी बन चुका है। इसकी कीमत भी इसका प्लस पॉइंट है। यह एक प्रैक्टिकल इलेक्ट्रिक स्कूटर है और इसी वजह से यह स्कूटर लगातर बिक्री के नए रिकॉर्ड बना रहा है। TVS iQube की ऑन-रोड कीमत 99 हजार रुपये से शुरू होती है। अगर आपको यह स्कूटर पसंद आता है तो आप अपने TVS शो-रूम से संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Seltos और Sonet की नवंबर में हुई जमकर बिक्री, Kia ने बेच दी रिकॉर्ड इतनी गाड़ियां